लाइव अपडेट
सोनपुर स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव
रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशन पर 13019/13020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव का निर्णय लिया है.अब यहां 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस (25 मई से होने वाली यात्रा) और 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस होने वाली यात्रा क्रमशः 11:20 बजे और 18:35 बजे सोनपुर स्टेशन पहुंचेगी.अपने आवागमन के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पांच (05) मिनट के लिए सोनपुर स्टेशन पर रुकेगी.
बरवाअड्डा में वज्रपात से मां-बेटी की मौत
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बेंहचिया-तिलैया गांव निवासी पूरण महतो की पत्नी शांति देवी (42 वर्ष) व पुत्री रिंकू कुमारी (18 वर्ष) की मौत शुक्रवार की शाम व्रजपात से हो गयी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के कुछ घंटे पहले मां व बेटी बाजार में सब्जी बेचकर लौटी थी. फिर शाम को दोनों घर के सामने स्थित खेत में सब्जी तोड़ने गयीं. इस दौरान तेज आंधी-पानी शुरू हो गया. आंधी-पानी से बचने के लिए मां-बेटी तिलैया-मनियाडीह पथ पर अर्द्धनिर्मित शेड में घुस गयीं. इस दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरी. मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
जेसीबी जलाने में शामिल नाबालिग सहित 3 पीएलएफआई के उग्रवादी गिरफ्तार
खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड के कोटेंगसेरा गांव में 20 मई को पीएलएफआई के उग्रवादियों ने जेसीबी को जलाया था. इसका खुलासा शुक्रवार को तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी ने किया. उन्होंने बताया कि जेसीबी को जलाने में शामिल तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें गुमला के कमडारा थाना क्षेत्र के कुली गांव निवासी विनोद कुमार, तोरपा के इचा ग्वार टोली निवासी उमेश गोप और एक नाबालिग शामिल है. पुलिस ने उनके पास से 7 गोली, 2 मोबाइल फोन, एक बाइक और पीएलएफआई के पर्चे के साथ चंदा की रसीद बरामद की है. विनोद कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास है.
पलामू में सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती को फ्लाईओवर से फेंका
पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घायल अवस्था में टेंपों से आरोपियों ने कव्वल गांव के पास फोर लेन सड़क निर्माण कार्य में फ्लाईओवर से युवती को फेंका, लेकिन युवती जमीन पर नहीं गिरी. राहगीरों ने घायल अवस्था में युवती को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया.
लोहरदगा में डोभा में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, गांव में मातम
लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो पंचायत अंतर्गत टोटो गांव में मछली मारने गये दो सगे भाइयों की शुक्रवार सुबह डोभा में डूबने से मौत हो गई. मृतक टोटो गांव निवासी कार्तिक उरांव के दस वर्षीय श्रीनाथ उरांव और आठ वर्षीय श्रीकांत उरांव उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय टोटो का छात्र था.
क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट में पलामू बना चैंपियन, एसपी को मोमेंटो देकर किया सम्मानित
क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट में पलामू ओवर आल चैंपियन बना. आईजी राजकुमार लकड़ा ने पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर आईजी ने कहा कि पलामू पुलिस हर क्षेत्र में बेहतर कर रही है.
रिम्स और सीआईपी के बीच समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर
रिम्स और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्रिक (सीआईपी) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया. इस एमओयू का उद्देश्य दोनों संस्थानों के चिकित्सकों और कर्मियों के साथ नैदानिक सेवाओं, जनशक्ति प्रशिक्षण और उच्च अनुसंधान के उन्नयन के लिए आपसी सहयोग सुनिश्चित करना है. रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद और सीआईपी के निदेशक डॉ बासुदेब दास ने संबंधित संस्थानों के नोडल अधिकारियों डॉ अजय बाखला और डॉ. संजय कुमार मुंडा की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन को निष्पादित किया.
धनबाद के कंबाइंड बिल्डिंग में लगी आग
धनबाद के कंबाइंड बिल्डिंग में आग लग गई है. जिसके बाद अफरा-तफरा का माहौल बन गया. सभी कर्मचारी बाहर निकल गए हैं. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची गई है और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.
आचार संहिता मामले में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस हुए बरी
जमशेदपुर : चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट के जज ऋषि कुमार ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस को साक्ष्याभाव में बरी कर दिया. 2019 विधान सभा चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री पर बिष्टुपुर थाना में आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज किया गया था. बरी होने के बाद चाईबासा न्यायालय परिसर के बाहर पश्चिम सिंहभूम जिला आजसू नेताओं ने पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस का स्वागत किया.
आचार संहिता के मामले में पूर्व मंत्री भानु प्रताप को कोर्ट ने किया बरी
पलामू : एमपी एमएलए के स्पेशल कोर्ट सतीश कुमार मुंडा की अदालत में पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही आचार संहिता के मामले में उपस्थित हुए. मामले में सुनवाई के बाद उन्हें बरी करने का आदेश दिया गया.
पलामू के मेदनीनगर में आंधी-तूफान में पेड़ गिरने से एएसआई घायल
पलामू के मेदनीनगर में सिविल कोर्ट परिसर में बैठने के सेट के जगह पर अचानक आया आधी तूफान के दौरान एक पेड़ का तना टूटकर गिर जाने से उसके नीचे बैठे एसआई मनोज राम घायल हो गया. मनोज राम एसआई हुसैनाबाद में कार्यरत हैं. वर्तमान में नोडल पदाधिकारी के रूप में सिविल कोर्ट परिसर में प्रतिस्थापित है. एक अन्य महिला को भी पैर में चोट लगने की खबर मिली है. घायल को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल मोदीनगर भेज दिया गया है.
सिमडेगा में नहीं खुली दुकानें, बसों का परिचालन रहा ठप
सिमडेगा में 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर पिछड़ा वर्ग के आह्वान पर बंद रहा. दुकानें नहीं खुली. बसों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा.
लातेहार में माओवादियों ने एक पोकलेन और चार ट्रैक्टर को जलाया
लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात लगभग 10 बजे 12-14 की संख्या में हथियारों से लैंस माओवादी एक पुल निर्माण साइड पर पहुंचे, दो घंटे तक जमकर उत्पात मचाया, साइट पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट की और पुल निर्माण कार्य में लगे एक पोकलेन और चार ट्रैक्टर को जला दिया.
गिरिडीह में हार्ट अटैक से एएसआई की मौत, पुलिस पदाधिकारियों में शोक की लहर
गिरिडीह. हार्ट अटैक आने के बाद इलाज के क्रम में एक एएसआई की मौत हो गयी. मृतक एएसआई वर्ष 2016-17 में गिरिडीह में पोस्टेड थे और जिले के गावां थाना इलाके के ही रहने वाले थे. मृतक एएसआई दरोगी सिंह फिलहाल देवघर में पोस्टेड थे और ट्रेंनिग कर रहे थे. शुक्रवार की सुबह ड्यूटी के दौरान ही अचानक दरोगी सिंह की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर लाया गया. चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया.
आज से संत पॉल्स स्कूल परिसर में आदिवासी व्यापार मेला
रांची. आदिवासी समाज के उभरते व्यवसायी व उद्यमियों की ओर से तीन दिवसीय आदिवासी व्यापार मेला ''रेनेसा 3.0'' का आयोजन होगा. यह मेला संत पॉल्स स्कूल मैदान में 26 से 28 मई तक चलेगा. इसका उद्देश्य आदिवासी समाज को आर्थिक रूप से सशक्त करना है. साथ ही उद्योग व व्यापार जगत से जुड़ने के इच्छुक आदिवासी युवाओं को प्रेरित किया जायेगा.