19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 12th Result LIVE: झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स-कॉमर्स का रिजल्ट जारी, सीएम सभी पास स्टूडेंट्स को दी बधाई

Jharkhand Board12th Arts Commerce Result Live: झारखंड बोर्ड की ओर से मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी होने के बाद राज्य के बच्चे इंतजार कर रहे है 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट का. जैक बोर्ड के तरफ से रिजल्ट जारी करने की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया. छात्र आधिकारिक वेबसाइटों पर अपने अंक देख सकते हैं. JAC 12th Arts Commerce Result 2023 से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहे प्रभात खबर के इस लाइव पेज के साथ....

लाइव अपडेट

सीएम हेमंत सोरेन ने पास होने वाले सभी छात्रों को दी बधाई

जैक इंटर आर्ट्स-कॉमर्स के रिजल्ट्स की घोषणा करने क बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर परीक्षा में पास होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स के भविष्य उज्ज्वल के लिए कामना की और कहा, इस अवसर पर मैं सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई देता हूं.

JAC 12th Arts Result 2023: इन जिलों ने आर्ट्स में किया टॉप

  • हजारीबाग : 98.47 फीसदी

  • सिमडेगा : 98.38 प्रतिशत

  • खूंटी : 98.04 प्रतिशत

JAC 12th Arts Commerce Result 2023: कॉमर्स में जामताड़ा ने किया टॉप

कॉमर्स में जामताड़ा ने 97.36 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. वहीं, सबसे कम सरायकेला 77.94 प्रतिशत रहा.

JAC 12th Arts Commerce Result 2023: आर्ट्स के रिजल्ट में हजारीबाग टॉप

आर्ट्स में हजारीबाग ने 98.47 फीसदी पास प्रतिशत के साथ टॉप किया है. वहीं पाकुड़ का पास रेट सबसे कम 88.35 फीसदी रहा.

JAC 12th Arts Commerce Result 2023: आर्ट्स में लड़कियों ने किया टॉप

झारखंड बोर्ड ने इंटर आर्ट्स-कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. आर्ट्स में टॉप 10 में 22 बच्चे शामिल हैं. जिसमें 16 लड़कियों और 6 लड़को ने टॉप किया है.

JAC 12th Arts Commerce Result 2023 LIVE: कॉमर्स टॉपर्स

  • सृष्टि कुमारी (480 अंक)

  • मोहिश परवीन (479 अंक)

  • रिया कुमारी (475 अंक)

JAC 12th Arts Commerce Result 2023 LIVE: आर्ट्स टॉपर्स

  • कशिश परवीन (469 अंक)

  • दीक्षा साहू (465 अंक)

  • सुधांशु कुमार (464 अंक)

JAC 12th Arts Commerce Result 2023 LIVE: आर्टस और कॉमर्स में स्टेट टॉपर कौन?

आर्टस में कशिश परवीन और कॉमर्स में शृष्टि कुमारी स्टेट टॉपर बनी है.

  • आर्टस में कशिश परवीन- 469

  • कॉमर्स में शृष्टि कुमारी- 480

JAC 12th Arts Commerce Result 2023 LIVE: कॉमर्स स्ट्रीम पास प्रतिशत में गिरावट

झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 88.60 प्रतिशत है. पिछले वर्ष (92.75 प्रतिशत) की तुलना में पास प्रतिशत कम हो गया है.

JAC 12th Arts Commerce Result 2023 LIVE: मंडलवार रिजल्ट

  • प्रथम श्रेणी: 44.75 प्रतिशत 

  • द्वितीय श्रेणी: 52.12 प्रतिशत

  • थर्ड डिवीजन: 3.13 फीसदी

JAC 12th Arts Commerce Result 2023 LIVE: इंटर आर्ट्स-कॉमर्स का रिजल्ट जारी

  • आर्ट्स - 95.57

  • कॉमर्स - 88.6

JAC 12th Arts Commerce Result 2023 LIVE: इंटर आर्ट्स-कॉमर्स का रिजल्ट जारी

झारखंड बोर्ड ने इंटर आर्ट्स-कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है.

JAC 12th Arts Commerce Result 2023 LIVE: लॉगिन क्रेडेंशियल आवश्यक

  • Roll Code

  • Roll Number

JAC 12th Arts Result 2023: झारखंड बोर्ड थोड़ी देर में जारी करेगा इंटर आर्ट्स का रिजल्ट, चेक करें अपना परिणाम

JAC 12th Arts Commerce Result LIVE: रिजल्ट में जरूर चेक करें ये डिटेल्स

झारखंड बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद कुछ फैक्ट्स को बेहद संजीदगी से चेक कर लेना चाहिए, क्योंकि इस रिजल्ट की जरूरत भविष्य में भी पड़ती है.

  • Name

  • Roll No.

  • Date of Birth

  • Subject code and Name

  • Subject wise Marks

  • Total Marks

  • Marks Percentage

JAC 12th Arts Commerce Result 2023: यह है Direct Link

JAC 12th Arts Commerce Result 2023 : रिजल्ट जारी होने से पहले साइट डाउन

झारखंड बोर्ड के 12वीं में आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट आने से पहले जैक की आधिकारिक वेबसाइट डाउन है.

JAC 12th Arts Commerce Result 2023 : दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस

इंटर या कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित करने के लिए जेएसी दोपहर 3:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जिसके बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइटों पर अपने अंक देख सकते हैं.

Jac 12Th Result Live: झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स-कॉमर्स का रिजल्ट जारी, सीएम सभी पास स्टूडेंट्स को दी बधाई
Jac 12th result live: झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स-कॉमर्स का रिजल्ट जारी, सीएम सभी पास स्टूडेंट्स को दी बधाई 1

JAC 12th Arts Commerce Result: साइंस स्ट्रीम के छात्रों ने कैसा  प्रदर्शन किया

झारखंड बोर्ड साइंस स्ट्रीम के परिणाम इस महीने की शुरुआत में घोषित किए गए थे, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.45 प्रतिशत रहा. आज 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे घोषित किये जायेंगे.

JAC 12th Arts Commerce Result: वेबसाइट पर नहीं दिख रहा झारखंड बोर्ड का रिजल्ट तो यहां करें चेक

JAC 12th Arts Commerce Result: कुछ ही देर में जारी होगा आर्ट्स, कॉमर्स का रिजल्ट

झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे आने में कुछ घंटे बाकी हैं. इसकी घोषणा आज दोपहर 3:30 बजे की जाएगी. जैक की आधिकारिक वेबसाइट - jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं.

JAC Board 12th Arts Commerce Result LIVE: कितने बजे जारी होगा रिजल्ट

झारखंड बोर्ड आज इंटर आर्टस-कॉमर्स का रिजल्ट जारी करेगा. कक्षा 12वीं परीक्षा के परिणामों की तारीख और समय नीचे दिये गये हैं.

  • दिनांक: 30 मई, 2023

  • समय : दोपहर 03:30 बजे

JAC Board 12th Arts Commerce Result LIVE: डिजीलॉकर से भी कर सकते हैं चेक

अगर आप किसी भी लिंक के जरिए अपना रिजल्ट नहीं पता कर पा रहे हैं और आपको एसएमएस करना मुश्किल लग रहा हो तो आप डिजी लॉकर के माध्यम से भी आसानी से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको इन दो स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • डिजी लॉकर आपको दो तरह से झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने का अवसर देता है. आप इसके ऐप की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आप चाहें, तो इसकी वेबसाइट पर भी झारखंड बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

  • इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से आपको डिजी लॉकर को डाउनलोड करना होगा. या आप डायरेक्ट गूगल से डिजीलॉकर पर जा सकते हैं. इसके बाद इसमें लॉग-इन कर लें और उसमें अपने रोल कोड और रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख लें. यहां से भी आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

JAC Board 12th Arts Commerce Result LIVE: SMS के जरिए 12वीं का रिजल्ट

अगर आप किसी भी लिंक से अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं, तो एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको बस नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

  • 12वीं के रिजल्ट के लिए छात्रों को टाइप करना होगा RESULT<स्पेस> JAC12<स्पेस>रोल कोड<स्पेस> रोल नंबर और

  • इसे 56263 पर भेज दें. 

  • झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 को उसी नंबर पर एक एसएमएस के रूप में भेजा जाएगा.

JAC Board 12th Arts Commerce Result LIVE: ऑफिशियल वेबसाइट डाउन है तो ऐसे देखें रिजल्ट

छात्रों को इस बात की चिंता है कि जब जैक की वेबसाइट ही काम नहीं कर रही है तो स्कोर कार्ड कैसे देखें? ऐसे में छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. वे जैक की आधिकारिक वेबसाइट - jac.jharkhand.gov.in, के अलावा अन्य साइट के सहारे भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए इन Links का भी सहारा ले सकते हैं.

  • jac.nic.in

  • jacresults.com

  • jharresults.nic.in

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: रिजल्ट आने से पहले जैक की आधिकारिक वेबसाइट डाउन

झारखंड बोर्ड के मैट्रिक और इंटर साइंस के रिजल्ट के बाद उन छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है, जिन्होंने ने 12वीं में आर्ट्स और कॉमर्स की परीक्षा दी है. लेकिन रिजल्ट आने से पहले जैक की आधिकारिक वेबसाइट डाउन है. बता दें कि 10वीं और इंटर साइंस के रिजल्ट आने से पहले भी वेबसाइट की यही स्थिति थी.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: आधिकारिक वेबसाइट पर होगा रिजल्ट जारी

झारखंड होर्ड 10वीं व 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट पहले जारी हो चुका है. वहीं अब कॉमर्स और आर्ट्स के छात्रों के रिजल्ट का इंतजार भी खत्म होने वाला है. आज परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: पास होने के लिए चाहिए 33% मार्क्स

झारखंड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए छात्रों को विषयानुसार व कुल मिलाकर 33% मार्क्स चाहिए होंगे. दो से अधिक विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आने पर छात्र फेल माने जाएंगे.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: एसएमएस से भी देख सकेंगे रिजल्ट

झारखंड बोर्ड जेएसी के कक्षा 12वीं परिणाम एसएमएस की मदद से भी चेक किए जा सकते हैं. छात्रों को अपने मैसेज बॉक्स में JHA12 स्पेस रोल नंबर टाइप करके 5676750 पर भेजने होंगे.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.

  • होमपेज पर 'जेएसी इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023' नाम के लिंक पर क्लिक करें.

  • अपने लॉग इन विवरण दर्ज करें.

  • अब, सबमिट बटन पर क्लिक करें और जेएसी कक्षा 12 परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखें.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: आज जारी हो सकता है इंटर आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से इंटर कला व वाणिज्य संकाय का रिजल्ट 30 मई को दोपहर 3:00 बजे के बाद जारी किये जाने की संभावना है. दोनों संकायों में लगभग 2.50 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. परीक्षार्थी जैक की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. उल्लेखनीय है कि मैट्रिक व इंटर साइंस का रिजल्ट जैक पहले ही जारी कर चुका है. खराब रिजल्टवाले 11 जिलों के डीइओ को शोकॉज किया गया.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result Live: रिजल्ट में इन डिटेल्स को चेक कर लें

झारखंड बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद कुछ फैक्ट्स को बेहद संजीदगी से चेक कर लेना चाहिए, क्योंकि इस रिजल्ट की जरूरत भविष्य में भी पड़ती है.

  • अपना नाम

  • रोल नंबर

  • जन्म की तारीख

  • विषय का कोड और विषय का नाम

  • विषयवार मार्क्स (अंक)

  • कुल प्राप्तांक

  • मार्क्स का परसेंटेज

  • आप पास हैं या फेल

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: अपने नाम से भी देख सकेंगे रिजल्ट

जैक बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी अपने नाम के आधार पर भी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख पायेंगे. इसकी व्यवस्था झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओरसे की गयी है. इसके लिए विद्यार्थियों को वेबसाइट के लिंक को क्लिक करना होगा और वहां आपको अपने नाम से या रोल नंबर के आधार पर रिजल्ट देखने का मौका मिलेगा. यहां विकल्प चुनकर आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: रांची में 57 केंद्रों पर 38913 स्टूडेंट्स ने दी थी इंटर की परीक्षा

जैक की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड की परीक्षा में राजधानी रांची में 57 केंद्रों पर सबसे ज्यादा 38913 स्टूडेंट्स ने इंटर की परीक्षा दी थी. झारखंड के 24 जिलों में कितने-कितने बच्चों ने इंटर की परीक्षा दी, पूरी सूची यहां देखें.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: झारखंड में मैट्रिक

झारखंड 12वीं साइंस और मैट्रिक रिजल्ट में गिरावट देखने को मिली थी. इस साल 10वीं में 95.35 फीसदी और 12वीं साइंस में 81.34 छात्र पास हुए.

मैट्रिक व इंटर साइंस नें खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों को शो कॉज जारी

झारखंड में मैट्रिक व इंटर साइंस के रिजल्ट जारी होने के बाद खराब रिजल्टवाले 11 जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को शो कॉज (स्पष्टीकरण) जारी किया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार की ओर से भेजे गये पत्र में कहा है कि कुछ जिलों का रिजल्ट अपेक्षा अनुरूप नहीं रहा है.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: यहां भी देख सकते है अपना रिजल्ट

जैक के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा भी कई ऐसे साइट है जहां बच्चे अपना रिजल्ट जल्दी देख सकते है. झारखंड बोर्ड से इम्तिहान देने वाले बच्चे जैक की ऑफिशियल वेबसाइट्स के अलावा अपने परीक्षा परिणाम यहां भी देख सकेंगे.

  • sarkari result

  • india result

  • fast job

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: किस दिन जारी होगा रिजल्ट

झारखंड अधिविध परिषद की ओर से मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अब इंतजार है इंटर कॉमर्स और आर्ट्स के परिणाम का. बताया जा रहा है कि मई महीने में ही इंटर कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट जारी होने है. सूत्रों का कहना है कि रिजल्ट 31 मई को जारी किए जा सकते है.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट

झारखंड में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. jacresults.com, jac.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट देखने के लिए उन्हें सिर्फ अपने रोल नंबर की जरूरत होगी.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result: 3 स्टेप्स में देखें रिजल्ट

  • JAC के आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें,

  • Inter Commerce and Arts Result पर क्लिक करें,

  • अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें