17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली-NCR में बारिश, उत्तराखंड में ओले, जानिए बिहार-झारखंड समेत अन्य राज्यों का मौसम

Weather Forecast Updates: दिल्ली में फिर से तेज हवाओं के साथ बारिश होने और आसमान में बादल छाए रहने से मौसम सुहावना हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र ने कहा है कि चार जून तक राजधानी में 'लू' की स्थिति लौटने की संभावना नहीं है. बिहार और झारखंड के भी कई इलाकों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जानें देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

लाइव अपडेट

दिल्ली एनसीआर में बारिश

दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है. बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है, लोगों को भीषण गर्मी से राहत भी मिली है.

हरियाणा के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलेगी

हरियाणा के हिसार, हांसी, सिवानी, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, बावल समेत आसपास के इलाकों में मौसम करवट ले सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि इन इलाकों में 30 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हल्की से मध्यम हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि कई इलाकों में धूल भरी आंधी भी चल सकती है.

देहरादून में बारिश के साथ गिरे ओले

उत्तराखंड में देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई . यहां दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के बीच बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. काफी बड़े आकार के ये ओले लंबे समय तक गिरते रहे जिससे अनेक स्थानों पर कुछ देर के लिए सफेद चादर सी बिछ गयी. मौसम विभाग ने देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रों में दो जून तक आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने का पूर्वानुमान जाहिर किया है .

बेंगलुरु में भारी बारिश

कर्नाटक के बेंगलुरु में इस समय भारी बारिश हो रही है.

रांची में झमाझम बारिश 

झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार दोपहर को झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि रांची के अलावा खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम में भी बारिश होगी.

हरियाणा, पंजाब में बारिश

हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में रात भर बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हरियाणा के अंबाला, करनाल, पंचकूला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में रातभर बारिश हुई. दोनों पड़ोसी राज्यों और उनकी राजधानी चंडीगढ़ में पिछले 10 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है और तापमान सामान्य से कम ही दर्ज किया जा रहा है.

कुछ देर में झारखंड में होगी बारिश

झारखंड की राजधानी रांची सहित खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है. इस बाबत मौसम विभाग रांची ने अलर्ट जारी किया है.

Weather Forecast: दिल्ली-Ncr में बारिश, उत्तराखंड में ओले, जानिए बिहार-झारखंड समेत अन्य राज्यों का मौसम
Weather forecast: दिल्ली-ncr में बारिश, उत्तराखंड में ओले, जानिए बिहार-झारखंड समेत अन्य राज्यों का मौसम 1

दिल्ली में आज बारिश होने की संभावना

दिल्ली में मंगलवार को सुबह मौसम सुहावना रहने से दिल्ली वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली और शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में गरज के साथ छींटे पड़ने और बारिश होने का अनुमान लगाया है.

श्री हेमकुंड साहिब में मौसम साफ

श्री हेमकुंड साहिब में मौसम साफ है. तीर्थ दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. प्रशासन और श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ने सभी वरिष्ठ नागरिकों और छोटे बच्चों से बर्फ पिघलने तक यात्रा न करने का अनुरोध किया है.

Weather Forecast LIVE:  छत्तीसगढ़ का मौसम

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की है. कई जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना विभाग ने जताई है.

Weather Forecast LIVE: मध्य प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश के आसार यहां हैं. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई संभागों के जिलों में भी मौसम करवट ले सकता है. तेज हवाएं चलेंगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

Weather Forecast LIVE: उत्तर प्रदेश का मौसम

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में तेज धूल भरी आंधी और बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है. राज्य के पश्चिमी हिस्से में इसका ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. प्रदेश में 31 मई तक आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है.

Weather Forecast LIVE:  राजस्थान में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने राजस्थान में मंगलवार को भी आंधी और भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राजसमंद के कुम्भलगढ़ और पाली के एरिनपुरा में अधिकतम आठ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी जबकि राज्य के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हुई.

Weather Forecast LIVE:  दिल्ली का मौसम

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण दिल्ली में मंगलवार को कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश होने और ओले गिरने की संभावना है. अधिकतम तापमान के चार जून तक 40 डिग्री सेल्सियस से कम ही रहने के आसार हैं.

Weather Forecast LIVE: यहां धूलभरी आंधी चलने की संभावना

स्काइमेट वेदर के अनुसार,मंगलवार को राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर धूलभरी आंधी और छिटपुट बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी हिमालय, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में हल्की बारिश और हिमपात देखने को मिल सकती है.

यहां होगी बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार राजस्थान, केरल, तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें