22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wrestlers Protest LIVE: पहलवानों को मिलना चाहिए इंसाफ, जंतर मंतर में बोले राकेश टिकैत

Wrestlers Protest Live Updates: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवानों के प्रदर्शन का आज 15वां दिन है. पहलवानों के समर्थन में आज खाप नेता जंतर मंतर पहुंचेंगे. खाप नेताओं ने घोषणा की है कि हजारों किसान एकजुटता दिखाने के लिए प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलने जाएंगे. शाम 7 बजे खाप नेता पहलवानों के साथ कैंडल मार्च भी निकालेंगे. दिल्ली पुलिस ने इसे देखते हुए जंतर मंतर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. बता दें कि बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत शीर्ष भारतीय पहलवान 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं.

लाइव अपडेट

Wrestlers Protest LIVE: पहलवानों को मिलना चाहिए इंसाफ- राकेश टिकैत

पहलवानों के समर्थन में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, 'पहलवानों को इंसाफ मिलना चाहिए. खिलाड़ियों ने देश को सम्मान दिलाया है.' उन्होंने कहा कि, इस मुद्दे पर खाप पहलवानों के साथ हैं. आंदोलन के रोडमैप को लेकर बैठक जारी है. इस मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना क्यों नहीं की जा रही, क्या इस मसले पर राहुल गांधी की आलोचना होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि भूत उतारना पड़ेगा. इसके लिए कभी मिर्ची का इस्तेमाल करना पड़ता है तो कभी कुछ और करना पड़ता है. टिकैत ने सवाल किया कि क्या दिल्ली पुलिस ने पहले भी इसी तरह की धाराओं के तहत किसी को गिरफ्तार नहीं किया है? अगर नहीं किया है तो उसे (बृजभूषण) गिरफ्तार न करे और अगर किया है तो आगे कार्रवाई करे.

Wrestlers Protest LIVE: पंजाब हरियाणा से बड़ी संख्या में जंतर मंतर पहुंचे किसान

जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है. खिलाड़ियों के समर्थन में पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में किसान धरना स्थल पर पहुंचे हैं.

Wrestlers Protest LIVE: विनेश फोगाट ने किया ट्विट

Wrestlers Protest LIVE: नरेश टिकैत भी पहुंचे जंतर-मंतर

दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना-प्रदर्शन जारी है. आज किसान संगठन और खाप पंचायतें यहां पहुंच रही हैं. इस बीच राकेश टिकैत के बाद BKU टिकैत के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी जंतर-मंतर में स्थित पहलवानों के धरनास्थल पर पहुंचे.

Wrestlers Protest LIVE: पहलवालों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे राकेश टिकैत

संयुक्त किसान मोर्च के नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ पहलवानों के धरना स्थल पर पहुंच गए हैं. उनके साथ दर्शन पाल, हनान मोल्लाह जैसे नेता भी पहुंचे. एसकेएम ने पहलवानों को समर्थन देने की घोषणा की. एसकेएम नेताओं ने मोदी सरकार और बृजभूषण का पुतला जलाने की भी घोषणा की. नेता बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Wrestlers Protest LIVE: दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर भी भारी संख्या में पुलिस की तैनाती

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. माना जा रहा है कि बॉर्डर के जरिए बड़ी संख्या में किसान जंतर-मंतर पहुंच सकते हैं.

Wrestlers Protest LIVE: दिल्ली-टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई

दिल्ली टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बढ़ी संख्या में किसानों के जंतर-मंतर पहुंचने के आसार को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने यह फैसला लिया है.

Wrestlers Protest LIVE: सैकड़ों की संख्या में महिलाएं जंतर मंतर पहुंची

जंतर-मंतर में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करने सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंची है. इस समर्थन का वीडियो साक्षी मलिक ने शेयर भी किया. इस वीडियो के साथ साक्षी ने लिखा कि न रुको, न डरो! निश्चय कर अपनी जीत करो.

Wrestlers Protest LIVE: DTC कर्मचारियों ने किया पहलवानों का समर्थन

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को डीटीसी कर्मचारियों का भी समर्थन मिला है. डीटीस के कई कर्मचारी जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं.

Wrestlers Protest LIVE: जंतर मंतर पहुंचे खाप नेता

पहलवानों के समर्थन में पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) के सदस्य दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंच गए हैं. बीकेयू के सदस्यों के साथ जोगिंदर सिंह उगराहां सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं को लेकर पहलवानों के विरोध में शामिल हुए हैं.

Wrestlers Protest LIVE: बजरंग पुनिया ने लोगों से की अपील

आज शाम को 7 बजे पूरे देशवाशियों से अपील है की अपने भारत की बेटियों की न्याय की इस लड़ाई में एक साथ पूरे देश में कैंडल मार्च निकालेंगे

Wrestlers Protest LIVE: टिकरी बॉर्डर पहुंचा महिला किसानों का जत्था

महिला किसानों का जत्था टिकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़ पहुंचा. महिलाएं बसों और जीप में बैठकर पहुंचीं. ये महिलाएं पहलवानों के प्रति अपना समर्थन जताने पंजाब से आई हैं. यहां दिल्ली पुलिस के उन्हें रोका, जिसके बाद किसानों ने जमकर नारेबाजी की. टिकरी बॉर्डर पहुंची महिलाएं अपने साथ खाना बनाने का सामान लेकर आईं और जंतर-मंतर के लिए रवाना हो गईं. ये महिलाएं भारतीय किसान यूनियन उग्राहा से जुड़ी हुई हैं, जो किसान आंदोलन में भी शामिल रही थीं.

Wrestlers Protest LIVE: बृजभूषण सिंह ने खाप नेताओं से कही ये बात

WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह ने शनिवार को एक वीडियो शेयर करते हुए किसान नेताओं से कहा कि, 'आओ दिल्ली, लेकिन इतना जान लो, मैंने पहले दिन कहा था, इसलिए नगर नगर बदनाम हो गए मेरे आंसु, इसलिए मैं उनका हो गया जिनका कोई पहरदार नहीं था.' उन्होंने कहा कि 'मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत है. अभी मामला कोर्ट में है लेकिन जब भी फैसला आएगा तो मेरे चाचा ताऊ कहीं आपको पछताना ना पड़े.' उन्होंने आगे कहा कि गरीब बच्चों के माता पिता अपने जीवन में कटौती कर अपने बच्चों को पहलवान बनाना चाहते हैं. वह उनकी लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि यदि एक भी गुनाह साबित हो गया तो वह फांसी पर लटक जाएंगे.

Wrestlers Protest LIVE: पहलवानो को उनकी लड़ाई लड़ने दें- सौरव गांगुली

पहलवानों के प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा 'उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दें. मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है, मैंने अभी अखबारों में पढ़ा है. खेल की दुनिया में, मुझे एक बात का एहसास हुआ कि आप उन चीजों के बारे में बात नहीं करते हैं जिनके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं है.'

Wrestlers Protest LIVE: बजरंग पुनिया ने लोगों से मांगा था समर्थन

स्टार भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने शुक्रवार (05 मई) को भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में समर्थन की मांग कर रहे देशवासियों से भावनात्मक अपील की. पुनिया ने अपने और साथी पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगट के साथ एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, “हम अपने देश के गौरव के लिए लड़े. आज हम आपके चैंपियंस की सुरक्षा और सम्मान के लिए लड़ रहे हैं. कृपया हमारा साथ दें!"

Wrestlers Protest LIVE: दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, गाड़ियों की होगी चेकिंग

दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर किसी भी तरह से कानून का उल्लंघन न हो इसकी पूरी तैयारी की गई है. पुलिस के अनुसार, कानून का उल्लंघन करने वालों को हिरासत में लिया जाएगा. बॉर्डर पर गाड़ियों को चेक किया जाएगा और इसमें टेंट या ऐसा कोई भी सामान मिलने पर इसे सीज कर कर दिया जाएगा. साथ ही गाड़ी को भी दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. बड़ी संख्या में महिला पुलिस की भी तैनाती रहेगी.

Wrestlers Protest LIVE: पहलवानों के समर्थन में देशव्यापी धरना

रविवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े हजारों किसान नेता जंतर मंतर पर पहुंचेंगे और पहलवानों को अपना समर्थन देंगे. संगठन ने महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोपी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही किसान संगठन ने पहलवानों के समर्थन में देशव्यापी प्रदर्शन करने की योजना भी बनाई है. खाप नेताओं का कहना है कि जब कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है तो उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है?

Wrestlers Protest LIVE: पहलवानों के समर्थन में आज खाप नेता पहुंचेंगे जंतर मंतर

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवानों प्रदर्शन का आज 5वां दिन है. पहलवानों के समर्थन में आज खाप नेता जंतर मंतर पहुंचेंगे. खाप नेताओं ने घोषणा की है कि हजारों किसान एकजुटता दिखाने के लिए प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलने जाएंगे. शाम 7 बजे खाप नेता पहलवानों के साथ कैंडल मार्च भी निकालेंगे. दिल्ली पुलिस ने इसे देखते हुए जंतर मंतर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. बता दें कि बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत शीर्ष भारतीय पहलवान 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें