लाइव अपडेट
पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार ओडिशा के दक्षिणी तट और तटीय आंध्र प्रदेश में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार तमिलनाडु, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं हरियाणा, पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों और दिल्ली और एनसीआर के एक या दो स्थानों के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
IPL 2023 के फाइनल से पहले अहमदाबाद शहर में बारिश
गुजरात के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है. IPL 2023 के फाइनल से पहले अहमदाबाद शहर में बारिश हुई जिसका प्रभाव खेल पर देखने को मिला.
Tweet
यहां धूल भरी आंधी चलने की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि और धूल भरी आंधी चलने की संभावना सोमवार को है.
आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान
आंध्र प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हो रही है. तूफान के कारण टीडीपी के कार्यक्रम में भी बाधित हो गयी है.
Tweet
मध्य प्रदेश में भारी बारिश, मौसम सुहावना
मध्य प्रदेश के छतरपुर में भारी बारिश हो रही है. बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
Tweet
पश्चिमी विक्षोभ का असर, राजस्थान में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
IMD राधेश्याम जयपुर ने कहा, पश्चिमी विक्षोभ के बनने से जैसलमेर, बिकानेर, गंगानगर के इलाकों में 60-70 किमी प्रति घंटे की हवाएं चलने की आशंका है. 30 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसकी वजह से पश्चिमि और पूर्वी राजस्थान में आंधी तूफान जारी रहेगी. मौसम विभाग ने जयपुर के लिए अगले 3 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आम जन और किसान से घर में रहने की अपील है.
Tweet
राजस्थान में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
आईएमडी ने राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. ऐसी अनुमान लगाया जा रहा है कि झुंझुनू में भारी बारिश हो सकती है. जबकि मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.
बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कई जिलों में 28 और 29 मई के भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना
28 मई को उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पूर्वोत्तर राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
उत्तर पश्चिम भारत में तेज हवाएं चलने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन इलाकों में हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभवना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
बिहार का मौसम
IMD पटना ने बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी में कई जगहों पर रविवार को बारिश, ठनके और आंधी की संभावना जताई है.
यूपी में बारिश का अलर्ट
यूपी की राजधानी लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह की शुरुआत साफ आसमान से हुई. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश की संभावना है, जबकि मध्य के हिस्सों में बादलों की आवाजाही रहेगी और बरसात हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे प्रदेश में बारिश दर्ज की गई है. इसका प्रभाव कम होने के बाद तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के 50 से अधिक जनपदों में आंधी तूफान के साथ बिजली चमकने के लिए अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान के कई क्षेत्रों के लिए ‘ओरेंज’ अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों के लिए ‘ओरेंज’ अलर्ट जारी किया, जहां 28-29 मई को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 30-31 मई के लिए ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते 28-29 मई को आंधी-तूफान और ओलावृष्टि होने की आशंका है. मौसम विभाग ने जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और भरतपुर संभागों के लिए ‘ओरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने का अनुमान है.
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, हरियाणा, उत्तर और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
बिहार और झारखंड का मौसम
स्काइमेट वेदर के अनुसार, बारिश की गतिविधियां जो पश्चिमी हिमालय पर काफी कम हो जाएंगी. मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.