लाइव अपडेट
भाजपा में लगातार बागियों पर कार्रवाई का दौर जारी
भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर फिर कार्रवाई की है. इस बार लखनऊ महानगर क्षेत्र से 35 नेताओं का निष्कासन किया गया है. इन लोगों पर बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने का आरोप है.
बसपा के सांसद अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता रद्द
बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गयी है. बसपा सांसद अफजल अंसारी को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, एमपी/एमएलए कोर्ट, गाजीपुर की अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने पर गाजीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया.
नोएडा में चलती कार में अचानक फटा CNG सिलेंडर, 3 घायल
नोएडा के सेक्टर-34 में चलती कार में अचानक CNG सिलेंडर फटने से आग लग गई. जिसमें कार सवार युवक और युवती झुलसे. घायलों का हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
अयोध्या में नर सिंह मंदिर के पुजारी ने फेसबुक Live आकर दी जान
अयोध्या में नर सिंह मंदिर के पुजारी रामशंकर दास ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुजारी ने फेसबुक Live आकर पुलिसवालों पर 2 लाख रुपए घूस मांगने और इससे परेशान होकर सुसाइड करने की बात कही थी. वहीं पुलिस ने कहा कि पुजारी को कल मंदिर के बर्तन बेचते हुए पकड़ा गया था. इस मंदिर के महंत जनवरी से लापता हैं. जिनका आज तक कुछ पता नहीं चला है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन
समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लखनऊ के सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचे हैं. यहां वे भूतनाथ मेट्रो स्टेशन तक सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के तीन प्रोफेसर के खिलाफ एनबीडब्लू, जातिगत टिप्पणी करने का मामला
प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जावेद अख्तर और प्रह्लाद कुमार के खिलाफ प्रयागराज एडीजे कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. एक प्रोफेसर मनमोहन कृष्ण के खिलाफ भी वारंट जारी किया गया है. कर्नलगंज थाने में एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने छह साल पहले तीनों प्रोफेसर पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने की एफआईआर लिखायी थी. महिला प्रोफेसर का कहना था कि प्रो. प्रहलाद कुमार और कुछ अन्य वरिष्ठ प्रोफेसर अनुसूचित जाति का होने के कारणस उनसे विद्वेष रखते हैं और उत्पीड़न करते हैं.
सोनभद्र में बरातियों से भरी कार पेड़ से टकराई, कई लोग घायल
सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा हो गया है. बरातियों से भरी कार पेड़ से टकरा गयी है. यह हादसा वापस आते समय हुआ है. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
साथी पीसीएस के परिवार को 80 लाख रुपये मदद
उत्तर प्रदेश सिविल सेवा संघ ने स्व. वीर बहादुर यादव PCS, को संघ के 1300 सदस्यों ने सामूहिक रूप से एकत्र की गई 80 लाख (अस्सी लाख) सहयोग राशि का चेक दिया है. संघ का हर सदस्य स्व. वीर बहादुर जी के परिवार के साथ खडा है. पीसीएस वीर बहादुर का हाल ही में निधन हो गया था.
Tweet
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद: हाई कोर्ट ने नए सिरे से सुनवाई का दिया आदेश
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कृष्ण जन्म भूमि विवाद सोमवार को अहम फैसला दिया है. हाई कोर्ट ने मामले में नए सिरे से सुनवाई का आदेश दिया. जिला जज को ये आदेश दिया गया है. इस तरह पूरे विवाद को अब नए सिरे से सुना जाएगा. नए सिरे से याचिकाएं लगाई जाएंगी और सबूत पेश किए जाएंगे.
कानपुर में कार चलाना सीख रहे नाबालिग ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, एक बच्चे की मौत
कानपुर में कार चलाना सीख रहे नाबालिग ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी. ई रिक्शा में स्कूल बच्चे सवार थे, टक्कर लगने से वह घायल हो गए. उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मथुरा में रेलवे नलकूप की कोठरी में मिला किशोरी का शव, शरीर पर नहीं थे कपड़े
मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे नलकूप की कोठरी में एक किशोरी का शव मिला है. मथुरा जंक्शन के पास बंद पड़े नलकूप की टूटी कोठरी में मिले शव पर कपड़े नहीं थे. माना जा रहा है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर हत्याकर दी गयी. बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर एसएसपी भी पहुंच गये थे. किशोरी की उम्र लगभग 17 साल बतायी जा रही है.
नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद के बेटे अली से मुलाकात पर रोक
प्रयागराज में जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. साथ ही उसकी गतिविधियों पर निगरानी भी बढ़ा दी गई है. नैनी सेंट्रल जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है. अली के नाम से एक परचा वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
महराजगंज: निकाय चुनाव मतदान से 48 घंटे पहले सील कर दी जाएगी भारत-नेपाल सीमा
यूपी निकाय चुनावों के मद्देनजर नेपाल से सटी भारत की सीमा मतदान से 48 घंटे पहले आगामी दो मई को सील कर दी जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी सतेन्द्र कुमार ने बताया कि नेपाल से सटी भारत की सरहद पर आवाजाही के सभी रास्ते मंगलवार दो मई की शाम को बंद कर दिये जाएंगे, जो चार मई की शाम तक बंद रहेंगे. सिर्फ आपात स्थिति में ही वाहनों को सीमा पार करने की इजाजत दी जाएगी. एसएसबी को सीमा सील करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. इस वक्त अर्द्धसैनिक बल, पुलिस और खुफिया एजेंसियां भारत-नेपाल सीमा पर हो रही हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही हैं. उत्तर प्रदेश की 84 किलोमीटर की सीमा नेपाल से सटी है. इसमें महराजगंज जिला भी शामिल है. इस जिले में आगामी चार मई को नगरीय निकाय चुनावों के तहत मतदान होगा.
अतीक अहमद के बेटे अली अहमद से मुलाकात पर रोक
जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. साथ ही उसकी गतिविधियों पर निगरानी भी बढ़ा दी गई है. नैनी सेंट्रल जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है. अली के नाम से एक पर्चा वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है. इस पर्चे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को वोट न देने की अपील की गयी थी.
पूर्व विधायक नरेंद्र यादव सहित अन्य नेता भाजपा में शामिल
निकाय चुनाव के सियासी समर में भाजपा में अन्य दलों के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में सात बार विधायक रहे नरेंद्र यादव, केके सचान सहित अन्य नेता भाजपा में शामिल हो गए. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है. हमें जनता के बीच रहना है और विकास को आगे बढ़ाना है.
आगरा में दो फ्लैट में आग से हड़कंप, लाखों का सामान जलकर खाक
आगरा के दयालबाग क्षेत्र में स्थित पुष्पांजलि हाइट्स अपार्टमेंट की सातवीं और आठवीं मंजिल के दो फ्लैट में सोमवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान अपार्टमेंट में धुआं भरने से दो दमकल कर्मियों की हालत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सीएम आवास के पास आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत
राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह करने वाले युवक की मौत हो गई. बुधवार दोपहर मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया था. उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. आनंद ने 21 अप्रैल को एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीणा के सीयूजी नंबर फोन कर कहा था कि जुलाई के अंत तक विधायक की गोली मार कर हत्या कर दूंगा बचा सकते हो तो बचा लो. इस मामले में माखी थाने में आनंद मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी के घर पर हमला, एक बदमाश को लोगों ने पकड़ा
गाजियाबाद खोड़ा नगर पालिका में वार्ड नंबर 7 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निर्मला देवी के घर में हमले का मामला सामने आया है. आरोप है कि निर्दलीय उम्मीदवार अमरपाल शर्मा के लोगों ने ये हमला किया. भागते समय एक बदमाश को पकड़ लिया गया. मामले की जांच की जा रही है.
रोडवेज की बसों में मंगलवार से फिर शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग
प्रदेश में मंगलवार से यूपी रोडवेज की बसों में ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी. इससे पहले सोमवार को परिवहन निगम मुख्यालय के कमांड सेंटर पर डाटा टेस्टिंग की जाएगी. बताया जा रहा है इसके बाद 2 मई से यात्री यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट के जरिए बसों में ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे. इससे पहले 25 अप्रैल को परिवहन विभाग की वेबसाइट हैक कर ली गई थी.
यजदान बिल्डर पर और कसेगा शिकंजा, एलडीए कराएगा एफआईआर
एलडीए यजदान बिल्डर पर एफआईआर दर्ज कराएगा. राजधानी में हुए हादसे के बाद एलडीए के अफसर उससे जुड़ी कई फाइलों को खोलकर गड़बड़ी का पता कर रहे हैं. इस दौरान सामने आया कि यजदान बिल्डर ने नजूल की जमीन पर अलाया हेरीटेज अपार्टमेंट बनाया था. इसे बनाने से पहले एलडीए से एनओसी भी नहीं ली गई थी. एलडीएी की जांच में बिल्डर के कई प्रोजेक्ट में खामियां मिली हैं. नजूल की जमीन जमीन पर अपार्टमेंट बनाने और धोखाधड़ी से फ्लैट बेचने के मामले में बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं
छात्रवृत्ति घोटाले में हाइजिया संचालकों की पेशी आज, ईडी करेगी रिमांड अवधि बढ़ाने की अपील
प्रदेश के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में अब वरिष्ठ नौकरशाहों के भी लिप्त होने के अहम सुराग मिले हैं. मामले की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हाइजिया के दोनों संचालकों समेत तीनों आरोपितों को सोमवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अजय विक्रम सिंह की अदालत में पेश करेगा. इस दौरान इन लोगों की रिमांड अवधि बढ़ाने की अपील की जाएगी.
अखिलेश यादव आज लखनऊ मेट्रो से सफर कर निकाय चुनाव प्रचार का करेंगे शुभारंभ
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को लखनऊ मेट्रो ट्रेन में सफर करेंगे. इस दौरान वह सफर करने वाले लोगों से पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी वंदना मिश्रा और लखनऊ नगर निगम के अन्तर्गत सभी 110 वार्ड के पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगेंगे. अखिलेश यादव ने कहा है कि निकाय चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. शासन-प्रशासन भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर रहा है. इसके अलावा अखिलेश यादव का 2 मई को लखनऊ में रोड शो करने का कार्यक्रम है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव को लेकर आज 5 जिलों में करेंगे जनसभाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को निकाय चुनाव को लेकर मुरादाबाद, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी और गोरखपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम योगी सुबह 11 बजे रामलीला मैदान मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 1.25 बजे जीआईसी प्रतापगढ़, दोपहर 2.35 बजे बीआरपी कॉलेज जौनपुर और चार बजे मिनी स्टेडियम शिवपुर वाराणसी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
उमर अंसारी की अग्रिम जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सोमवार को सुनवाई होगी. फरार चल रहे उमर अंसारी ने संपत्ति हड़पने से जुड़े मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.