11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK vs SRH, IPL 2023: सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, डेवोन कॉनवे ने जड़े नाबाद 77 रन

IPL 2023 CSK vs SRH, डेवोन कॉनवे के नाबाद 77 रनों की पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर लीग चरण में अपनी चौथी जीत दर्ज की. इससे पहले रवींद्र जडेजा की अगुवाई में सीएसके के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 134 रनों पर रोक दिया. इसके बाद सीएसके ने 8 गेंद शेष रहते यह मुकाबला जीत लिया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक शानदार कैच एक स्टंप्ड करने के बाद पारी की आखिरी गेंद पर एक बेहतरीन रन आउट भी किया. धोनी को बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आने की जरूरत भी नहीं पड़ी और चेन्नई अपने होम ग्राउंड पर यह मुकाबला जीत गया. जडेजा ने तीन विकेट चटकाये.

लाइव अपडेट

सीएसके ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया 

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले गेंदबाजी करते हुए सीएसके के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को 134 रनों पर रोक दिया. रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाये. जवाब में 8 गेंद शेष रहते सीएसके ने जीत हासिल कर ली. सलामी बल्लेबाजी डेवोन कॉनवे ने नाबाद 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली. एमएस धोनी एक बार फिर विकेट के पीछे से अपना कमाल दिखा गये. उन्होंने एक शानदार कैच, एक स्टंप्ड के अलावा आखिरी गेंद पर एक रन आउट भी किया. आज धोनी की कप्तानी में सीएसके आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही थी.

सीएसके को तीसरा झटका, अंबाती रायडू आउट

अंबाती रायडू 9 रन बनाकर आउट हो गये हैं. सीएसके को तीसरा झटका लगा है. इसके बावजूद मैच अब भी सीएसके के पाले में ही है. सीएसके को यह मुकाबला जीतने के लिए 16 गेंद पर 12 रनों की जरूरत है. नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर मोईन अली आये हैं.

रहाणे आउट, सीएसके को दूसरा झटका

अजिंक्य रहाणे 10 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गये हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरा झटका लगा है. मयंक मार्कंडेय की गेंद पर एडन मार्कराम ने रहाणे का कैच पकड़ा. रहाणे की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर अंबाती रायुडू आये हैं.

सीएसके को पहला झटका, गायकवाड़ आउट

रुतुराज गायकवाड़ 30 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हो गये हैं. सीएसके को पहला झटका 11वें ओवर में लगा है. उमरान मलिक ने डायरेक्ट थ्रो में गायकवाड़ को रन आउट कर दिया. गायकवाड़ की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर अजिंक्य रहाणे आये हैं.

डेवोन कॉनवे का अर्धशतक, सीएसके मजबूत स्थिति में  

डेवोन कॉनवे का अर्धशतक पूरा हो गया है. कॉनवे ने 33 गेंद पर 50 रन पूरे किये. अपनी अर्धशतकीय पारी में कॉनवे ने 8 चौके और एक छक्का लगाया. सीएसके इस मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.

पावर प्ले में सीएसके ने बनाये 60 रन

सीएसके ने छह ओवर के पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 60 रन बना लिये हैं. डेवोन कॉनवे 40 और रुतुराज गायकवाड़ 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. सीएसके यह मुकाबला आसानी से जीतता नजर आ रहा है.

कॉनवे और गायकवाड़ के बीच 50 रनों की साझेदारी 

डेवोन कॉनवे ने मैक्रो जानसेन के ओवर में चौकौं और छक्के की बारिश कर दी. जानसेन की इस ओवर से 23 रन आये. गायकवाड़ और कॉनवे की बीच 50 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है. जिसमें 40 रन कॉनवे ने ही बनाये हैं. जानसेन के ओवर की पहली गेंद पर गायकवाड़ ने एक रन लिया. उसके बाद कॉनवे ने चार चौके और एक छक्का लगाया.

सीएसके की बल्लेबाजी शुरू, गायकवाड़ और कॉनवे क्रीज पर 

सीएसके की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे क्रीज पर मौजूद हैं. सीएसके को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 135 रनों की जरूरत है.

वीडियो में देखें एमएस धोनी का कमाल 

सीएसके ने हैदराबाद को 134 रन पर रोका

सीएसके के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 134 रनों पर रोक दिया. सीएसके को जीत के लिए 135 रन बनाने होंगे. धोनी ने आखिरी गेंद पर रन लेने का प्रयास कर रहे वाशिंगटन सुंदर को रन आउट कर दिया. सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट रवींद्र जडेजा ने झटके.

हैदराबाद को छठा झटका, हेनरिक क्लासेन आउट

हेनरिक क्लासेन आउट हो गये हैं. सनराइजर्स हैदराबाद को छठा झटका लगा है. 17 रन बनाकर खेल रहे क्लासेन का कैच रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार ढंग से पकड़ा. क्लासेन के रूप में मथीषा पथिराना को पहली सफलता मिली है.

हैदराबाद का स्कोर 100 के पार

सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. हैदराबाद ने 15 ओवर की समाप्ति पर पांच विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिये हैं. एनरिक क्लासेन और मैक्रो जेनसेन क्रीज पर मौजूद हैं.

मयंक अग्रवाल आउट, हैदराबाद को पांचवां झटका

एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर मयंक अग्रवाल को स्टंप्ड कर दिया है. धोनी ने बड़े ही फुर्ती के साथ अग्रवाल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जडेजा को तीसरी सफलता मिली है. हैदराबाद को पांचवां झटका लगा है.

धोनी ने मार्कराम को किया आउट

महेश तीक्षणा की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे एडन मार्कराम का बेहतरीन कैच पकड़ा. मार्कराम 12 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गये हैं. मार्कराम की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर मयंक अग्रवाल आये हैं. हैदराबाद को चौथा झटका लगा है.

राहुल त्रिपाठी आउट, हैदराबाद को तीसरा झटका

राहुल त्रिपाठी आउट हो गये हैं. उन्होंने 21 गेंद पर 21 रन बनाये. रवींद्र जडेजा को दूसरी सफलता मिली है. जडेजा की गेंद पर आकाश सिंह ने त्रिपाठी का कैच पकड़ा. हैदराबाद को तीसरा झटका लगा है. त्रिपाठी की जगह क्रीज पर बल्लेबाजी करने हेनरिक क्लासेन आये हैं.

रवींद्र जडेजा ने अभिषेक को किया आउट

सनराइजर्स को दूसरा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा ने अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया है. अभिषेक 34 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जड़ा. जडेजा की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने उनका कैच लपका. अभिषेक की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कप्तान एडन मार्कराम आये हैं.

पावर प्ले में हैदराबाद ने बनाये 45 रन

सनराइजर्स हैदराबाद ने छह ओवर के पावर प्ले में 45 रन बनाये. इस बीच हैदराबाद को एक झटका भी लगा है. हैरी ब्रुक 18 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये हैं. क्रीज पर राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा मौजूद हैं.

हैदराबाद को पहला झटका, हैरी ब्रुक आउट

हैरी ब्रुक आउट हो गये हैं. आकाश सिंह की गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ ने ब्रुक का शानदार कैच लपका. ब्रुक 13 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके जड़े. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर राहुल त्रिपाठी आये हैं.

हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू

हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा और हैरी ब्रुक क्रीज पर मौजूद हैं. सीएसके की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत आकाश सिंह कर रहे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक.

सब्स्टीट्यूट : टी नटराजन, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर.

सीएसके की प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), महेश तीक्षाणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना.

सब्स्टीट्यूट : अंबाती रायडू, शेख राशिद, एस सेनापति, ड्वेन प्रिटोरियस, आर हैंगरगेकर.

सीएसके ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

सीएसके ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. अपने होम ग्राउंड पर महेंद्र सिंह धोनी विपक्षी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को एक छोटे स्कोर पर रोकने का प्रयास करेंगे. यह देखना मजेदार होगा कि विकेट के पीछे से धोनी क्या कमाल दिखाते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित XI

डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली/बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XI

हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद/अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर, विवरांत शर्मा, उमरान मलिक, मयंक डागर, अकील होसेन, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, फजलहक फारूकी, नितीश रेड्डी.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आरएस हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, अजय जादव मंडल, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.

आज चेन्नई का मुकाबला हैदराबाद से

चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार 21 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी तो फैंस की नजर एक बार फिर धोनी मैजिक पर होगी. एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके अब तक तीन मुकाबले जीतकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सीजन भी बेहतर नहीं है और टीम नौवें नंबर पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें