लाइव अपडेट
राजस्थान के कई जिलों में आगामी दो दिन वज्रपात की चेतावनी
राजस्थान के कई जिलों में आगामी दो दिन में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी (यलो अलर्ट) जारी की गयी है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को राजधानी जयपुर सहित अजमेर अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, प्रतापगढ़, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू और अन्य जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी (यलो अलर्ट) जारी किया है.
विदर्भ में 28 अप्रैल को बहुत भारी बारिश होने की संभवना
पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ में 27-29 अप्रैल और छत्तीसगढ़ में 30 अप्रैल को ओले गिरने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. वहीं विदर्भ में 28 अप्रैल को बहुत भारी बारिश होने वाली है.
छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश
मध्य भारत के मौसम की बात करें तो अगले पांच दिनों तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
यूपी में बारिश का अलर्ट
यूपी के पश्चिमी क्षेत्र में बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी भीषण गर्मी से निजात मिलती नजर आ रही है. 30 अप्रैल से 3 मई के बीच रोजाना हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश होने वाली है.
दिल्ली में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. तीन मई तक रोजाना हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान यहां मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
अगले पांच दिनों तक होगी बारिश
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है. अगले पांच दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव नहीं पड़ने वाली है.
अगले कुछ घंटे में झारखंड में होगी बारिश
अगले कुछ घंटे में झारखंड में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इसकी चेतावनी रांची स्थित मौसम विभाग ने दी है.
30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग ने झारखंड में 30 अप्रैल तक के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी कर दिया है. इसमें बताया गया है कि 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक झारखंड (Jharkhand News Today) के कई जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ तेज हवाएं चलेंगी. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच हो सकती है.
झारखंड में बारिश का अलर्ट
झारखंड की राजधानी रांची समेत 13 जिलों में मौसम विभाग ने वर्षा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र रांची की ओर से जारी तात्कालिक चेतावनी में कहा गया है कि पाकुड़, साहिबगंज, चतरा, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गोड्डा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, रांची, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ हिस्सों में आगामी एक से तीन घंटे के भीतर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.
बिहार में दिखेगा कालवैशाखी का असर
बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और 'कालवैशाखी' की सक्रियता से आंधी, बारिश और ओला वृष्टि की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, कल राजधानी पटना समेत राज्य के 26 जिलों में दिन के अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिली. IMD पटना के अनुसार 27 और 28 अप्रैल को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. जबकि, कुछ जिलों में पारा एक बार फिर से 40 के आसपास पहुंच सकता है. जानकारी के लिए बता दें पटना समेत 19 जिलों में बारिश की संभावाना है.
यूपी में 2 मई तक तेज हवाओं के साथ बारिश
उत्तर प्रदेश में मौसम में उलटफेर के बाद 28 अप्रैल को लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. इसके बाद 29 अप्रैल से लेकर 2 मई तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है. वहीं, आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में आंधी और बारिश के आसार हैं.
अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार आने वाले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं. वहीं, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. जबकि, विदर्भ, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
24 घंटों के दौरान कैसा रहा मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण असम में हल्की बारिश के साथ कई स्थानों पर भारी बारिश हुई. वहीं, तेलंगाना में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, कश्मीर, बिहार, पूर्वी गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई.
झारखंड में कैसा रहेगा मौसम
झारखंड की राजधानी रांची सहित करीब-करीब पूरे राज्य के मौसम का मिजाज 2 मई तक इसी तरह सकता है. झारखंड के ऊपर एक टर्फ बना हुआ है. जिसका असर राज्य के सभी जिलों में देखा जा रहा है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार, टर्फ के कारण ही आंशिक बादल बन रहा है. 2 मई तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 28 को दक्षिणी और सटे मध्य झारखंड में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.
लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पश्चिमी विक्षोभ के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. यहां आज सुबह की शुरुआत नम मौसम के साथ हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि, न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. साथ ही हवा 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की पूर्वानुमान है.
उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आंधी और बारिश की स्थिति बन रही है. देश के कई राज्यों के साथ यूपी में विक्षोभ परिवर्तन और चक्रवाती हवाओं के कारण आंधी, बारिश की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक मौसम की ऐसी स्थिति बनी रहेगी. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 26 अप्रैल से 1 मई के बीच अधिकतम तापमान 31 डिग्री से 37 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री के बीच बनी रहेगी.