11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: गोपालगंज में निकाह से पहले दो परिवारों में खूनी झड़प

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

गोपालगंज में निकाह से पहले दो परिवारों में खूनी झड़प

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में निकाह से पहले दो परिवारों के बीच जमीन संबंधित पुरानी विवाद को लेकर गुरुवार को खूनी झड़प हो गई. घटना में दोनों तरफ से ईंट और लाठी-डंडे खूब चले, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना मांझा थाने के भवानीगंज गांव की है. आस पास के लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक महिला की पहचान मुस्ताक अंसारी की पत्नी शायरा खातून के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी.

बिहार में नगर निकाय चुनाव का ऐलान, 9 जून को होगा मतदान

बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. पटना के मनेर नगर परिषद सहित 31 नगर पालिका क्षेत्रों में 9 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. वही मतों की गिनती 11 जून को सुबह 8 बजे से होगी. 9 मई से 17 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

बेटी कात्यायनी के साथ पटना पहुंचीं राजश्री यादव, राबड़ी देवी भी हैं साथ

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव आज शाम पटना पहुंची. बिटिया के जन्म के बाद गुरुवार को पहली बार कात्यायनी के साथ उनकी मां राजश्री यादव दिल्ली से पटना आई हैं. राबड़ी देवी भी पोती और बहू के साथ पटना पहुंची हैं. 

बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, पांच शातिर गिरफ्तार, कई बाइक बरामद

मधेपुरा पुलिस ने शहर में लगातार बढ़ रहे बाईक चोरी की घटना की दिशा में बड़ी तत्परता दिखाते हुए अंतर्जिला स्तर पर बाईक चोर गिरोह के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर गिरोह के सरगना सहित 5 शागिर्दों को धर दबोचा है. 

Ngt ने बिहार सरकार पर दो सौ करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना

Ngt ने बिहार सरकार पर दो सौ करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना. सरकार के मुख्य सचिव को कड़ी फटकार लगई है. सीवरेज और सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट मामले पर सुनवाई.

गया में 2529 KG डोडा बरामद, अरवल में 625 कार्टन विदेशी शराब जब्त

बिहार पुलिस की कामयाबी से जुड़ी खबर गया और अरवल से आ रही है. बिहार के गया और अरवल जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान गया में 2529 किलो डोडा बरामद किया गया है, वही अरवल में 625 कार्टन विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त किया है. बिहार पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. हालांकि इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जब्त शराब की कीमत 70 लाख रूपये बतायी जा रही है.

जातीय गणना पर तत्काल रोक, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जो बिहार में हो रही जातीय गणना से जुड़ी है. नीतीश सरकार को आज बड़ा झटका लगा है. पटना हाईकोर्ट ने जातीय जनगणना पर फिलहाल रोक लगा दी है. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी.  

सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार आमने सामने

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी पर तीखा हमला बोला तो सम्राट चौधरी ने भी पलटवार किया है. सीएम ने बयान देकर कहा था कि उन्होंने सम्राट के पिता शकुनि चौधरी के लिए बहुत कुछ किया. जिसपर सम्राट चौधरी ने जवाब दिया है.

मोतिहारी के स्कूल में करंट लगने से बच्ची की मौत

मोतिहारी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां एक स्कूल के चापाकल पर पानी पीने गई बच्ची की मौत करंट के चपेट में आकर हो गयी. बनकटवा के एक स्कूल में बच्ची पानी पीने गयी जहां बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

दरभंगा में सड़क हादसा, तीन की मौत

दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अझौल चौक के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू होकर टेंपो से भिड़ गयी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग जख्मी हैं.

मनीष कश्यप की रिमांड की अवधि फिर बढ़ाई गयी

यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिमांड की अवधि फिर एकबार बढ़ा दी गयी है. अब 17 मई तक मनीष कश्यप को हिरासत में रखा जाएगा और पूछताछ की जाएगी.

नवादा में पुलिसकर्मी का रायफल छीना

नवादा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गयी पुलिस ही मुसीबत में घिर गयी. पुलिसकर्मी का इंसास रायफल छीन लिया गया. बाद में पुलिस ने रायफल बरामद किया. घटना नेमदारगंज थाना के महानंदपुर गांव की है.

नीतीश कुमार ने अटल शासनकाल की दिलाई याद

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की याद दिलाई और कहा कि उस दौर में सत्ता से विपक्ष भी खुश रहती थी. तब हिंदू मुस्लिम वाला झंझट नहीं था.

नीतीश कुमार ने दिए बड़े बयान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोवा सीएम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहारी पर ऐसी बयानबाजी गलत है. वहीं जाति गणना पर सीएम बोले कि ये सबकी सहमति के बाद हुआ. जबकि अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल की तारीफ की.

स्व मोहम्मद युनूस की जयंती में नीतीश तेजस्वी

स्व मोहम्मद युनूस की जयंती पर राजकीय समारोह पटना एसके मेमोरियल में हो रहा है. स्व मोहम्मद युनूस बिहार प्रांत के प्रथम प्रधानमंत्री थे. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समारोह में शामिल हुए हैं.

पत्नी की हत्या के बाद पति ने खुद को चाकू से गोदा

कैमूर में एक दंपति के बीच आपसी विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दे दिया गया. पत्नी की हत्या कर पति ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. जख्मी पति को अस्पताल में भर्ती कुदरा कराया गया. खरहना गांव की ये घटना है.

बांका में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

बांका. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटियारी पंचायत के सिरुरायडीह गांव में चुनीलाल सिंह के पुत्र लालमोहन सिंह (20 वर्ष) ने बुधवार को गांव के हीं बगल मानवेतरी बहीयार में तालाब के पास पलाश के पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर की. घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों द्वारा जयपुर पुलिस को दी गयी. सूचना पाते ही मौके पर जयपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विशाल कुमार व सअनि भूषण सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है.

भागलपुर: कुप्पाघाट आश्रम में महर्षि मेंहीं जयंती समारोह आज

भागलपुर: कुप्पाघाट आश्रम में आज चार मई को 139वां महर्षि मेंहीं जयंती समारोह होने जा रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरु निवास, समाधि मंदिर एवं आश्रम परिसर को फूल-पत्तियों से सजाया गया है.

अनवर रशीद को एनआइए ने यूपी से गिरफ्तार कर जेल भेजा

पटना से देश विरोधी गतिविधि संचालित करने के अभियुक्त अनवर रशीद को एनआइए ने यूपी से गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया. इसे यूपी के भदोई इलाके से गिरफ्तार किया गया और फिर पटना में एनआइए की विशेष कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट ने इसे 12 मई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.मामला फुलवारीशरीफ थाना कांड संख्या 827/ 2022 से जुड़ा है. यह कांड 12 जुलाई, 2022 को दर्ज किया गया था. इसके बाद 22 जुलाई, 2022 को एनआइए ने अपनी प्राथमिकी संख्या आरसी 31/ 2022 के रूप में दर्ज की थी.

आरा में युवक की गोली मारकर हत्या

बिहार के भोजपुर जिला के चकिया पुल के समीप हथियार से लैस अपराधियों ने एक युवक की हत्या गोली मारकर कर दी. युवक को गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना के संबंध में स्थानीय थाना पुलिस टीम को सूचना दी गई,जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोली से जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर आई, युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी की तस्वीरें देखिए..

बिहार के बाहुबली सांसद रहे आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी देहरादून में संपन्न हो गयी. आनंद मोहन के बेटे चेतन और आयुषी की शादी की खास तस्वीरें यहां देखिए..

PHOTOS: बेटे चेतन की शादी में पुराने अंदाज में आनंद मोहन की खास तस्वीरें, दुल्हन बनी आयुषी की भी PICS देखें

बाबा बागेश्वर की गिरफ्तारी की आशंका पर गिरिराज सिंह का बयान

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन और राजद के मंत्रियों के द्वारा हो रहे विरोध को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर बाबा बागेश्वर या कोई अन्य हिंदू के धार्मिक नेता या धर्म गुरू आएंगे, अगर इनमें हिम्मत है तो गिरफ्तार कर लें. पूरे बिहार के मंदिरों को तहस-नहस कर लें. इनमें सत्ता का नशा है और इस नशे में ऐसा कदम उठाएंगे तो इसी में जलकर भस्म हो जाएंगे. अगर आचार्य शास्त्री के साथ कुछ गलत हुआ तो सनातनी माफ नहीं करेंगे वो अब जाग चुके हैं.

भाजपा विधायक  के घर घुसकर किया जानलेवा हमला

सारण के अमनौर के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू व उनकी पत्नी पर पुनाईचक स्थित सरकारी आवास डी टू का गेट तोड़ कर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. बदमाशों ने धारदार हथियार से विधायक व उनकी पत्नी पर हमला किया. इसमें उनकी पत्नी घायल हो गयीं. यह घटना 30 अप्रैल की सुबह तीन बजे की है. हालांकि, हो-हल्ला सुन कर अंगरक्षक ओमप्रकाश व चालक भी पहुंचे. इस दौरान बदमाशों ने सरकारी अंगरक्षक ओमप्रकाश पर भी जानलेवा हमला किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गये.

पटना में कोरोना की रफ्तार घटी

कोरोना को लेकर बुधवार को पटना जिले में राहत भरी खबर मिली. 24 घंटे के अंदर जितने मरीज मिले, उससे करीब दोगुने मरीज स्वस्थ हुए. बुधवार को जिले में 28 नये कोरोना मरीज चिह्नित किये गये, जिनमें छह मरीज दूसरे जिले के रहने वाले हैं. वहीं, 50 लोगों ने बीमारी को मात दी. वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 321 है. इनमें 306 मरीज होम आइसोलेट हैं. बाकी 15 मरीज पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, पटना एम्स और एनएसीएच अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती हैं. सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि बीते पांच दिनों से मरीजों की संख्या स्थिर है. उन्होंने लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है.

जाति गणना पर आज आयेगा हाइकोर्ट का अंतरिम आदेश

बिहार सरकार द्वारा राज्य में करायी जा रही जाति गणना को चुनौती देने वाली याचिका पर पटना हाइकोर्ट में बुधवार को सुनवाई पूरी हो गयी. पटना हाइकोर्ट ने सभी पक्षों की बहस सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अब गुरुवार को अंतरिम आदेश पारित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें