लाइव अपडेट
सेंसेक्स में उछाल, निफ्टी ने भी दर्ज की बढ़त
शेयर बाजार में अच्छा उछाल देखने काे मिला. दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 555.95 अंक के उछाल से 61,749.25 अंक पर, जबकि निफ्टी 165.95 अंक की बढ़त के साथ 18,255.80 अंक पर बंद हुआ. बाजार में यह उछाल निवेशकों के लिए अच्छा संकेत है. हालांकि रुपये में कुछ खास उछाल देखने को नहीं मिला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया दो पैसे की मामूली बढ़त के साथ 81.78 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में उछाल, निफ्टी ने भी दर्ज की बढ़त
सेंसेक्स 555.95 अंक के उछाल से 61,749.25 अंक पर; निफ्टी 165.95 अंक की बढ़त के साथ 18,255.80 अंक पर. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया दो पैसे की मामूली बढ़त के साथ 81.78 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर.
Go First ने 15 मई तक टिकट बुकिंग रोकी, DGCA ने यात्रियों का पैसा लौटाने का दिया निर्देश
संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट ने 15 मई तक टिकट बुकिंग रोकने की घोषणा की है. इसके अलावा एयरलाइन यात्रियों को टिकट का पैसा लौटाने या भविष्य में यात्रा के लिए उनके इस्तेमाल की अनुमति देने पर विचार कर रही है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यह जानकारी दी है. एयरलाइन द्वारा तीन मई से तीन दिन के लिए अपनी उड़ानें निलंबित करने के फैसले के बाद डीजीसीए ने गो फर्स्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
EV ग्राहकों को वापस मिलेंगे इतने रुपये
ईवी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटी खरीदनेवाले ग्राहकों से चार्जर के लिए अलग से 10,000 से 15,000 रुपये तक चार्ज किये हैं. ग्राहकों को ये पैसे वापस मिलेंगे. EV पर सब्सिडी का जोर-शोर से प्रचार होने के बाद साल 2023 में ग्राहक चार्जर की अलग से कीमत लेने की शिकायत करने लगे. इस पर संज्ञान लेते हुए भारी उद्योग मंत्रालय ने कंपनियों को नोटिस जारी किया. ओला इलेक्ट्रिक ने इस संबंध में 4 मई, गुरुवार सुबह Twitter पर अपना बयान जारी किया है.
सरकार ने नोटिस जारी कर कही थी यह बात
केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनियों को नोटिस जारी किया था. ये कंपनियां सरकार से फेम सब्सिडी लेने के बाद भी ग्राहकों को उसका पूरा फायदा नहीं दे रही थीं. ग्राहकों से शिकायत मिलने के बाद केंद्र सरकार ने इस ओर ध्यान दिया और कंपनियों को नोटिस भेजा. इसके बाद कंपनियों ने चार्जर के लिए लिये गए पैसे लौटाने का फैसला लिया है.
इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर ग्राहकों को वापस मिलेंगे चार्जर के पैसे
इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटी खरीदने वालों के लिए गूड न्यूज है. अगर आपने चार्जर के लिए अलग से पैसे दिये हैं, तो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी आपको चार्जर के पैसे वापस लौटाने वाली है. ओला, एथर, हीरो, टीवीएस जैसी बड़ी कंपनियां अपने ग्राहकों को चार्जर के लिए वसूले गए कुल 288 करोड़ रुपये की रकम वापस करने जा रही हैं.
एयरलाइन कंपनी के लिए क्यों खड़ा हुआ संकट?
गो फर्स्ट ने 17 साल से अधिक समय पहले उड़ान भरना शुरू किया था. एयरलाइन ने कहा है कि प्रैट एंड व्हिटनी द्वारा इंजन आपूर्ति न करने के कारण उसके बेड़े के आधे से अधिक विमान खड़े हैं जिससे यह स्थिति पैदा हुई है. एयरलाइन पर कुल देनदारी 11,463 करोड़ रुपये है. इसमें 3,856 करोड़ रुपये की वह राशि भी शामिल है जो वह परिचालन ऋणदाताओं को चुकाने में चूकी है. विमान पट्टे पर देने वाली कंपनियों का बकाया 2,600 करोड़ रुपये है.
क्या चाहती है एयरलाइन कंपनी?
एनसीएलटी के समक्ष दायर अपनी याचिका में एयरलाइन ने विमान पट्टेदारों को कोई भी वसूली कार्रवाई करने से रोकने के साथ-साथ डीजीसीए और आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के आपूर्तिकर्ताओं को जबरिया कार्रवाई से रोकने की अपील की है. अपील में यह भी कहा गया है कि डीजीसीए, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और निजी हवाई अड्डा परिचालक को एयरलाइन को आवंटित प्रस्थान और पार्किंग स्लॉट को रद्द नहीं करें. एयरलाइन यह भी चाहती है कि ईंधन आपूर्तिकर्ता विमान परिचालन के लिए आपूर्ति जारी रखें.
एनसीएलटी गो फर्स्ट की अपील पर आज करेगी सुनवाई
वाडिया समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन पर 11,463 करोड़ रुपये की देनदारी है. कंपनी ने स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए आवेदन किया है. एनसीएलटी की दिल्ली पीठ बृहस्पतिवार को गो फर्स्ट की अपील पर सुनवाई करेगी. गो फर्स्ट ने तीन मई से तीन दिन के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं.
Go First ने NCLT में डाली याचिका, लीज होल्डर्स और डीजीसीए को जबरन कार्रवाई से रोकने की अपील
नकदी संकट से जूझ रही किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन गो फर्स्ट ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से कई अंतरिम निर्देश देने की अपील की है. गो फर्स्ट ने अपनी अपील में कहा है कि एनसीएलटी विमानों को पट्टे पर देने वालों को अपने विमान वापस लेने से रोके और साथ ही नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को किसी तरह की जबरिया कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दे.
Rebounding Asia: Recover, Reconnect and Reform
एशियाई विकास बैंक के गवर्नर बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सालाना बैठक का विषय 'रिबाउंडिंग एशिया : रिकवर, रिकनेक्ट एंड रिफॉर्म' है जो भारत की जी20 की अध्यक्षता की भावना और विषय 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' के अनुरूप है.
दक्षिण कोरिया के इंचियोन में हैं वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एडीबी की 56वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए दक्षिण कोरिया के इंचियोन में हैं. भारत 1966 में गठित इस बहुपक्षीय वित्तीय एजेंसी का न केवल संस्थापक सदस्य है, बल्कि चौथा सबसे बड़ा शेयरधारक भी है.
ADB की मजबूती क्यों है जरूरी? निर्मला सीतारमण ने बताया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक मजबूत एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की जरूरत पर जोर दिया है. सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि हमें ऐसे एडीबी की जरूरत है जो सतत और जुझारू क्षेत्रीय विकास के लिए वृद्धिशील नहीं, बल्कि बदलाव वाला रुख अपनाये. सीतारमण ने कहा कि आज दुनिया ईंधन, भोजन, उर्वरक, ऋण, ऊर्जा, आपूर्ति श्रृंखला, वित्तीय स्थिरता आदि के 'पुनर्स्थापना' के दौर से गुजर रही है. ऐसे में हमें एक मजबूत एडीबी की आवश्यकता है जो वृद्धिशील के बजाय बदलाव वाला रुख अपनाये.
निफ्टी भी मजबूत
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, टाइटन, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाभ में थे. वहीं पावरग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, आईटीसी, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स 78 अंक चढ़ा
विदेशी कोषों के प्रवाह तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से बृहस्पतिवार को शेयर बाजार मजबूती के रुख के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 77.64 अंक की बढ़त के साथ 61,270.94 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.7 अंक की बढ़त से 18,117.55 अंक पर कारोबार कर रहा था.
रुपया मजबूत
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.68 प्रति डॉलर पर मजबूत खुलने के बाद 81.65 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 15 पैसे की बढ़त है. बुधवार को रुपया 81.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत की गिरावट से 101.09 पर आ गया.
रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 81.65 प्रति डॉलर पर
वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के रुख के बीच बृहस्पतिवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 15 पैसे की बढ़त के साथ 81.65 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों के प्रवाह और कच्चे तेल के दाम 75 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने की वजह से स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला.
बीएसई निफ्टी में मामूली बढ़त
बीएसई सेंसेक्स 61,258.13 के स्तर पर खुला और इंडेक्स में मामूली 50 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है. इसके साथ ही, निफ्टी 50 इंडेक्स में भी मामूली तेजी है. आज के ट्रेडिंग सेशन में 2,179 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 1,314 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.
फेड के फैसले से ग्लोबल मार्केट्स में गिरावट
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिल रहे हैं. एसजीएक्स निफ्टी लाल निशान पर है. फेडरल रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी का फैसला लिया है. इसके अलावा, कई कंपनियों के नतीजों पर आज बाजार का रिएक्शन दिखेगा.
भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत
ग्लोबल मार्केट्स से मिले संकेतों के बीच भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. भारतीय बाजार सुबह 9.15 बजे लाल निशान के साथ खुले, हालांकि कुछ ही सेकेंड में इनमें हल्की खरीदारी देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स फ्लैट ट्रेड कर रहे हैं और निफ्टी 50 इंडेक्स 18100 के लेवल के आसपास कारोबार कर रहा है.
क्या ग्लोबल बाजारों में आज भी रहेगा दबाव?
Business News Live Updates Today: ग्लोबल बाजारों में आज भी दबाव देखने को मिल रहा है. अमेरिकी बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान के साथ बंद हुआ है. फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट को लेकर ऐलान से पहले बुलियन मार्केट में जबरदस्त तेजी देखी गई. इंटरनेशनल मार्केट के अनुरूप घरेलू बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई.