लाइव अपडेट
दिल्ली ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया है. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का अर्धशतक बेकार चला गया है. विराट कोहली ने आईपीएल में अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाये. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 16.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की. रीले रूसो ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलायी.
दिल्ली को तीसरा झटका, साल्ट 87 रन बनाकर आउट
दिल्ली को 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. साल्ट 87 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि दिल्ली यह मुकाबला जीतने के बेहद करीब है.
दिल्ली को दूसरा झटका, मिचेल मार्श आउट
11वें ओवर में दिल्ली को दूसरा झटका लगा. मिचेल मार्श 26 रन बनाकर आउट हुए. मार्श को हर्षल पटेल ने अपना शिकार बनाया. मार्श ने 17 गेंदों का सामना किया, जिसमें तीन चौके और एक छक्का जमाया.
पावरप्ले में दिल्ली ने बनाए 70 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले में 70 रन बना लिए हैं. हालांकि टीम को एक झटका कप्तान डेविड वॉर्नर के रूप में लगा है. अभी मिचेल मार्श और फिलिप सॉल्ट क्रीज पर बने हुए हैं.
डेविड वॉर्नर आउट, दिल्ली को लगा पहला झटका
दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 22 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट गए हैं.
फिलिप सॉल्ट और सिराज में हुई तीखी बहस
आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले के 5वें ओवर में फिलिफ सॉल्ट और मोहम्मद सिराज में तीखी बहस होते दिखी. हालांकि डेविड वॉर्नर के बीच-बचाव में आने के बाद यह मामला शांत हो गया.
दिल्ली की शानदार बैटिंग, 4 ओवर में दिल्ली ने बनाए 41 रन
आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की शानदार बैटिंग जारी है. टीम ने 4 ओवर में ही 41 रन बना दिए हैं. अभी फिल सॉल्ट 34 और डेविड वॉर्नर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
2 ओवर में दिल्ली ने बनाए 17 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने 2 ओवर में 17 रन बना लिए हैं. टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 9 और फिल सॉल्ट 10 रन बनाकर नाबाद हैं.
दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू, वॉर्नर-सॉल्ट क्रीज पर
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई. टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और फिल सॉल्ट क्रीज पर उतरे हैं.
आरसीबी ने दिल्ली को दिया 182 रनों का लक्ष्य
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 182 रनों का लक्ष्य दिया है. आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने 55 और महिपाल लोमरोर ने शानदार 54 रनों की पारी खेली है.
महिपाल लोमरोर ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने तूफानी अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों पर तूफानी फिफ्टी जड़ी है.
18 ओवर में आरसीबी ने बनाए 166 रन
आरसीबी ने 18 ओवर की समाप्ति तक 166 रन बना लिए हैं. टीम के लिए महिपाल लोमरोर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं दिनेश कार्तिक उनका साथ दे रहे हैं.
विराट कोहली आउट, मुकेश चौधरी ने लिया विकेट
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पवेलियन लौट गए हैं. वह 55 रन बनाकर मुकेश चौधरी की गेंद पर आउट हुए हैं.
विराट कोहली ने जड़ा शानदार अर्धशतक
विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. यह उनका इस सीजन छठी फिफ्टी है. विराट ने दिल्ली के खिलाफ 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है.
13 ओवर के बाद आरसीबी ने बनाए 102 रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 13 ओवर के बाद 102 रन बना लिए हैं. टीम के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं लोमरोर अभी 10 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.
गोल्डन डक पर आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल, आरसीबी को दूसरा झटका
आरसीबी को दूसरा झटका लग गया है. टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल गोल्डन डक पर मिचेल मार्श का दूसरा शिकार बने.
RCB को लगा पहला झटका, फाफ डुप्लेसी आउट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहला झटका लग चुका है. टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी 45 रन बनाकर मिचेल मार्श का शिकार बने. डुप्लेसी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैक्सवेल क्रीज पर आए हैं.
10 ओवर में आरसीबी ने बनाए 79 रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रही है. टीम ने 10 ओवर में 79 रन बना लिए हैं. अभी विराट कोहली 35 और फाफ डुप्लेसी 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
पावर प्ले में आरसीबी ने बनाये 51 रन
6 ओवर के पावर प्ले में आरसीबी ने 51 रन बना लिये हैं. इस दौरान आरसीबी का एक भी बल्लेबाज आउट नहीं हुआ है. फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली क्रीज पर जमे हुए हैं. डुप्लेसी 16 गेंद पर 29 रन और कोहली 20 गेंद पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
विराट कोहली ने पूरे किये 7000 आईपीएल रन
विराट कोहली ने दिल्ली के खिलाफ आज के मुकाबले में अपने 7000 आईपीएल रन पूरे कर लिये. कोहली आईपीएल के पूरे सीजन में एक मात्र ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने 7000 रन बनाये हैं.
आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू, विराट और डुप्लेसी क्रीज पर
आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी क्रीज पर मौजूद हैं. आरसीबी आज यह मुकाबला जीतकर अंक तालिका में ऊपर चढ़ना चाहेगी.
आरसीबी की प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद
आरसीबी ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
आरसीबी संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर/सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स - डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिच मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, इशांत शर्मा
पिच रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. हालांकि पिछले मैच में यहां जमकर रन बरसे थे. ऐसे में उम्मीद यही है कि इस मुकाबले में भी जयपुर की पिच पर बड़ा स्कोर बनेगा. साथ ही इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सफलता मिलती है.
कब और कहां देखें मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 50वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.