लाइव अपडेट
मुंबई ने हैदराबाद को 8 विकेट से दी मात, प्लेऑफ के लिए ठोकी मजबूत दावेदारी
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 69वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी. इस मुकाबले मुंबई के जीत के हीरो कैमरून ग्रीन रहे उन्होंने इस मैच में 47 गेंदों 8 चौके और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से शानदार 100 रनों शतकीय पारी खेली.
ग्रीन ने बल्ले से मचाया कोहराम
मुंबई इंडियंस के स्टार आलराउंडर कैमरून ग्रीन धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह अपने शतक से मात्र 11 रन दूर हैं.
मुंबई इंडियंस को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा आउट
मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा 56 रन की शानदार पारी खेलकर मयंक डागर का शिकार बने. रोहित के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
रोहित शर्मा की शानदार बैटिंग, जड़ा शानदार अर्धशतक
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा है. रोहित अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 करियर में 11 हजार रन पूरे किए
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया है. यह उनका 421 टी20 मुकाबला था. उन्होंने इस मुकाबले में अपने टी20 करियर का 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं. हिटमैन ने यह उपलब्धि चौके के साथ पूरी की.
ग्रीन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, मुंबई 100 के पार
मुंबई इंडियंस के स्टार आलराउंडर कैमरून ग्रीन ने हैदराबाद के खिलाफ 19 गेंदों में तूफानी अर्धशतक ठोक दिया है. वहीं मुंबई की टीम 9वें ओवर में ही 100 के पार पहुंच गई है.
10 के रनरेट से रन बना रही है मुंबई
मुंबई इंडियंस हैदराबाद के खिलाफ शानदार बैटिंग कर रही है. टीम ने 8 ओवर में 81 रन ठोक दिए हैं. अभी मुंबई की टीम 10 के अधिक रनरेट से रन बना रही है. अभी टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कैमरून ग्रीन क्रीज पर मौजूद हैं,
पावरप्ले में मुंबई ने ठोक दिए 60 रन
मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले में 60 रन बना लिए हैं. टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी 15 रन और कैमरून ग्रीन 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. मुंबई को अगर यह मुकाबला कम ओवर्म में जीतना है तो इन दोनों बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने होंगे.
मुंबई को लगा पहला झटका, ईशान किशन आउट
मुंबई इंडियंस को पहला झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
मुंबई की बल्लेबाजी शुरू, रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और ईशान किश क्रीज पर उतरे हैं.
हैदराबाद ने मुंबई को दिया 201 रनों का लक्ष्य
हैदराबाद ने मुंबई को 201 रनों का लक्ष्य दिया है. हैदराबाद की ओर से मयंक अग्रवाल और विव्रांत शर्मा ने बल्ले से धमाका कर दिया. मुकाबले में मयंक ने 83 और विव्रांत ने 63 रनों की शानदार पारी खेली. अब मुंबई को यह मुकाबला जीतने के लिए 201 रन बनाने होंगे.
आकाश मेधवाल का कमाल, हैदराबाद को लगा पांचवां झटका
हैदराबाद को पांचवां झटका लग चुका है. आकाश मेधवाल ने 4 विकेट झटके हैं. उन्होंने दो लगातार गेंदों पर दो विकेट लिए हैं.
मयंक अग्रवाल आउट, अर्धशतक बनाकर लौटे पवेलियन
सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल शानदार 83 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.
16 ओवर में हैदराबाद ने बनाए 168 रन
मुंबई के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद शानदार बैटिंग कर रही है. स्टार सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद बड़े स्कोर की ओर बढ़ती नजर आ रही है.
हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, अर्धशतक लगाकर विव्रांत आउट
सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार शुरुआत के बाद पहला झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज विव्रांत शर्मा 69 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
मयंक अग्रवाल ने जड़ी शानदार फिफ्टी
हैदराबाद के स्टार सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने मुंबई के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया है. यह इस सीजन उनका पहला अर्धशतक है. उन्होंने 32 गेंदों में फिफ्टी जड़ी है.
हैदराबाद ने 12 ओवर में ठोक दिए 111 रन
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज विव्रांत शर्मा 61 और मयंक अग्रवाल 42 रन बनाकर शानदार बैटिंग कर रहे हैं. दोनों ने मिलकर हैदराबाद को शतकीय ओपनिंग साझेदारी दी है. अभी भी दोनों नाबाद हैं.
विव्रांत शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज विव्रांत शर्मा शानदार अंदाज में बैटिंग करते हुए आईपीएल का पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 36 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली.
ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रही है हैदराबाद
मुंबई के खिलाफ सनराइजर्स हैदाराबाद ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रही है. हैदराबाद ने 8 ओवर में 74 रन बना लिए हैं. टीम के सलामी बल्लेबाज विव्रांत शर्मा 37 और मयंक अग्रवाल 30 रन बनाकर नाबाद हैं.
पावरप्ले में हैदराबाद ने बनाए 53 रन
पावरप्ले तक हैदराबाद ने शानदार बैटिंग की है. उन्होंने पावप्ले में 53 रन बनाए हैं. हैदराबाद के लिए अभी मयंक अग्रवाल (21) और विव्रांत शर्मा (27) रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद को मिली अच्छी ओपनिंग
सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई के खिलाफ अच्छी शुरूुआत मिल चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज विव्रांत शर्मा (16) और मयंक अग्रवाल (11) रन बनाकर खेल रहे हैं.
2 ओवर में हैदराबाद ने बनाए 10 रन
सनराइजर्ज हैदराबाद ने 2 ओवर में 10 रन बना लिए हैं. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज विव्रांत और मयंक क्रीज पर नाबाद हैं.
विव्रांत और मयंक ने शुरू की हैदराबाद की बल्लेबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में विव्रांत शर्मा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर उतरे हैं.
जम्मू एक्सप्रेस मुकाबले में दिखाएंगे जलवा
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है. मुंबई के खिलाफ वह अपनी रफ्तार से कहर बरपाते नजर आएंगे.
हैदराबाद की प्लेइंग 11
मयंक अग्रवाल, विवरांत शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, नितीश रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, संवीर सिंह, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
IPL 2023: रोहित शर्मा से फैन ने सरेआम मांगा ‘Kiss’, डिमांड देख हिटमैन हुए हैरान, VIDEO VIRAL
मुंबई की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
मुंबई ने जीता टॉस, हैदराबाद को दिया बल्लेबाजी का न्योता
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई के लिए यह मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें मुंबई ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. जबिक हैदराबद ने 9 मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमों का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें मुंबई का पलड़ा भारी दिखता है. हालांकि, इस मैच में देखना होगा कि मुंबई की टीम अपना दबदबा बरकरार रखती है या हैदराबाद वापसी करेगी.
IPL 2023: रोहित शर्मा से फैन ने सरेआम मांगा ‘Kiss’, डिमांड देख हिटमैन हुए हैरान, VIDEO VIRAL
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबजों को यहां खूब फायदा मिलता है. लेकिन इससे साथ साथ यहां स्पिन गेंदबाजों को भी खूब फायदा मिलता है. इस स्टेडियम में ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना अच्छा फैसला माना जाएगा.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जानसन, रिले मेरेडिथ
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11
हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर
कब और कहां देखें लाइव?
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 69वां मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
Tweet
प्लेऑफ के लिए मुंबई को बड़ी जीत की दरकार
मुंबई इंडियंस 14 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अंतिम मौका है, लेकिन टीम का रेट रन रेट काफी खराब है. ऐसे में मुंबई को हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. वहीं हैदराबाद की टीम मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है, जिसकी वजह से मुंबई के लिए करो या मरो वाला मुकाबला होने वाला है. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए मुंबई को हर हाल में इस मैच को जीतना हो होगा. ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता है.
मुंबई इंडियंस टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, राघव गोयल, अरशद खान, डेवाल्ड ब्रेविस, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, तिलक वर्मा, डुआन जांसेन, संदीप वारियर
सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्क्वॉड
अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (c), हेनरिक क्लासेन (w), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नीतीश रेड्डी, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, विवरेंट शर्मा, मयंक अग्रवाल, संवीर सिंह, अकील होसेन, मार्को जानसन, फजलहक फारूकी, आदिल राशिद, अनमोलप्रीत सिंह, उमरान मलिक, उपेंद्र यादव, समर्थ व्यास