13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC Board 12th Result LIVE: इंटर साइंस में रामगढ़ की दिव्या अव्वल, सीएम हेमंत सोरेन ने सभी छात्रों को दी बधाई

JAC Board 12th Result 2023 LIVE Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक के साथ-साथ इंटर साइंस का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट अलग से जारी होगा. रिजल्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट और जरूरी गाइडलाइंस जैक ने जारी कर दिये हैं. जैसे ही जैक अध्यक्ष रिजल्ट की घोषणा करेंगे, स्टूडेंट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com का लिंक एक्टिवेट कर दिया जायेगा. स्टूडेंट्स वहां अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. JAC Board 12th Result 2023 से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

मैट्रिक और इंटर साइंस में पास छात्रों को सीएम ने दी बधाई

सीएम हेमंत सोरेन ने मैट्रिक और इंटर साइंस में पास छात्रों को बधाई दी. सीएम ने कहा कि झारखंड एकेडमिक कॉउन्सिल बोर्ड मैट्रिक और इंटर (साइंस) परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. आप सभी नित नई ऊंचाइयों को छुएं, यही कामना करता हूं. इस अवसर पर सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई देता हूं.

रामगढ़ GM +हाई स्कूल की छात्रा इंटर साइंस में टॉप

रामगढ़ GM +हाई स्कूल की छात्रा दिव्या कुमारी ने 98 प्रतिशत के साथ इंटर में टॉप किया है. इसके अलावा खुशी कुमारी, प्रियंका घोष और पवन कुमार राणा के नाम भी टॉपरों की लिस्ट में शामिल हैं.

झारखंड बोर्ड इंटर साइंस में कितने बच्चे फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड

कुल परिक्षार्थियों की संख्या- 73833

फर्स्ट करने वाले छात्रों की संख्या- 54481

सेकेंड करने वाले छात्रों की संख्या- 5634

थर्ड करने वाले छात्रों की संख्या- 15

झारखंड बोर्ड इंटर साइंस का रिजल्ट जारी, 81.45 प्रतिशत छात्र पास

झारखंड बोर्ड ने इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 81.45 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.

JAC 12th Result Released: झारखंड बोर्ड इंटर साइंस का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

रिजल्ट अनाउंस करने के लिए शिक्षा विभाग के सचिव पहुंचे जैक भवन

रिजल्ट जारी करने के लिए सभी तैयारियां पूरी है. शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार भी मुख्य अतिथि के तौर पर जैक भवन में मौजूद हैं. जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो के साथ सचिव के रवि कुमार भी जैक के रिजल्ट की घोषणा करेंग.

Jac Board 12Th Result Live: इंटर साइंस में रामगढ़ की दिव्या अव्वल, सीएम हेमंत सोरेन ने सभी छात्रों को दी बधाई
Jac board 12th result live: इंटर साइंस में रामगढ़ की दिव्या अव्वल, सीएम हेमंत सोरेन ने सभी छात्रों को दी बधाई 1

JAC 12th Result 2023: ग्रेडिंग सिस्टम

80% and Above: A+ Excellent

60% to 80%: A Very Good

45% to 60%: B Good

33% to 45%: C Average

Below 33%: D Marginal

कुछ ही क्षण में जारी होगा इंटर साइंस का रिजल्ट

अब कुछ ही देर में झारखंड बोर्ड इंटर साइंस का रिजल्ट जारी होगा. छात्रों की धड़कनें तेज हो गई है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इन Links पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

  • jac.jharkhand.gov.in

  • jac.nic.in

  • jacresults.com

  • jharresults.nic.in

लाखों बच्चों को इंटर के रिजल्ट का इंतजार, रांची से हैं सबसे अधिक छात्र

झारखंड बोर्ड से इस साल 3,34,286 बच्चों ने इंटर की परीक्षा दी थी. इन लाखों बच्चों को रिजल्ट का इंतजार है. लंबे इंतजार के बाद आज झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आने वाला है. बता दें कि इस साल इंटर की परीक्षा में 3,34,286 छात्रों में सबसे ज्यादा छात्र रांची से हैं. रांची से 38913 बच्चों ने इंटर की परीक्षा दी है.

रिजल्ट देखने के लिए रोल कोड और रोल नंबर पास रखें

झारखंड बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल कोड और रोल नंबर की जरूरत होगी.

कैसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले  jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, या jharresults.nic.in पर जाएं.

  • उसके बाद होम पेज पर Jac 12th Result के लिंक पर क्लिक करें

  • JAC class 12th result link पर क्लिक करने के बाद लॉगिन करें

  • सबमिट पर क्लिक करें

  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

  • भविष्य के उपयोग के लिए हार्ड कॉपी की जांच करें और रखें.

JAC Board 12th Result 2023: Date and Time

झारखंड बोर्ड आज मैट्रिक के साथ इंटर साइंस का रिजल्ट जारी करेगा. Jac board result 2023 कक्षा 12वीं परीक्षा के परिणामों की तारीख और समय नीचे दिया गया है.

  • दिनांक: 23 मई, 2023

  • समय : दोपहर 3 बजे

JAC Board Result 2023: आज 3 बजे जारी होगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट, जैक चेयरमेन करेंगे अनाउंस

जैक की ऑफिशियल वेबसाइट डाउन

झारखंड बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के खबरों के बीच जैक की ऑफिशियल वेबसाइट डाउन हो गई. बता दें कि झारखंड बोर्ड के नतीजे आज ही जारी होने की उम्मीद है. इस बीच जैक की आधिकारिक वेबसाइट - jac.jharkhand.gov.in डाउन है.

JAC Board Result 2023: जैक की वेबसाइट डाउन है? तो ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट, यहां हैं Direct Links

कैसे देखें JAC Board 12th Result?

झारखंड बोर्ड 12वीं का परिणाम किसी भी वक्त जारी कर सकता है. ऐसे में रिजल्ट देखने के लिए छात्र जैक बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. सबसे पहले jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

JAC Board 12th Result 2023: जैक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित इंटर साइंस की परीक्षा के परिणाम काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी. जैक के चेयरमैन ऑनलाइन रिजल्ट जारी करेंगे. इसके साथ ही जैक की साइट पर रिजल्ट का लिंक jac exam results एक्टिवेट हो जायेगा. यहां से आप अपना रिजल्ट देख भी सकेंगे और डाउनलोड भी कर सकेंगे.

JAC Board 12th Result 2023: इंटर साइंस का रिजल्ट आज

झारखंड इंटर साइंस का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे के बाद जारी किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी लगभग पूरी कर ली है.

JAC Board 12th Result 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • अब झारखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • जैसे ही रोल नंबर सबमिट करेंगे, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने आ जायेगा.

  • विद्यार्थी चाहें, तो अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं.

JAC Board 12th Result 2023: झारखंड बोर्ड इंटर साइंस का रिजल्ट आज होगा जारी

झारखंड बोर्ड इंटर साइंस का रिजल्ट आज जारी हो सकता है. दोपहर 2 बजे के बाद रिजल्ट जारी होने की संभावना है. बता दें कि मैट्रिक व इंटर साइंस के रिजल्ट के बाद इंटर आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट जारी किये जायेंगे. यह दोनों रिजल्ट भी इस सप्ताह के अंत तक जारी होने की संभावना है. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हुई थी, जो अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक चली थी.

JAC Board 12th Result 2023: आज जारी हो सकता है इंटर का रिजल्ट

मैट्रिक और इंटर साइंस परीक्षा-2023 का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. झारखंड एकडेमिक काउंसिल इंटरमीडिएट साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट एकसाथ जारी करेगा.

JAC Board 12th Result 2023: अपने नाम से भी देख सकेंगे रिजल्ट

जैक बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी अपने नाम के आधार पर भी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख पायेंगे. इसकी व्यवस्था झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओरसे की गयी है. इसके लिए विद्यार्थियों को वेबसाइट के लिंक को क्लिक करना होगा और वहां आपको अपने नाम से या रोल नंबर के आधार पर रिजल्ट देखने का मौका मिलेगा. यहां विकल्प चुनकर आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

JAC 10th-12th Results 2023: जैक बोर्ड कल जारी कर सकता है मैट्रिक व इंटर साइंस का रिजल्ट, हर अपडेट यहां देखें

रांची में 57 केंद्रों पर 38913 स्टूडेंट्स ने दी थी इंटर की परीक्षा

जैक की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड की परीक्षा में राजधानी रांची में 57 केंद्रों पर सबसे ज्यादा 38913 स्टूडेंट्स ने इंटर की परीक्षा दी थी. झारखंड के 24 जिलों में कितने-कितने बच्चों ने इंटर की परीक्षा दी, पूरी सूची यहां देखें.

जिला छात्रों की संख्या

रांची - 38913

पलामू - 29123

धनबाद - 26324

हजारीबाग - 24675

गिरिडीह - 23837

पूर्वी सिंहभूम - 21268

बोकारो - 21228

गढ़वा - 13502

देवघर - 13191

रामगढ़ - 12174

पश्चिमी सिंहभूम - 11320

गोड्डा - 11027

चतरा - 10702

दुमका - 10672

कोडरमा - 9192

सरायकेला - 8795

गुमला - 8718

साहिबगंज - 7519

लातेहार - 7296

जामताड़ा - 5792

सिमडेगा - 5175

लोहरदगा - 4796

खूंटी - 4647

पाकुड़ - 4400

कुल - 334286

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • अब झारखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • जैसे ही रोल नंबर सबमिट करेंगे, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने आ जायेगा.

  • विद्यार्थी चाहें, तो अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं.

JAC Board 10th Result 2023: झारखंड बोर्ड में कब मिलता है ग्रेस मार्क्स, क्या है मैट्रिक पास की क्राइटेरिया?

झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश, तो ऐसे देखें अपना रिजल्ट

झारखंड बोर्ड जिस दिन मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट जारी करता है, उसकी वेबसाइट उस दिन क्रैश हो जाती है. एक साथ इतने बच्चे वेबसाइट पर आ जाते हैं कि वेबसाइट खुलती ही नहीं. इसलिए यह जान लेना जरूरी है कि अगर वेबसाइट क्रैश हो जाये, तो क्या करें. अगर आपके साथ ऐसा होता है, तो इस लिंक पर क्लिक करके जान लें कि आप कहां से आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश, तो ऐसे देखें अपना रिजल्ट

जैक बोर्ड के इम्तहान से जुड़ी खास बातें

झारखंड अधिविद्य परिषद हर साल मैट्रिक और इंटर साइंस की परीक्षा का रिजल्ट एक ही दिन जारी करता है. परीक्षा और उससे जुड़ी तारीखों के बारे में यहां जानें.

JAC 10th Result 2023 Overview
Board Jharkhand Academic Council
ExamJAC 10th Exam 2023
Exam date 14 March to 3rd April 2023
Maximum marks 100 marks
Qualifying marks 33 Marks in each subject
JAC 10th result date 2023May 2033 (Exact Date Will Be Updated Here)
Category of the article Board Results
Grade type CGPA
Official website jacresults

इन साइट्स पर जारी होते हैं जैक बोर्ड के रिजल्ट

झारखंड बोर्ड मैट्रिक के साथ-साथ 12वीं साइंस का रिजल्ट भी जारी करता है. यह रिजल्ट जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी किये जाते हैं.

जैक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा इंटर साइंस का रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित इंटर साइंस की परीक्षा के परिणाम काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी. जैक के चेयरमैन ऑनलाइन रिजल्ट जारी करेंगे. इसके साथ ही जैक की साइट पर रिजल्ट का लिंक jac exam results एक्टिवेट हो जायेगा. यहां से आप अपना रिजल्ट देख भी सकेंगे और डाउनलोड भी कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें