23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Business News: रियल एस्टेट कंपनी स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स ने 2022-23 में 3500 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं

Business Breaking News Live: मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड का आईपीओ आज यानि 25 अप्रैल को खुलेगा और 27 अप्रैल को बंद होगा. इश्यू का प्राइस बैंड 1,026-1,080 रुपये तय किया गया है. आईपीओ से कुल 40,058,844 इक्विटी शेयरों की बिक्री (OFS) की पेशकश होगी, जिसकी राशि 4,326.36 करोड़ रुपये होगी. वहीं, आरबीआई ने विभिन्न मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए चार सहकारी बैंकों पर 44 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इनमें चेन्नई स्थित तमिलनाडु स्टेट एपेक्स को-ऑपरेटिव बैंक पर 16 लाख रुपये जुर्माना लगा है.

लाइव अपडेट

रियल एस्टेट कंपनी स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स ने 2022-23 में 3500 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं

रियल एस्टेट कंपनी स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स ने मंगलवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष में उसे 3500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग मिली है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि 2022-23 में उसने 1,438 आवासीय इकाइयों और 28.7 लाख वर्गफुट क्षेत्र की बिक्री की है. यह कंपनी रियल एस्टेट क्षेत्र के एम3एम समूह का हिस्सा है. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की बिक्री बुकिंग का आंकड़ा नहीं दिया.

बायोकॉन में अतिरिक्त 15 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी सीरम इंस्टिट्यूट

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज एक समझौते के तहत बायोकॉन बायोलॉजिक्स में अतिरिक्त 15 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. दोनों साझेदारों ने 2021 में हुए इस समझौते के पुनर्गठन का फैसला किया है. नई पूंजी लगाने के साथ ही बायोकॉन में सीरम का कुल निवेश 30 करोड़ डॉलर पर पहुंच जाएगा. बायोकॉन बायोलॉजिक्स लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि उसने और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज ने सितंबर, 2021 में घोषित रणनीतिक साझेदारी के तहत तय मूल इक्विटी संरचना से हटने के लिए एक समझौता किया है. साझेदारी के नए नियमों के तहत सीरम लाइफ साइंसेज, बायोकॉन फार्मा लिमिटेड को प्रदान किए गए 15 करोड़ डॉलर के ऋण के इक्विटी में बदलाव जरिये 15 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त इक्विटी निवेश करेगी. बताया गया कि यह निवेश उस 15 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त होगा जो सीरम ने नवंबर, 2022 में बायोकॉन में किया था.

भारत की पनामा में भारतीय कंपनियों के लिए लॉजिस्टिक केंद्र खोलने की योजना: विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत, पनामा में भारतीय कंपनियों के लिए लॉजिस्टिक केंद्र खोलने पर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत का लातिनी अमेरिका के साथ व्यापार बढ़ रहा है और यह अब 50 अरब डॉलर के पास पहुंचने वाला है.

वित्त मंत्रालय ने अपनी मासिक आर्थिक समीक्षा में कहा, संभावित खतरों के प्रति रहना होगा सतर्क

वित्त मंत्रालय ने अपनी मासिक आर्थिक समीक्षा में मंगलवार को कहा कि भारत को कृषि उत्पादन में कमी, दामों में वृद्धि और भूराजनीतिक परिवर्तन जैसे संभावित जोखिमों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है.

तमिलनाडु में 700 करोड़ रुपये के निवेश से दो वेयरहाउस परियोजना विकसित करेगी वेलस्पन वन

एकीकृत कोष और विकास प्रबंधन मंच वेलस्पन वन लॉजिस्टिक्स पार्क्स (डब्ल्यूओएलपी) जीआरटी समूह के साथ संयुक्त उपक्रम में तमिलनाडु में 700 करोड़ रुपये के निवेश से दो वेयरहाउस परियोजनाएं विकसित करेगा. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में रहा

घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निकासी ने भी रुपये को प्रभावित किया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.95 पर खुला. शुरुआती सौदों में इसने 81.86 के ऊपरी स्तर को छुआ. रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.92 पर बंद हुआ था.

रतन टाटा को मिला ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा सिविल अवॉर्ड

रतन टाटा को ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है. उन्हें ये सम्मान ट्रेड और फिलेनथ्रोपी जैसे क्षेत्रों में उनके अहम योगदान के लिए दिया गया है. टाटा दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों के समर्थक रहे हैं.

आज कंपनियों ने तेल के दामों में नहीं किया कोई बदलाव

तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें