22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी में आठ साल बच्चे समेत पांच की मौत

Breaking News Live updates: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों से शनिवार को मुलाकात की. मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की अपील पर आज गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा मिली है, जिसे उन्होंने चुनौती दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं. आज श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला मामले में फैसला आना है. देश-दुनिया की खबरों के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.

लाइव अपडेट

अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी में आठ साल बच्चे समेत पांच की मौत

अमेरिकी राज्य टेक्सास के क्लीवलैंड में एक व्यक्ति ने राइफल लेकर अपने पड़ोसियों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिससे आठ साल के एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि यह घटना रात में उस वक्त हुई जब मकान के पिछले हिस्से में गोलियां चला रहे व्यक्ति को उसके पड़ोसियों ने गोलीबारी बंद करने को कहा, क्योंकि वे उस वक्त सोने का प्रयास कर रहे थे. सैन जैसिंटो काउंटी के शेरिफ ग्रेग केपर्स ने कहा कि ह्यूस्टन से करीब 72 किलोमीटर उत्तर में क्लीवलैंड शहर में गोलीबारी की घटना के बाद अधिकारी 39 वर्षीय संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संदिग्ध ने गोलीबारी में एआर राइफल का इस्तेमाल किया.

हिमाचल प्रदेश में कनिष्ठ कार्यालय सहायक के पेपर लीक मामले में दो और गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) जेओए (आईटी) के प्रश्नपत्र लीक मामले में राज्य सतर्कता ब्यूरो के विशेष जांच दल ने दो और लोगों (एक भाई और एक बहन) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों के मुताबिक ये आरोपी इस मामले की प्रमुख आरोपी उमा आजाद के पड़ोस में रह रहे थे. जब पेपर लीक का यह मामला सामने आया था, तब उमा आजाद तत्कालीन हिमाचल प्रदेश कर्मचारी सेवा आयोग (एचपीएसएससी) में वरिष्ठ सहायक के रूप में कार्यरत थीं.

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा, NCERT के सिलेबस से हटाया नहीं गया डार्विन का सिद्धांत

शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार ने कहा कि डार्विन के सिद्धांत को एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम से हटाने का दावा भ्रामक है. जब छात्रों पर बोझ कम करने के लिए कोरोना के कारण पाठ्यक्रमों का सरलीकरण किया जा रहा था, तो कक्षा 10 तक डार्विन का सिद्धांत नहीं था. यदि कोई हो छात्र कक्षा 10वीं तक चाहता है, वह वही पढ़ सकता है. डार्विन का सिद्धांत अभी भी कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम में मौजूद है. इस तरह के भ्रामक दावे नहीं किए जाने चाहिए.

अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास हेरोइन का पैकेट बरामद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शनिवार को पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक खेत से हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया. एक अधिकारी ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के हरदो रतन गांव के बाहरी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान जवानों ने गांव में खेत से पैकेट बरामद किया, जिसमें करीब 1.5 किलोग्राम मादक पदार्थ है. उन्होंने बताया कि पैकेट गेहूं की कटाई के बाद पराली की कटाई के दौरान मिला.

मुंबई की भिवंडी में इमारत ढही, नौ लोगों की बचाई गई जान, एक की मौत

ठाणे नगर निगम ने बताया कि मुंबई की भिवंडी में एक इमारत गिरी है और अब तक 9 लोगों को बचाया गया है. बचाव कार्य जारी है. उधर, केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने कहा कि भिवंडी में इमारत के मलबे में 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है. इसमें 9 को बचा लिया गया है, जिनमें से 8 का इलाज चल रहा है और एक की मौत हो गई है. आगे का बचाव अभियान जारी है.

राहुल गांधी मानहानि मामले में दो मई को होगी अगली सुनवाई

गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी से 2 मई तक जवाब दाखिल करने के लिए सूरत सत्र न्यायालय के 'मोदी उपनाम' मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराने के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है. अगली सुनवाई मंगलवार 2 मई को होगी. इस दिन दोनों पक्ष अपनी अंतिम दलील पेश करेंगे.

जेपी नड्डा ने कर्नाटक के धारवाड़ में किया रोड शो

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक के धारवाड़ जिले के कलाघाटगी में रोड शो किया.

बेंगलुरु में तीन जगहों पर ईडी की छापेमारी, दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त

ईडी ने फेमा के प्रावधानों के तहत रवींद्रन बायजू और उनकी कंपनी 'थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड' (बायजू ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म) के मामले में बेंगलुरु में 3 परिसरों पर तलाशी ली है. तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए गए.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7171 नये मामले सामने आये

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7171 नये मामले सामने आये है. एक्टिव केस की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 51314 रह गयी है.

इजराइल ने सीरिया के होम्स प्रांत में हवाई हमले किए

सीरिया के होम्स प्रांत में संदिग्ध रूप से इजराइल ने शनिवार तड़के हवाई हमले किए. सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने बताया कि देश के वायु रक्षा बलों ने होम्स में इजराइल की कुछ मिसाइलों को मार गिराया. अभी इन हमलों में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

मद्रास हाईकोर्ट ने चिथिरई उत्सव के दौरान शराब दुकानों को बंद करने की याचिका पर दिया आदेश

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै खंडपीठ ने मदुरै जिला प्रशासन को मदुरै जिले में चिथिरई उत्सव के अवसर पर 30 अप्रैल से 5 मई तक तस्माक (शराब की दुकान) और मनोरंजन क्लबों को बंद करने की मांग करने वाली एक भाजपा नेता द्वारा दायर याचिका पर विचार करने का आदेश दिया है.

पहलवानों के समर्थन में उतरीं प्रियंका गांधी, खिलाड़ियों से मिलने पहुंची जंतर-मंतर

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे आलंपिक मेडल विजेता पहलवानों को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का समर्थन में मिल गया है. प्रियंका गांधी शनिवार की सुबह प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचीं. उन्होंने महिला खिलाड़ियों के साथ लंबी बातचीत भी की.

PM नरेंद्र मोदी आज से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की आज से कर्नाटक चुनाव में एंट्री होगी. बतौर बीजेपी के स्टार प्रचार वह कर्नाटक में दो दिनों तक रैली को संबोधित करेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर्नाटक में करेंगे जनसभा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज कर्नाटक में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

श्रद्धा हत्याकांड में आज आयेगा फैसला

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ कोर्ट आज सुनाएगा फैसला.

राहुल गांधी की याचिका पर आज गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई होगी

मानहानि मामले में राहुल गांधी की अपील पर गुजरात हाई कोर्ट आज सुनवाई करेगा. मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सूरत के सेशंस कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. इस फैसले को उन्होंन हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें