16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: देवघर में फायरिंग मामले में गैंगस्टर अमन साहू के चार गुर्गे हथियार के साथ अरेस्ट

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के LIVE सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

देवघर में फायरिंग मामले में गैंगस्टर अमन साहू के चार गुर्गे गिरफ्तार

देवघर: झौसागढ़ी में नंदी भवन के समीप 11 मई को सात राउंड हुई फायरिंग और 27 मार्च को राय एंड कंपनी चौक के समीप स्थित हरदेव कंस्ट्रक्शन ऑफिस में की गयी गोलीबारी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया. इन दोनों घटना में संलिप्त रहे गैंगस्टर अमन साहू गैंग से जुड़े चार गुर्गों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में एक महिला भी शामिल है. इनलोगों के पास से पुलिस की छापेमारी टीम ने तीन देसी पिस्टल सहित पांच मैगजीन व 21 गोली बरामद किया है. पुलिस हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सुभाष चंद्र जाट ने ये जानाकरी दी. गिरफ्तार अपराधियों में अमन साहू गैंग से जुड़ा भांग गली निवासी राहुल सिंह सहित उसकी कथित पत्नी सोनम मंडल, राहुल का सहयोगी सरायकेला खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के बानाडुंगरी निवासी श्रवण कुमार महतो उर्फ बाबा, सरायकेला खरसावां जिले के ही आईआईटी थाना क्षेत्र के आदित्यपुर निवासी अर्जुन सिंह शामिल है. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ पवन कुमार सहित नगर के प्रभारी थानेदार एसआई कुमार अभिषेक व एसआई चंदन दुबे भी शामिल थे.

झारखंड-बिहार के बॉर्डर पर छापामारी, अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह सदस्य अरेस्ट

पलामू जिले के हरिहरगंज व सीमावर्ती बिहार की अंबा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर घूम-घूम कर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. चोरी किए गए अनाज व सामानों की बरामदगी भी की गई है. हरिहरगंज के थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह में और भी चोर होने की आशंका है. छापामारी की जा रही है. इन चोरों के खिलाफ झारखंड व बिहार के कई थानों में मामला दर्ज है.

चतरा में युवक का शव बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

चतरा शहर के धंगरटोली मोहल्ले से एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया. शव की पहचान रितिक रौशन (21 वर्ष) पिता 20 सूत्री सदर प्रखंड उपाध्यक्ष उपेंद्र दांगी के रूप में की गयी. सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की सूचना पाकर राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों ढाढ़स बंधाया. सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

बोकारो में सड़क दुर्घटना, दो युवकों की मौत

ललपनिया- बोकारो के नयामोड़ मुख्य पथ पर जगेश्वर चौक व तिलैया मोड़ के बीच पुराना बंद फाटक के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना देर शाम साढ़े पांच बजे की है. जगेश्वर बिहार थाना अंतर्गत ग्राम डाकासाड़म निवासी हरिलाल मांझी का 20 वर्षीय पुत्र सरमा सोरेन व फूसरी (घाटो) निवासी 20 वर्षीय रामकुमार टुडू की मौत हुई है. बाइक सवार ये दोनों युवक जगेश्वर बिहार रेलवे स्टेशन किसी को रिसीव करने जा रहे थे कि अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. सरमा सोरेन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं रामगढ़ स्थित एक अस्पताल ले जाने के क्रम में रामकुमार ने भी दम तोड़ दिया. दोनों आपस में रिश्तेदार थे.

रांची में आपसी विवाद में दो लोग गंभीर रूप से घायल

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के एक होटल में भोजन को लेकर दो लोग आपस में भिड़ गए. इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

पलामू में राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

हुसैनाबाद : पलामू पुलिस को आज रविवार को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने सड़कों पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है और गिरोह में शामिल दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों में हैदरनगर थाना क्षेत्र के सरहु गांव के ज़रही टोला निवासी लवकुश कुमार उर्फ गोलू व हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महूअरी गांव टोला टीकरपर निवासी आकाश कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह का नाम शामिल है.

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में रांची की नियति को 99% अंक

रांची: हरमू रोड की नियति अग्रवाल ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 99% अंक हासिल कर सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर में (मध्य प्रदेश) टॉप किया है. उसने अपनी 10वीं की पढ़ाई रांची के संत थॉमस स्कूल (डोरंडा) से की है और 10वीं की स्कूल टॉपर रह चुकी है. अर्थशास्त्र, एकाउंट्स और बिज़नेस स्टडीज़ में 100 अंक प्राप्त किए हैं. एकाउंट्स में 100 अंक लेने वाली सिंधिया स्कूल की पहली छात्रा है. इस सफलता पर माता-पिता ने खुशी जाहिर की है.

Jharkhand Breaking News Live: देवघर में फायरिंग मामले में गैंगस्टर अमन साहू के चार गुर्गे हथियार के साथ अरेस्ट
Jharkhand breaking news live: देवघर में फायरिंग मामले में गैंगस्टर अमन साहू के चार गुर्गे हथियार के साथ अरेस्ट 1

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा व नीरा यादव ने भद्रकाली मंदिर में की पूजा-अर्चना

केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रविवार को इटखोरी में मां भद्रकाली की पूजा-अर्चना की. उन्होंने पंचमुखी हनुमान, शनिदेव के भी दर्शन किये. उसके बाद सहस्त्रशिवलिंगम का जलाभिषेक किया. इस मौके पर कर्नाटक चुनाव परिणाम के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी इसकी समीक्षा करेगी. कहा कि कांग्रेस अब अंतिम सांस गिन रही है. भाजपा हमेशा चुनावी मोड में रहती है. उन्होंने यूपी निकाय चुनाव परिणाम पर खुशी जतायी. कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव ने भी रविवार को मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की.

भोला पांडेय गिरोह के 2 सदस्यों को एटीएस ने रांची से किया गिरफ्तार

एटीएस की टीम ने रांची के पुंदाग क्षेत्र में रविवार को छापेमारी की. 2 लोगों को हिरासत में लिये जाने की सूचना है. सूत्र बता रहे हैं कि एटीएस की टीम ने नकदी भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि जिन 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, दोनों भोला पांडेय गिरोह के शूटर हैं. नाम बदलकर पुंदाग में रह रहे थे.

लातेहार के मनिका में टांगी से मार कर भतीजे की हत्या

लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के जान्हो गांव में मुनि यादव ने टांगी से मारकर अपने भतीजे शिव कुमार यादव (35 की हत्या कर दी. शनिवार की रात मुनि यादव नशे में गाली-गलौज कर रहा था. शिव कुमार ने इसका विरोध किया. मुनि ने टांगी से उस पर हमला कर दिया. गंभीर हालत में शिव कुमार को अस्पताल ले जाया गया. रांची ले जाने के क्रम में शिव कुमार की मौत हो गयी.

धनबाद में CCL कर्मी की मौत, शौचालय टंकी साफ करने के हुआ दौरान हादसा

धनबाद के भूली सीसीएल कर्मी बबलू की शौचालय टंकी साफ करने के दौरान हादसे में मौत हो गई है. दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गुजरात में आयोजित शिक्षक संघ के अधिवेशन में बोकारो से 18 लोग शामिल

महुआटांड़. गुजरात के गांधीनगर में बीते 11 मई से 13 मई तक आयोजित हुए अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तीन दिवसीय 29वें द्विवार्षिक अधिवेशन में बोकारो जिला प्राथमिक संघ का 18 सदस्यीय दल भी शामिल हुआ. अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह की अगुवाई में शामिल हुए सदस्य अधिवेशन से लाभान्वित हुए. इस अधिवेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. बोकारो जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि समाज सुधार में शिक्षकों की अहम भूमिका है. शिक्षकों को नैतिकता की जानकारी पर बल दिया. बोकारो से शामिल दल में अध्यक्ष के अलावे विमल नायक, दशरथ वर्मा, बेबी सरोज, नरेंद्र कुमार, प्रभुदयाल महतो, विजय कुमार, रंभा कुमारी, माया कुमारी, अशोक रजक, गीता देवी, नीलम, ज्योति लकड़ा, प्रतिमा कुमारी, कुमारी गीता, सरिता कुमारी आदि थे.

Jharkhand Breaking News Live: देवघर में फायरिंग मामले में गैंगस्टर अमन साहू के चार गुर्गे हथियार के साथ अरेस्ट
Jharkhand breaking news live: देवघर में फायरिंग मामले में गैंगस्टर अमन साहू के चार गुर्गे हथियार के साथ अरेस्ट 2

अधिवेशन में शामिल बोकारो का दल.संदिग्ध हालत में मिला नाबालिग का शव, सौतेला पिता पर हत्या का शक

कुड़ू लोहरदगा. शहरी क्षेत्र में थाना से एक किलोमीटर दूर हमीदनगर ब्लाक मैदान से संदिग्ध हालत में एक 13 साल के नाबालिग लड़के का शव उसके घर से पुलिस ने बरामद किया है. नाबालिग की हत्या करने का शक उसके सौतेले पिता पर जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद खुलासा होगा कि नाबालिग ने फांसी लगाई या फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने सौतेले पिता तथा मां को हिरासत में लिया है. पुलिस को सूचना मिली कि हमीदनगर निवासी हकीम अंसारी के 13 वर्षीय पुत्र अन्नु अंसारी उर्फ मोटू ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है.

रांची में बिजली के करंट लगने से युवक की मौत

रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र के एनस्लरी चौक के पास सतीश कुमार नामक एक युवक की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है.

नहीं रहे शिक्षाविद डॉ करमा उरांव, मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन

आदिवासी समाज के प्रख्यात मानवशास्त्री, शिक्षाविद डॉक्टर करमा उरांव का निधन रविवार सुबह मेदांता हॉस्पिटल में हो गया. बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे. इलाज के दौरान ICU में उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि सरना धर्म कोड सहित झारखंड के कई मुद्दों पर वह अपना पक्ष मजबूती के रखते थे. वह मानवशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व डीन, एकीकृत बिहार में BPSC के मेम्बर भी थे.

NEWS LINK

संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी लगाने के आदेश

रांची. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को समाहरणालय में बैठक की. इसमें ग्रामीण इलाकों के डीएसपी और थाना प्रभारी शामिल हुए. ग्रामीण एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, यूडी केस तथा पोक्सो केस के शीघ्र अनुसंधान और सीसीटीएनएस पर डाटा अपलोड करने का आदेश दिया. ग्रामीण एसपी ने कहा कि सीसीटीवी लगाने से संदिग्धों पर नजर रखने में आसानी होगी. इस दौरान बेहतर कार्य करनेवाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया.

गैंगस्टर प्रिंस खान छिपा है संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में

रांची. धनबाद का चर्चित गैंगस्टर मो हैदर अली उर्फ प्रिंस खान इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में छिपा है. इसकी जानकारी मिलने के बाद झारखंड आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने उसके खिलाफ धनबाद में दर्ज एक केस में रेड कॉर्नर जारी करने के लिए सीबीआइ के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कर इंटरपोल के पास भेज दिया है. प्रस्ताव के साथ प्रिंस खान के खिलाफ न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट भी भेजा गया है. अगर वह किसी तरह वहां से भागने में सफल होता है, तब रेड कॉर्नर नोटिस के माध्यम से संबंधित एयरपोर्ट और दूसरे देश की पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के लिए एलर्ट किया जा सकेगा. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस खान को तकनीकी माध्यम से ट्रैक कर लोकेट किया गया है. पासपोर्ट बनाने के बाद उसके दुबई भागने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद से उसे लगातार ट्रैक किया जा रहा था.

साइबर अपराध रोकने के लिए पुलिस अफसरों को मिली ट्रेनिंग

साइबर अपराध की रोकथाम व केस के अनुसंधान के लिए गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (आइफोरसी ) के विशेषज्ञों ने शनिवार को झारखंड कैडर के प्रशिक्षु आइपीएस सहित 58 पुलिस अफसरों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण का विषय था एडवांस डिजिटल इंवेस्टीगेशन टेक्निक. कार्यक्रम का आयोजन होटवार स्थित अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय में किया गया. इस मौके पर डीजी सीआइडी अनुराग गुप्ता ने कहा कि आइटी एक्ट से जुड़े केस के क अनुसंधान के लिए आइटी बैकग्राउंड का पुलिस अफसर या इसमें एक्सपर्ट होने की आवश्यकता नहीं है. इसके लिए ट्रेनिंग की आवश्यकता है. इसलिए इस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है.

शिविर में 20 हजार का बिजली बिल जमा किया

रांची. रांची सेंट्रल डिविजन की ओर से हरमू सब स्टेशन परिसर में ओटीएस स्कीम के तहत शिविर लगाया गया. इसमें आठ लोगों ने इसका लाभ उठाया. इस दौरान तीन उपभोक्ताओं की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. इस दौरान उपभोक्ता ने दो लाख 20 हजार रुपये का बिल जमा किया. इसके अलावा दो उपभोक्ता ने नया कनेक्शन लिया और दो ने अपना लोड बढ़ाया. मौके पर हटिया विधायक नवीन जायसवाल, अधीक्षण अभियंता डीके सिंह, सीडी शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें