20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather LIVE: आज झारखंड के इन हिस्सों में बारिश, कहीं-कहीं चलेगी लू

Jharkhand Weather News Live Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

आज किस जिले में कितना अधिकतम तापमान

Jharkhand Weather Live: आज झारखंड के इन हिस्सों में बारिश, कहीं-कहीं चलेगी लू
Jharkhand weather live: आज झारखंड के इन हिस्सों में बारिश, कहीं-कहीं चलेगी लू 1

आज झारखंड के इन हिस्सों में बारिश, कहीं-कहीं चलेगी लू

मौसम केंद्र रांची से मिले ताजा अपडेट के मुताबिक, आज राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है. इस बीच सतही हवा देखी जा सकती है, जिसकी रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटे होगी. वहीं राज्य के उत्तर पश्चिम और दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं कहीं लू की स्थिति देखी जा सकती है.

साहिबगंज में बारिश की संभावना

साहिबगंज जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के अंदर हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर तेज हवा ( हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा तक) भी देखी जा सकती है.

पाकुड़ जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के अंदर बारिश की संभावना

पाकुड़ जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के अंदर हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर तेज हवा भी देखी जा सकती है.

झारखंड के कई जिलों में तापमान और बढ़ेगा

रांची. मौसम केंद्र ने कहा है कि अगले तीन-चार दिनों तक तापमान चढ़ेगा. तापमान में दो से तीन डिग्री सेसि तक वृद्धि हो सकती है. राज्य में कहीं-कहीं बादल, गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. हवा की गति भी सामान्य से तेज हो सकती है. यह स्थिति 25 जून तक रह सकती है. मौसम केंद्र ने कहा है कि अधिकतम तामपान 40 से पार ही रहेगा. न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेसि के आसपास होगा. पिछले एक सप्ताह से राजधानी का अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेसि के आसपास चल रहा है. इस कारण लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. यह स्थिति आगे भी जारी रहेगी. राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से पार चल रहा है. संताल और कोयलांचल के जिलों का अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेसि से अधिक रिकार्ड हो रहा है.

दिन में कड़ी धूप तो शाम में गर्म हवा से बेहाल रहे लोग

लोगों का भीषण गर्मी के चलते हाल-बेहाल है. हालात यह है कि गर्म हवा बदन को झुलसा रही है. ना दिन को चैन मिल रहा है और न रात को सुकून. लू की थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा की रफ्तार 12 किमी प्रति घंटे की रही. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को उष्ण लहर जारी रहेगी. राज्य के उत्तर-पूर्वी इलाकों में 24 मई तक बारिश के आसार बने हुए हैं, लेकिन इससे तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव के आसार नहीं है.

शनिवार को सुबह से मौसम के तेवर तल्ख रहे. सुबह 8.30 बजे तक पारा 34 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह 11.30 बजे पारा 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. दोपहर 2.30 बजे पारा 42 डिग्री के करीब पहुंच गया. दोपहर के समय लोग घरों से बाहर निकलने से बचते दिखे. बाजार समेत कई पाॅश कॉलोनियों में लोगों की आवाजाही कम रही. दुपहिया वाहन चालक हेलमेट या दुपट्टा बांधकर ही घर से बाहर निकल रहे है. सूरज की तपिश से बचने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थों का अधिक सेवन कर रहे हैं. शाम सात बजे तक गर्म हवाओं की थपेड़ों ने लोगों को परेशान किया.

जमशेदपुर में आज दिन भर धूप और शाम छायेंगे बादल

जमशेदपुर. शनिवार की सुबह नौ बजे से ही तेज धूप थी, तो दोपहर में लू चलने चली. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि शुक्रवार की शाम को मौसम में नमी आने के साथ ही ठंडी हवा चली, जिससे लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को भी दिन भर धूप लेकिन शाम में बादल छाये रहेंगे. सोमवार व मंगलवार को 43 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान तक जाने का पूर्वानुमान है.

लोहरदगा में तपती गर्मी में पारा 40 पार, जनता परेशान

लोहरदगा जिला में पारा 40 के पार जाने को बेकरार है. तपती गर्मी से जनता परेशान है. इस गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. ऐसे समय में लोहरदगा में बिजली पानी की घोर किल्लत हो गयी है. शहरी जलापूर्ति योजना लगभग ठप हो गयी है .वहीं बिजली की आंख मिचौनी से आम लोग त्रस्त हैं. लेकिन इस और न तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और ना ही संबंधित विभाग के अधिकारियों का. सभी चैन की बंसी बजा रहे हैं और जनता पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है. बताया जाता है कि लोहरदगा शहरी जलापूर्ति योजना वर्तमान समय मे फेल साबित हो रही है.

गर्मी से झुलस रहा गिरिडीह, अभी और चढ़ेगा पारा

मौसम केंद्र ने कहा है कि अगले तीन-चार दिनों तक तापमान चढ़ेगा. तापमान में दो से तीन डिग्री सेसि तक वृद्धि हो सकती है. राज्य में कहीं-कहीं बादल, गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. हवा की गति भी सामान्य से तेज हो सकती है. यह स्थिति 25 जून तक रह सकती है. मौसम केंद्र ने कहा है कि अधिकतम तामपान 40 से पार ही रहेगा. न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेसि के आसपास होगा. पिछले एक सप्ताह से गिरिडीह का अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेसि या उससे ऊपर चल रहा है. शनिवार को तापमान 42 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. इस कारण लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. यह स्थिति आगे भी जारी रहेगी. राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से पार चल रहा है. संताल और कोयलांचल के जिलों का अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेसि से अधिक रिकार्ड हो रहा है.

गर्मी से लोग बेहाल, बोकारो का पारा 42 डिग्री पर पहुंचा

गर्मी अब अपना रंग दिखाने लगी है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. शनिवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विशेषज्ञ के अनुसार, फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. तेज धूप के साथ हवा के कारण समस्या हो रही है. उधर, गर्मी के बढ़ते हीं बिजली रानी के नखरे भी शुरू हो गए है. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान हैं. आसमान में कभी-कभार काले बादल छा रहे हैं. लेकिन, बिना बरसे ही गायब हो जा रहे हैं. चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी के कारण सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. जनरल फिजिशियन डॉक्टर रणधीर सिंह ने कहा : ऐसे मौसम में शरीर में पानी की कमी हो जाती है. पेयजल का सेवन करते रहे. किसी प्रकार की समस्या महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें