लाइव अपडेट
गुजरात ने मुंबई को 55 रनों से हराया
गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने मुंबई को 208 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में ही लड़खड़ा गयी. कप्तान रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गये. मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाये. इस जीत के लिए गुजरात की टीम 10 अंक लेकर सीएसके के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है. मुंबई की यह लगातार दूसरी हार है. गुजरात की ओर से अफगानिस्तान के खिलाड़ी नूर अहमद ने तीन विकेट चटकाये. राशिद खान और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिये.
नेहाल बढेरा आउट, मुंबई को आठवां झटका
मैच अब मुंबई के हाथ से निकल चुकी है. नेहाल बढेरा आउट हो गये हैं. बढेरा ने 21 गेंद पर 40 रन बनाये. मोहित शर्मा की गेंद पर मोहम्मद शामी ने उनका कैच पकड़ा.
पीयूष चावला आउट, अर्जुन तेंदुलकर क्रीज पर
पीयूष चावला आउट हो गये हैं. चावला 18 रन बनाकर रन आउट हो गये. उनकी जगह बल्लेबाजी करने अर्जुन तेंदुलकर क्रीज पर आये हैं.
मुंबई को छठा झटका, सूर्यकुमार आउट
मुंबई इंडियंस के छठा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव 23 रन बनाकर आउट हो गये हैं. सूर्यकुमार ने 12 गेंद पर 23 रन बनाये. नूर अहमद ने सूर्यकुमार को अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर आउट किया.
टिम डेविड आउट, मुंबई को पांचवां झटका
आज गुजरात का दिन है. मुंबई को पांचवां झटका लगा है. टिम डेविड आते ही बिना खाता खोले आउट हो गये. नूर अहमद को दूसरी सफलता मिली है. डेविड की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर नेहाल बढेरा आये हैं.
कैमरून ग्रीन आउट, मुंबई को चौथा झटका
नूर अहमद ने कैमरून ग्रीन को बोल्ड कर दिया है. ग्रीन एक सेट बल्लेबाज थे और 26 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए. ग्रीन की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर टिम डेविड आये हैं.
सूर्यकुमार को लेकर कमेंटेटर कर रहे मजाक
सूर्यकुमार यादव के क्रीज पर आते ही कमेंटेटर मजाक करने लगे. वे आपस में बात कर रहे थे कि आज सूर्यकुमार को बड़ी पारी खेलनी होगी. इतने में दूसरे ने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि वह आज 100 बनायेंगे या शून्य. हालांकि सूर्यकुमार ने खाता खोल लिया है और दो रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई को तीसरा झटका, तिलक वर्मा आउट
राशिद खान ने अपनी आखिरी गेंद पर तिलक वर्मा को भी आउट कर दिया है. राशिद को एक ओवर में दो बड़ी सफलता मिली है. तिलक वर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे थे. तिलक महज दो रन बनाकर आउट हुए हैं. सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आये हैं.
ईशान किशन आउट, मुंबई को दूसरा झटका
ईशान किशन 13 रन बनाकर आउट हो गये हैं. राशिद खान ने किशन को आउट कर दिया है. किशन 21 गेंद खेलकर आउट हुए हैं. किशन की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर तिलक वर्मा आये हैं. मुंबई को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है.
पावर प्ले में मुंबई ने बनाये 29 रन
दूसरे ही ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद मुंबई की टीम दबाव में आ गयी है. 6 ओवर के पावर प्ले में मुंबई ने केवल 29 रन बनाये. क्रीज पर ईशान किशन और कैमरून ग्रीन हैं. मोहम्मद शमी ने काफी किफायती गेंदबाजी की और तीन ओवर में केवल 12 रन दिये.
दूसरे ही ओवर में रोहित शर्मा आउट, मुंबई को बड़ा झटका
मुंबई इंडियंस को दूसरे ही ओवर में बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. हार्दिक पांड्या ने अपनी ही गेंद पर रोहित का कैच पकड़ लिया. रोहित की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कैमरून ग्रीन क्रीज पर आये हैं.
गुजरात ने मुंबई को दिया 208 रनों का लक्ष्य
गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 207 रन बनाये. गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाये. टीम के लिए डेविड मिलर ने 46 और अभिनव मनोहर ने 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. राहुल तेवतिया ने भी 5 गेंद पर 20 रन बनाये. मुंबई इंडियंस के लिए पीयूष चावला ने 34 रन देकर दो विकेट लिये.
अभिनव मनोहर आउट, गुजरात को पांचवां झटका
अभिनव मनोहर 42 रन बनाकर आउट हो गये हैं. मनोहर ने 21 गेंद पर 42 रन बनाये. रीले मेरेडिथ की गेंद पर अभिनव को कैच बाउंड्री पर लपका गया. मनोहर की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर राहुल तेवतिया आये हैं.
अभिनव मनोहर और डेविड मिलर कर रहे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
अभिनव मनोहर और डेविड मिलर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ने कैमरून ग्रीन के 18वें ओवर में 22 रन जड़ दिये हैं. मनोहर अर्धशतक के करीब पहुंच गये हैं. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 60 से अधिक रनों की साझेदारी बना ली है.
गुजरात को चौथा झटका, विजय शंकर आउट
विजय शंकर 19 रन बनाकर आउट हो गये हैं. पीयूष चावला की गेंद पर टिम डेविड ने उनका बेहतरीन कैच लपका. शंकर की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर अभिनव मनोहर आये हैं. पावर प्ले के बाद गुजरात को तीन झटके लगे हैं.
शुभमन गिल आउट, गुजरात को दूसरा झटका
सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर एक शानदार कैच लपका है. शुभमन गिल 34 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हो गये हैं. गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका लगा है. गिल की जगह बल्लेबाजी करने डेविड मिलर क्रीज पर आये हैं. गिल का विकेट कुमार कार्तिकेय ने चटकाया.
शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक
शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. गिल ने 30 गेंद पर 50 रन बना लिये हैं. गिल ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. शुभमन ने इस आईपीएल सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा है. 10वां ओवर कुमार कार्तिकेय ने फेंका. इस ओवर में 16 रन बने.
गुजरात को दूसरा झटका, पांड्या आउट
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या आउट हो गये हैं. पांड्या 13 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने पांड्या का शानदार कैच पकड़ा. पांड्या की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर विजय शंकर आये हैं.
पावर प्ले में गुजरात ने बनाये 50 रन
गुजरात टाइटंस ने पावर प्ले में 50 रन बनाये. इस दौरान गुजरात को तीसरे ही ओवर में पहला झटका ऋद्धिमान साहा के रूप में लगा. कप्तान हार्दिक पांड्या 13 और शुभमन गिल 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अर्जुन तेंदुलकर ने साहा को किया आउट
अर्जुन तेंदुलकर ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर ऋद्धिमान साहा को आउट कर दिया है. साहा का कैच विकेटकीपर ईशान किशन ने लिया. साहा सात गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कप्तान हार्दिक पांड्या आये हैं.
गुजरात की बल्लेबाजी शुरू, साहा और गिल क्रीज पर
गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों से आज एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद की जा रही है. मुंबई की ओर से गेंदबाजी की शुरुआज अर्जुन तेंदुलकर कर रहे हैं.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा.
मुंबई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. गुजरात टाइटंस को अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला है. गुजरात एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना चाहेगी.
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है. लेकिन इस सीजन में यहां काफी रन बन रहे हैं. मैदान में ओस बड़ी भूमिका निभाती है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.
पीयूष चावला का है होम ग्राउंड
मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण इस सीजन में सबसे अच्छा नहीं रहा है. लेकिन पीयूष चावला अपनी गेंदबाजी की धार और पैनी कर रहे हैं. अनुभवी स्पिनर ने अब तक छह मैचों में नौ विकेट चटकाये हैं. आज के मैच की खास बात यह है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम चावला का होम ग्राउंड है. कई वर्षों से घरेलू क्रिकेट में यह उनका घरेलू मैदान रहा है.
गुजरात की संभावित XI
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा.
मुंबई इंडियंस की संभावित XI
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ.
गुजरात टाइटंस की पूरी टीम
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, शिवम मावी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, श्रीकर भरत, साई सुदर्शन, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, दसुन शनाका, ओडियन स्मिथ, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, यश दयाल.
मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, कुमार कार्तिकेय, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, रिले मेरेडिथ, संदीप वारियर, डुआन जानसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवल्ड ब्रेविस, आकाश मधवाल, अरशद खान, राघव गोयल
आज गुजरात और मुंबई का मुकाबला
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होने वाला है. मुंबई डिफेंडिंग चैंपियन को हराकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार की जरूरत है. मुंबई इंडियंस को टॉप पांच में पहुंचने के लिए आज का मुकाबला जीतना ही होगा.