लाइव अपडेट
1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई परीक्षा
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई. वहीं, 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक विभिन्न केंद्रों पर हुई. इस साल परीक्षा में 18 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. ध्यान रहे कि एमपी बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है.
8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई. वहीं, 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक विभिन्न केंद्रों पर हुई. इस साल परीक्षा में 18 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. ध्यान रहे कि एमपी बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है.
राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट हुई क्रैश
मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट http://www.rskmp.in/ 5वीं और 8वीं का परिणाम जारी करने के कुछ ही देर में क्रैश हो गई.
76.09 प्रतिशत गया 8वीं का रिजल्ट
एमपी 8वीं क्लास के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं. इस साल 76.09 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है.एमपी बोर्ड स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिजल्ट की घोषणा की.
एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक
सबसे पहले MP कक्षा 5 या कक्षा 8 परिणाम के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर जाएं.
इसके बाद एमपी बोर्ड 5वीं क्लास रिजल्ट 2023 या 8वीं कक्षा रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
जारी हुआ एमपी 5वीं और 8वीं रिजल्ट
एमपी बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2023 जारी हो गया है. रिपोर्टों के अनुसार, इस वर्ष एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं बोर्ड परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए.
बस कुछ देर में जारी होगा रिजल्ट
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं व 8वीं रिजल्ट के लिए अब और इंतजार नहीं करना होगा. शिक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा कर देंगे. जिसके बाद स्टूडेंट्स व उनके अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे.
1 बजे उपलब्ध होगा रिजल्ट
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं व 8वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा. हालांकि, एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in और rskmp.in पर दोपहर 1 बजे से उपलब्ध होगा.
एक बजे तक जारी होगा रिजल्ट
बार बार पेज रिफ्रेश करने पर भी यही जानकारी आ रही है — 'कक्षा 5वीं और 8वीं का परिणाम 15/05/2023 को दोपहर 01 बजे प्रदर्शित किया जाएगा, कृपया प्रतीक्षा करें'
एमपी बोर्ड परिणाम 2023 डाउनलोड करने का तरीका
एमपी की वेबसाइट rskmp.in पर जाएंहोम पेज पर,एमपी 5वीं और 8वीं क्लास के नतीजे वाले लिंक को देखें. रिजल्ट पेज खोलें और लॉग इन करें।एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं क्लास के रिजल्ट चेक करें.
चार लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का परिणाम होगा जारी
पांचवीं, आठवीं की परीक्षा में इस साल प्रदेश भर से चार लाख 73 हजार छात्र शामिल हुए हैं. इसके लिए 12,364 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. वहीं भोपाल में 143 केन्द्र बनाए गए थे. इसमें शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं मदरसों में पढ़ने वाले भोपाल के लगभग 67,932 विद्यार्थी शामिल हुए थे.
इन वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट
छात्र-छात्राएं एमपी बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन एक बजे से देख सकेंगे. यह रिजल्ट वेबसाइट rskmp.in, mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर देख सकेंगे. छात्र-छात्राओं को रिजल्ट देखने के लिए संबंधित लिंक पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
इस बार बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई थी परीक्षा
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में हुए संशोधन के बाद विगत वर्ष मध्यप्रदेश की शासकीय शालाओं में कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी. उसके बाद इस शैक्षणिक-सत्र 2022-23 में प्रदेश की समस्त शासकीय, अशासकीय शालाओं और मदरसों के कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार की परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 87 हजार शासकीय शाला, 24 हजार अशासकीय शाला और 1 हजार से अधिक मदरसों के करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं.
मार्च-अप्रैल में हुई थी परीक्षा
बता दे कि 25 मार्च से पांचवी और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की गई थी, कक्षा पांचवी की परीक्षा 31 मार्च और आठवीं की परीक्षा 1 अप्रैल को खत्म हुई थी. इस साल परीक्षाओं में प्रदेश के 29 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. प्रदेश में 12 हजार से अधिक सेंटर बनाए गए थे।खास बात ये रही कि 13 साल बाद यह पहला मौका था , जब 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई थी. परीक्षार्थी राज्य शिक्षा केन्द्र पोर्टल rskmp.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.
इन छात्रों के लिए जारी किया जाएगा परीक्षा परिणाम
राज्य शिक्षा केंद्र निदेशक धनराजू के मुताबिक, सरकारी, निजी स्कूलों और मदरसा में पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा.
दोपहर 12.30 बजे जारी किए जाएंगे परीक्षा परिणाम
पांचवीं, आठवीं की बोर्ड पैटर्न पर हुई वार्षिक परीक्षा के परिणाम सोमवार को दोपहर 12.30 बजे जारी किए जाएंगे.
रोल नंबर की होगी आवश्यकता
रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी. इस साल इन बोर्ड परीक्षाओं में 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल थे.
MP Board Result 2023: How to Check
आधिकारिक वेबसाइट-rskmp.in पर जाएं
होमपेज पर एमपी बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
एक नया लॉगिन पेज खुलेगा
अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें
एमपी बोर्ड 5वीं या 8वीं कक्षा की मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी
चेक करें और डाउनलोड करें
MP Board 8th 5th Result 2023 LIVE : शिक्षा मंत्री जारी करेंगे एमपी बोर्ड के परिणाम
स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा साझा किए गए आधिकारिक अपडेट के अनुसार, परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए जाएंगे.
MP Board 8th 5th Result 2023 LIVE: दोपहर 12.30 बजे आएंगे एमपी बोर्ड के रिजल्ट
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की तारीख घोषित हो गई है. मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम आज, 15 मई को जारी किए जाएंगे. अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर 12.30 बजे तक मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा घोषित किए जाएंगे.