17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tech News Today 9 May: WhatsApp पर आ रहा TrueCaller का सपोर्ट, Spam Call से मिलेगी राहत

Tech News Today 9 May Updates in Hindi: New Technology AI Karnataka Election Google WhatsApp Twitter POCO F5 5G Launch पोको एक बजट फोन, POCO F5 आज भारत में लॉन्च करनेवाली है. स्मार्टफोन के सभी डीटेल्स लॉन्च से पहले ही रिवील हो चुके हैं. POCO F5 की कीमत 25 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. इसके अलावा, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया चुनाव में एक नयी तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. इसमें यूजर्स फेशियल रिकग्निशन के जरिये चुनाव में वोट डाल पाएंगे. इन सबके साथ आज टेक जगत में क्या हलचल है? ऑटो इंडस्ट्री में क्या कुछ नया हो रहा है? टेक ऐंड ऑटो सेक्टर की दिनभर की बड़ी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ-

लाइव अपडेट

प्रतिमाह औसतन 17 स्पैम कॉल झेलता है हर भारतीय यूजर

Truecaller के लिए भारत 250 मिलियन यूजर्स के साथ सबसे बड़ा मार्केट है. ट्रूकॉलर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर्स से बातचीत कर रही है. बता दें कि भारत में लगातार स्कैम की समस्या आती रहती है. आज के समय यह स्कैम इतना बढ़ चुका है कि ट्रूकॉलर ने इसके बारे में अपने ब्लॉग में इसकी जानकारी दी है. साथ ही इससे बचने का भी तरीका बताया है. व्हाट्सऐप और ट्रूकॉलर की यह मुहिम इसलिए भी खास है क्योंकि भारत समेत दुनियाभर में टेलीमार्केटर्स और हैकर्स की ओर से WhatsApp से फ्रॉड कॉल के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले एक माह में इंटरनेशनल नंबर से स्पैम, फ्रॉड कॉल की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. Truecaller की 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर यूजर को प्रतिमाह औसतन 17 स्पैम कॉल आते हैं.

भारत में तेजी से बढ़ रहे टेलीमार्केटिंग और स्पैमिंग कॉल

Truecaller के इस नये फीचर के आने के बाद यूजर्स आसानी से स्पैम कॉल का पता लगा सकेंगे. ट्रूकॉलर के सीईओ एलन ममेदी ने बताया कि फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और यह बीटा फेज में है. उम्मीद जतायी जा रही है कि मई के अंत तक यह वैश्विक स्तर पर शुरू हो सकेगा. आपको बता दें कि ट्रूकॉलर ने साल 2021 में एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसके मुताबिक भारत में बड़ी तेजी के साथ टेलीमार्केटिंग और स्पैमिंग कॉल बढ़ रहे हैं. वहीं, इसी साल फरवरी में दूरसंचार नियामक ट्राई ने Jio और Airtel को साथ मिलकर AI फिल्टर का इस्तेमाल कर अपने नेटवर्क पर टेलीमार्केटिंग कॉल को ब्लॉक करने काे कहा.

Whatsapp पर मिलेगा Truecaller का सपोर्ट

अगर आपके फोन पर दिनभर स्पैम कॉल आते रहते हैं तो अब Whatsapp आपको इससे निजात दिलाएगा. Truecaller अब यूजर्स को स्पैम कॉल से राहत दिलाने के लिए Whtasapp और दूसरे अन्य मैसेजिंग ऐप पर कॉलर आइडेंटिफिकेशन सर्विस की सुविधा शुरू करने जा रहा है. आपको बता दें कि ट्रूकॉलर के लिए भारत सबसे बड़ा मार्केट है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, Truecaller जल्द ही Whatsapp और अन्य दूसरे मैसेजिंग ऐप पर कॉलर आइडेंटिफिकेशन सर्विस की सुविधा देगा.

कार दुर्घटना से होनेवाले नुकसान को ट्रैक करना है उद्देश्य

इंफॉर्मेशनल वेबसाइट 'फायनैंसबज' पैसे के बदले टिप्स और सुझाव देती है और यह फिल्में देखने के इच्छुक लोगों को विन डीजल अभिनीत एक्शन फ्रैंचाइजी Fast and Furious की सभी 10 फिल्मों को देखने के लिए 1,000 डॉलर (लगभग 82,000 रुपये) का रिवॉर्ड दे रही है. वेबसाइट के अनुसार, इसका असल मकसद इन फिल्मों में दिखायी गई कार दुर्घटना से होनेवाले नुकसान को ट्रैक करना है.

'फास्ट एंड फ्यूरियस' के सभी 10 पार्ट देखने होंगे

विन डीजल (Vin Diesel) अभिनीत एक्शन फ्रैंचाइजी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' (Fast and Furious) फ्रेंचाइजी की नयी फिल्म Fast X आ रही है और फैन्स इसके लिए एक्साइटेड हैं. लेकिन आपको यह फिल्म देखने के लिए पैसे मिलें, तो कैसा लगेगा? दरअसल, एक फाइनेंशियल वेबसाइट 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फिल्म के सभी 10 पार्ट को देखने के लिए मोटी रकम दे रही है. इसका मुख्य उद्देश्य इन फिल्मों में होनेवाली प्रत्येक कार दुर्घटना से होनेवाले नुकसान को ट्रैक करना है.

Samsung Galaxy F54 में क्या फीचर्स हो सकते हैं?

Galaxy F54 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होगा. स्मार्टफोन के ऑक्टा-कोर Exynos 1380 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है. कैमरे की बात करें, तो गैलेक्सी F54 5G के ट्रिपल रियर कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेंसर और 2MP का कैमरा दिया जा सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए यह 32MP फ्रंट कैमरा सेंसर से लैस होकर आ सकता है. बैटरी 6,000mAh की होगी और यह 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Galaxy F54 5G: मिड-रेंज स्मार्टफोन के रूप में होगा पेश

Samsung Galaxy F54 5G को लेकर आये नये अपडेट से पता चलता है कि यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 25 हजार रुपये से 27 हजार रुपये तक बतायी जा रही है. यह फोन मई के अंत में लॉन्च हो सकता है. यह फोन गैलेक्सी M54 का रीब्रांडेड वर्जन है. नयी रिपोर्ट में फोन के फीचर्स और दूसरी जानकारी मिली है.

Samsung Galaxy F54 5G फोन में मिलेंगे कई धमाकेदार फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy F54 5G भारत में जल्द ही दस्तक दे सकता है. Google Play Console सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया जा चुके इस फोन को लेकर एक नयी लीक सामने आयी है, जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और प्राइस रेंज की डीटेल्स पता चली हैं.

सेल्फी से वोटिंग

आसान भाषा में कहें, तो चुनाव में वोट डालने के लिए वोटर आईडी की जरूरत नहीं पड़ेगी. मतदाता चुनाव में मोबाइल ऐप और सेल्फी की मदद से वोट डाल पाएंगे. इस तकनीक का इस्तेमाल बेंगलुरु के पोलिंग बूथ में किया जा रहा है. इसके लिए मतदाता को ऑफिशियल ऐप पर अपनी सेल्फी को अपलोड करना होता है. इसके लिए फेशियल रेकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल होता है. एक बार जब स्कैन सक्सेसफुल हो जाएगा, तो वोटर अपना वोट डाल सकता है.

Voter Card की जगह Mobile App से वोटिंग

बदलती तकनीक के इस दौर में अब चुनाव में वोट डालने के लिए वोटर कार्ड जरूरी नहीं रह जाएगा. आप मोबाइल ऐप के जरिये चुनाव में अपने पसंदीदा उम्मीदवार और पार्टी को वोट कर पाएंगे. भारतीय चुनाव आयोग ने चुनाव में एक नयी टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रही है. इसमें फेशियल रेकग्निशन के जरिये चुनाव में वोट डाला जा सकेगा.

POCO F5 में क्या होगा खास?

POCO F5 स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन टू चिपसेट पर काम करेगा और ये एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आयेगा. इसमें 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले, 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5160 एमएएच की बैटरी, 64MP मेन कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

POCO F5 5G की लॉन्चिंग आज

पोको एक बजट फोन, POCO F5 आज यानी मंगलवार 9 मई को भारत में लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन के सभी डीटेल्स लॉन्च से पहले रिवील हो चुके हैं. POCO F5 की कीमत 25 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. स्मार्टफोन को आप दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें