16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News Live: आलिया भट्ट ने शेयर की बेटी राहा की क्यूट फोटो, रणबीर कपूर संग खेलती दिखी नन्ही परी

Entertainment News Live: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान थियेटर में ईद के दिन रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. मूवी में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल और पलक तिवारी, शहनाज गिल है. फैंस से मिल रहे प्यार के लिए सलमान ने उन्हें शुक्रिया कहा है और अपनी एक तसवीर शेयर की है. वहीं, हाल ही में पामेला चोपड़ा का निधन हो गया था. उनके निधन के तीन दिन बाद उनके बेटों आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया. इसमें आमिर खान, करण जौहर, अभिषेक बच्चन सहित कई बॉलीवुड हस्तियां नजर आई.

लाइव अपडेट

खतरों के खिलाड़ी 13: अर्चना गौतम ने रोहित शेट्टी के शो में आने की पुष्टि की

खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग जल्द ही शुरू हो रही है. फिलहाल, शो के लिए शिव ठाकरे, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह की पुष्टि की गई है. अर्चना गौतम सूची में शामिल हो गई है. उन्होंने कहा है कि वह शो का हिस्सा है और वह मई के अंत में अर्जेंटीना की यात्रा करेगी. उन्होंने कहा कि प्रशंसकों से जिस तरह का प्यार मिल रहा है, उससे वह अभिभूत हैं. अर्चना गौतम का नाम काफी समय से चर्चा में था. एक्ट्रेस ने कहा कि बिग बॉस 16 ने उन्हें साहसी और दृढ़ रहना सिखाया. उन्हें उम्मीद है कि खतरों के खिलाड़ी 13 में भी उनका यही रवैया रहेगाच अर्चना गौतम ने कहा कि वह सभी स्टंट करेंगी.

आलिया भट्ट ने शेयर की राहा की तसवीर

आलिया भट्ट ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी राहा के साथ रणबीर कपूर की एक तस्वीर पोस्ट की, लेकिन कुछ ही देर बाद उसे हटा दिया. अभिनेत्री ने उसी दिन कुछ घंटों बाद उसी तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया. पोस्ट में, आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर राहा के स्ट्रॉलर के पास बैठे रणबीर की एक स्पष्ट तस्वीर साझा की थी. तस्वीर में रणबीर स्ट्रॉलर के अंदर अपना दाहिना हाथ फैलाकर राहा को देख रहे थे, क्योंकि राहा कैमरे में नजर नहीं आ रही थी. रणबीर को टी और शॉर्ट्स में स्ट्रोलर के पास कुर्सी पर बैठे देखा गया. अब हटाई गई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, क्योंकि हटाए जाने के बाद अभिनेता के कई फैन पेजों ने उम्मीदवारी पोस्ट की थी.

बादशाह ने मांगी माफी

आर्यन खान ने शुरू किया नया बिजनेस

विद्युत जामवाल की फिल्म 'IB71' का ट्रेलर रिलीज

सर्कस के दिग्गज जेमिनी शंकरन का निधन

‘जेमिनी सर्कस’ के संस्थापक और भारतीय सर्कस के दिग्गज जेमिनी शंकरन का निधन हो गया है. वह 99 वर्ष के थे. शंकरन के पारिवारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि वह बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों के कारण पिछले कुछ दिन से यहां निकट स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थे और उनका रविवार रात को निधन हो गया.

अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट हो रहा वायरल

अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ट्वीट में बिग बी लिखते है, अरे मारे गये गुलफाम, बिरज में मारे गये गुलफाम. ए ! Twitter मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ .. झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर ✔️ अब कहत हो जेकर 1 m follower उनकर नील कमल free म हमार तो 48.4 m हैं , अब ?? खेल खतम, पैसा हजम ?

रेड आउटफिट में ऐश्वर्या राय दिखीं बला की खूबसूरत

ऐश्वर्या राय इन दिनों पोन्नियिन सेलवन 2 के प्रमोशन में लगी हुई है. हाल ही में एक प्री-रिलीज़ इवेंट के लिए हैदराबाद में थीं. इस दौरान एक्ट्रेस शिमरी रेड और गोल्डन एथनिक में नजर आई. इस ड्रेस में वो बला की खूबसूरत दिखी. इस इवेंट में एक्ट्रेस ने मणिरत्नम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, मैं दोहराऊंगी, हमेशा के लिए दोहराऊंगी. शुरुआत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. इरुवर के लिए, रावण के लिए, गुरु के लिए और आज पोन्नियिन सेलवन के लिए.

25 अगस्त को रिलीज होगी ड्रीम गर्ल 2

कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था. जिसके बाद इसका सीक्वल ड्रीम गर्ल 2 आ रहा है. पहले ये मूवी 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 25 अगस्त को रिलीज होगी. इस बारे में बताते हुए आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, मेरे प्रिय आशिकों, चार साल बाद आपके दिल का टेलीफोन फिर से रिंग रिंग होगा...अब इसके लिए तैयारी भी तो शानदार, धमाकेदार होनी चाहिए ना ? तो थोड़ा और करो इंतजार और कीप सेंडिंग लॉट्स ऑफ प्यार. अब 7 का साथ नहीं पूजा की किस ऑन अगस्त पच्चीस. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, पच्चीस बड़ी है मस्त-मस्त क्योंकि पूजा ड्रीम गर्ल आ रही है 25 अगस्त को.

एयरपोर्ट पर दिखे सलमान खान

राखी सावंत का फनी अंदाज

मोहनीश बहल की बेटी ने सलमान खान संग शेयर की फोटो

ऑल ब्लैक लुक में नजर आई प्रियंका चोपड़ा

अल्लू अर्जुन सिर्फ इंस्टा पर इसे करते है फॉलो

अल्लू अर्जुन अपने इंस्टाग्राम पर खूब सारे पोस्ट करते रहते है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 21 मिलियन लोग फॉलो करते है. अबतक पुष्पा एक्टर ने 573 पोस्ट किए है. भले ही एक्टर को लाखों लोग फॉलो करते है, लेकिन वो सिर्फ एक ही शख्स यानी अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी को फॉलो करते है. जी हां, अल्लू सिर्फ अपनी वाइफ को इंस्टा पर फॉलो करते है.

Allu Arjun: ना राम चरण, ना जूनियर NTR, 'पुष्पा' के अल्लू अर्जुन INSTAGRAM पर सिर्फ 1 शख्स को करते हैं फॉलो

टाइगर श्रॉफ के बहन के साथ दिखी दिशा पटानी

क्रिटिक के ट्वीट पर उर्वशी रौतेला हुई आग-बबूला

खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले उमैर संधू के खिलाफ उर्वशी रौतेला ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, मेरी कानूनी टीम द्वारा मानहानि कानूनी नोटिस भेजा गया है. आप जैसे अभद्र पत्रकार द्वारा आपके नकली/हास्यास्पद ट्वीट्स से निश्चित रूप से असंतुष्ट हूं. आप मेरे आधिकारिक प्रवक्ता नहीं हैं. और हां आप बहुत अपरिपक्व पत्रकार हैं जिन्होंने मुझे और मेरे परिवार को बेहद असहज कर दिया.

Urvashi Rautela को इस एक्टर ने किया था हैरेस? क्रिटिक के ट्वीट पर एक्ट्रेस हुई आग-बबूला, भेजा मानहानि का नोटिस

सलमान खान ने शेयर की अपनी फोटो

सलमान खान ने फिल्म किसी का भाई किसी की जान को मिल रहे समर्थन के लिए अपने चाहने वालों को शुक्रिया कहा है. अपनी तसवीर भाईजान ने शेयर की है, जिसमें वो काफी स्मार्ट लग रहे है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. धन्यवाद, वास्तव में इसकी सराहना करते है. इसपर यूजर् कमेंट कर रहे है. साथ ही उन्हें ईद की बधाई दे रहे है.

पामेला चोपड़ा की प्रार्थना सभा में शामिल हुए ये सेलेब्स

स्वर्गीय पामेला चोपड़ा के लिए रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया. इसमें आमिर खान, करण जौहर, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, विक्की कौशल, डिंपल कपाड़िया, राकेश रोशन, जोया अख्तर शामिल हुई. बता दें कि पामेला चोपड़ा निर्देशक यश चोपड़ा की पत्नी थीं. 20 अप्रैल को 74 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें