17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: JEE Mains 2023 में रांची के अभिजीत और उमंग को मिली सफलता

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

जेईई मेंस में रांची के अभिजीत और उमंग को मिली सफलता

बुंडू (रांची), आनंद राम महतो. साउथ प्वाइंट बुंडू के पूर्ववर्ती छात्र अभिजीत गोराई और उमंग राज ने जेईई मेंस में शानदार सफलता हासिल की है. अभिजीत ने जेईई एडवांस 96.8 परसेंटाइल अंक और उमंग राज ने 92.5 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है.अभिजीत और उमंग ने बताया कि साउथ प्वाइंट में कक्षा 9वीं से ही हमें लगातार एनटीएसई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन दिया जा रहा था. लगातार संबंधित कक्षाएं स्कूल में करवायी जाती थी. इस कारण हमें आगे की तैयारियों और चुनौतियों से निपटने में आसानी हुई. दोनों छात्रों की सफलता पर साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी और विद्यालय के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभिजीत व उमंग के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

खूंटी में बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, 14 वाहन जब्त, 3 चालक गिरफ्तार

खूंटी, चंदन सिंह. खूंटी के लगभग सभी प्रखंड क्षेत्र में व्यापक स्तर पर बालू की तस्करी होती है. इसका खुलासा शुक्रवार को स्पेशल टास्क की छापेमारी में हुआ. जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में बालू तस्करी में जुटे हाइवा और ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. खूंटी डीसी शशि रंजन के निर्देश पर शुक्रवार को सभी थाना क्षेत्र में अवैध खनन और तस्करी के खिलाफ छापेमारी की गयी. जिसमें रनिया से बालू लदा 2 ट्रैक्टर, तोरपा से 3 हाइवा और 1 जेसीबी, तपकरा से 1 ट्रैक्टर, जरियागढ़ से 1 हाइवा, अड़की से 1 ट्रैक्टर, कर्रा से 2 हाइवा, खूंटी से बालू लदा 1 ट्रैक्टर और पत्थर लदा 2 ट्रैक्टर जब्त किया गया है. कर्रा से हाइवा चालक विमल मुंडा और खूंटी से दो चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इधर जिला प्रषासन की कार्रवाई के बाद पूरे जिले में बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. अभियान में डीसीएलआर जितेंद्र मुंडा, डीएमओ नदीम शफी, खनन इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह, संबंधित सीओ और थाना प्रभारी तथा सशस्त्र बल शामिल थे.

Jharkhand Breaking News Live: Jee Mains 2023 में रांची के अभिजीत और उमंग को मिली सफलता
Jharkhand breaking news live: jee mains 2023 में रांची के अभिजीत और उमंग को मिली सफलता 1

गढ़वा में भाभी ने देवर को कुल्हाड़ी से मारकर किया घायल

गढ़वा के रंका में चिनिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में भाभी ने देवर को कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक प्रमोद यादव स्नान कर घर में पुजा कर रहा था. इसी दौरान उसकी भाभी चिंता देवी कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंची और देवर प्रमोद यादव पर ताबड़तोड़ टांगी से वार कर दिया. इससे देवर गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रमोद यादव के पिता करमदयाल यादव ने बताया कि उसकी बहु कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही है. उसका दिमागी हालत खराब है. चिकित्सकों ने प्रमोद यादव को गंभीर स्थिति को देखते हुए गढ़वा रेफर कर दिया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

जगन्नाथ मंदिर में सीएम हेमंत सोरेन ने की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के साथ जगन्नाथ मंदिर, पुरी, ओडिशा में पारंपरिक विधि- विधान से पूजा-अर्चना की. झारखंड और झारखंड वासियों की उन्नति, सुख- शांति और स्वस्थ जीवन की कामना की.

Jharkhand Breaking News Live: Jee Mains 2023 में रांची के अभिजीत और उमंग को मिली सफलता
Jharkhand breaking news live: jee mains 2023 में रांची के अभिजीत और उमंग को मिली सफलता 2

हजारीबाग के केरेडारी में युवक की पत्थर से कूच कर हत्या

हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड अंतर्गत मनातू गांव के कंकरिया टोला के पास एक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई है. फिलहाल, युवक की पहचान नहीं हो पाई है. घटनास्थल पर युवक की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस प्रशासन मामले की छानबीन में जुटी है.

पलामू के चैनपुर में अज्ञात महिला का मिला शव

पलामू के चैनपुर में अज्ञात महिला के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. चैनपुर प्रखंड के सेमरा पहाड़ी में पड़े हुए इस लाश की होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

BIT मेसरा के पास टैंकर फटने से एक युवक की मौत

BIT मेसरा ओपी क्षेत्र के पार चुट्टू रिंग रोड स्थित वेल्डिंग गैराज में टैंकर फटने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के अनुसार घटना सुबह 8.30 बजे की बतायी जा रही है. दुर्घटना में संजू कुमार मल्लिक (40 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं मोइनुद्दीन और माणिक गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज रिंग रोड स्थित निजी अस्पताल में चल रही है.

Jharkhand Breaking News Live: Jee Mains 2023 में रांची के अभिजीत और उमंग को मिली सफलता
Jharkhand breaking news live: jee mains 2023 में रांची के अभिजीत और उमंग को मिली सफलता 3

गिरिडीह में एक ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, बाल - बाल बचे लोग

गिरिडीह : नगर थाना इलाके के जिला परिषद कार्यालय के समीप अचानक एक ट्रांसफार्मर में आग लग गयी. आग इतनी भयानक थी कि ट्रांसफार्मर के निचे बैठ कर सब्जी बेच रहे लोग जान बचा कर भागे. वंही अगलगी की इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया. जिसके बाद लोग दौड़ कर भागने लगे. मामले की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी सदल बल मौके पर पहुंचे और दमकल की टीम को सूचना दी. वहीं सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. हालांकि स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया था. इसके बाद दमकल की टीम ने भी आग को बुझाने का काम किया इस घटना में कई लोग बाल-बाल बच गए हैं.

आजसू का सामाजिक न्याय मार्च कल

रांची. आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवकता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि सरकार निर्वाचित प्रतिनिधियों का अधिकार छीन कर अफसर राज स्थापित करने में जुटी हुई है. राज्य के 34 निकाय परिषद के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त कर दिया गया है. डॉ भगत ने कहा कि 30 अप्रैल को होने वाली सामाजिक न्याय मार्च मे राज्य के कोने-कोने से हजारों कार्यकर्ता रांची आयेगे. बापू वाटिका, मोरहाबादी से हरमू मैदान तक पैदल मार्च करेंगे.

साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर रेलवे इंजीनियर की मौत

चक्रधरपुर के नए वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत आनंद कुमार की मौत साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर हो गई. यह घटना शाम करीब साढ़े छह बजे की है. घटना के बाद शाम 6.25 से 7.20 बजे तक करीब एक घंटे तक चक्रधरपुर बड़ाबाबों स्टेशन के बीच ट्रेन को रोक दी गई. सूचना पाकर चक्रधरपुर से अधिकारियों की टीम घटना स्थल पहुंची. साथ ही मृतक को पटरी से उठाया गया. करीब साढ़े 9 बजे मृतक को घटना स्थल से रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया. शव को चक्रधरपुर लाने पर परिजन वा रेल अधिकारी, रेलकर्मी पहुंचे. बताया जा रहा है कि वह साउथ बिहार एक्सप्रेस 13287 ट्रेन में चक्रधरपुर से सफर कर रहा था, ट्रेन के चक्रधरपुर बाबाबंबो स्टेशन डाउन लाइन किमी संख्या 301/32-302/24 के बीच वह असंतुलित होकर चलती ट्रेन से नीचे गिर गए. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई.

चिकित्सा शिविर कल

पूर्व सैनिकों का संगठन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड (आर्मी, नेवी और एयरफोर्स) द्वारा 30 अप्रैल को सुबह नौ बजे रेणुका स्वास्थ्य केंद्र तुपुदाना के पास नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयाेजन किया जायेगा. इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा शिशु रोग, स्त्री रोग, हृदय रोग, दंत रोग, सामान्य चिकित्सक एवं शुगर के मरीजों की जांच के साथ उनके बीच नि:शुल्क दवा का वितरण किया जायेगा. संगठन द्वारा हर वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है.

भूतपूर्व सैनिकों की बैठक कल होगी

रांची. भारतीय सेना के तीनों अंगों से सेवानिवृत ऑनरी कमीशन ऑफिसर्स, जूनियर कमीशन ऑफिसर्स एवं जवानों की नवनिर्मित संस्था यूनाइटेड फ्रंट झारखंड ने वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को लेकर 30 अप्रैल को बैठक बुलायी है. बैठक हरमू रोड स्थित श्री दिगंबर जैन भवन में सुबह 11 बजे से होगी. बैठक के बाद एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जायेगा. यह जानकारी सुशील कुमार सिंह, अविनाश कुमार, अनिरुद्ध सिंह, मुकेश कुमार, आभास नाथ, ओमप्रकाश व समीर रक्षित ने दी.

धुर्वा में यादव समाज का महासम्मेलन कल, तैयारी पूरी

रांची. यादव समाज का आठवां स्थापना वर्ष सह वार्षिक सम्मेलन 30 अप्रैल को मनाया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन वाईबीएन स्कूल धुर्वा में किया जायेगा. श्रीकृष्ण विकास परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक एकजुटता, सामाजिक विकास व राजनैतिक विरासत हासिल करने, यादव समाज के संघर्ष और बलिदान पर चर्चा की जायेगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, उदघाटनकर्ता सांसद गिरधारी यादव, सुखराम सिंह यादव, साधु यादव, काजल यादव आदि होंगे. समाज के लोगों से भारी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गयी है.

राज्यपाल आज करेंगे मेगा ट्रेड फेयर का उदघाटन

मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार से 11 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर शुरू हो गया. हालांकि, फेयर का विधिवत उद्घाटन शनिवार की शाम चार बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे. इसका आयोजन झारखंड चेंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है. चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि यहां कुल नौ हैंगर में होम एंड डेकोर, रियल एस्टेट, फर्नीचर, इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, फर्नीचर, उद्योग सहित विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगाये गये हैं. यहां 30 हजार से अधिक यूनिक प्रोडक्ट के 400 स्टॉल हैं. फेयर में तीन हजार रुपये से अधिक की खरीदारी पर हर ग्राहक को एक निश्चित उपहार दिया जायेगा. चेंबर महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन ने कहा कि ट्रेड फेयर में भाग लेनेवाली इंटरप्रेन्योरशिप व स्टार्टअप कंपनियों को कई तरह की छूट मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें