20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: केरल में प्रभावित हो सकता है मॉनसून, जानिए दिल्ली-UP समेत अन्य राज्यों में मौसम का हाल

Weather Forecast Updates: स्काईमेट वेदर के अनुसार आज रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की संभावना है. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

लाइव अपडेट

दिल्ली में मंगलवार को शुष्क रहेगा मौसम

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग ने दिल्ली में मंगलवार को दिन में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जाहिर किया है.

केरल में प्रभावित हो सकता है मॉनसून- IMD

दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और अगले दो दिनों में इसमें तेजी आने के चलते चक्रवाती हवाएं मॉनसून के केरल तट की ओर आगमन को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी. हालांकि, मौसम विभाग ने केरल में मॉनसून के आगमन की संभावित तारीख अभी नहीं बताई है. आईएमडी ने कहा कि दक्षिण अरब सागर के ऊपर पश्चिमी हवाएं औसत समुद्र तल से 2.1 किमी ऊपर तक चल रही हैं.

चेन्नई में झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत

झारखंड के इन इलाकों में लू के आसार

झारखंड में तापमान 39 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है और कई जिलों में लू चल रही है. मौसम कार्यालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि सोमवार से राज्य के उत्तरपूर्व और दक्षिणपूर्व इलाकों के लिए लू की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, अगले चार दिन तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. रांची मौसम विज्ञान केन्द्र का कहना है कि सोमवार से झारखंड के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है और यह स्थिति आठ जून तक रह सकती है.

झारखंड में कैसा रहेगा मौसम

झारखंड में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जबकि, आने वाले दिनों में यहां तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

Weather Forecast: केरल में प्रभावित हो सकता है मॉनसून, जानिए दिल्ली-Up समेत अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Weather forecast: केरल में प्रभावित हो सकता है मॉनसून, जानिए दिल्ली-up समेत अन्य राज्यों में मौसम का हाल 1

यूपी में तेज आंधी से बदला मौसम

यूपी के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां भीषण गर्मी के बीच आंधी के कारण तापमान में बदलाव हो रहा है. लखनऊ समेत कई हिस्सों में आज सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं. धूप के बीच बादलों का आना जाना लगा रहा. प्रदेश में शुष्क मौसम के बीच कई जगहों पर बारिश की संभावना है.

झारखंड में गर्मी से राहत नहीं

झारखंड के लोगों को फिलहाल गर्मी से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 6 से 8 जून तक पूरे राज्य में लू चलेगी. इसको लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट भी जारी की है. इससे पूर्व 5 जून को संताल परगना में लू चल सकती है. कल भी राज्य के लगभग सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहा. जबकि, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 39 डिग्री के करीब दर्ज किया गया.

तमिलनाडु समेत कई जगहों पर बारिश की संभावना

आईएमडी के अनुसार आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

बिहार में लू की स्थिति

आईएमडी के मुताबिक कल यानी कि रविवार को पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में लू से गंभीर लू की स्थिति बनी रही. बता दें उपरोक्त क्षेत्र में हीट वेव की स्थिति का यह चौथा दिन था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें