12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: महिला ने दो बेटियों के साथ खाया जहर, मां और एक बेटी की मौत

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

महिला ने दो बेटियों के साथ खाया जहर, मां और एक बेटी की मौत

बेगूसराय में एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर खा लिया है. जहर खाने के बाद महिला और उसकी एक बेटी की मौत हो गई, जबकि एक बेटी जीवन और मौत से जूझ रही है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर नया टोला की है. मृतकों की पहचान दनियालपुर नया टोला निवासी दिवाकर महतो की 35 वर्षीय पत्नी विभा कुमारी, उसकी 9 साल की बेटी रूपा कुमारी के रूप में हुई है, जबकि 7 साल की बेटी अंजलि कुमारी आईसीयू में जीवन और मौत से जंग लड़ रही है.

अगुवानी घाट पुल का निर्माणाधीन हिस्सा फिर गिरा

अगुवानी घाट से सुल्तानगंज तक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा रविवार को गिर गया. इससे पहले भी ऐसी लापरवाही सामने आयी थी और इसी पुल का एक हिस्सा गिर गया था. इस बार खगड़िया की ओर जो पुल का हिस्सा है उसका स्लैब गिरा है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 2014 में हुआ था शिलान्यास और 2016 से एपी सिंघला कंपनी इस पुल को बना रही है.

ललन सिंह का ट्रेन हादसे पर बड़ा बयान, बोले- सुरक्षा को लेकर धरातल पर नहीं हुआ काम

मुंगेर में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का ट्रेन हादसे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सुरक्षा को लेकर रेलवे में धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है.

12 जून की बैठक में सभी चीजें पॉजिटिव, बोले तेजस्वी यादव- घबराने की जरुरत नहीं

पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक को लेकर उठ रहे सवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, सही समय पर सभी चीजें साफ हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के खेमें में सभी चीजें पॉजिटिव हैं किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.

लड्डू से तौले गए भाजपा के सम्राट

रविवार को पश्चिम चंपारण पहुंचे बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान सम्राट चौधरी को लड्डूओं से तौला गया. सम्राट को तौलने में काफी लड्डूओं की जरूरत पड़ी. उन्हें तौलने में कुल 103 किलो किलो लड्डू लगे यानी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एक क्विंटल तीन किलो के हैं.

ओड़िशा से भागलपुर आ रहे हैं ट्रेन हादसे में घायल हुए अररिया के यात्री

ओड़िशा में हुए ट्रेन हादसे में घायल अररिया जिले एवं भागलपुर जिले के लोगों को बस के द्वारा लाया जा रहा है. अररिया के लोगों को भागलपुर समाहरणालय से बस द्वारा अररिया रवाना किया जायेगा. 48 सीट वाली एसी बस से अररिया घायल यात्रियों को भेजा जाएगा. बस समाहरणालय परिसर में आकर लग गई है.

ओडिशा रेल हादसे में बचे 26 लोगों को सरकार ला रही है पटना

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में बचे बिहार के 26 लोगों को सरकार पटना लेकर आ रही है. इसमें भागलपुर, नालंदा, वैशाली, खगड़िया, मोतिहारी के 3-3 यात्री, नवादा और दरभंगा के 2 यात्री, मधुबनी और मुजफ्फरपुर के 1-1 यात्री जबकि समस्तीपुर के 4 यात्री शामिल हैं.

हाजीपुर में कल होगा भूमि विवाद के निबटारा, जिला प्रशासन लगाएगा विशेष कैंप

हाजीपुर स्तर पर भूमि विवादों के समाधान के लिए पांच जून समाहरणालय परिसर में विशेष कैंप लगाया जायेगा. इस कैंप में जिला के सभी अंचलों के लोग अपने परिवादों का समाधान करा सकेंगे. इस संबंध में सभी अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को डीएम ने निर्देश दिया है. अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस कैंप में कार्यों के संपादन के लिए कर्मी, कंप्यूटर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को लाना सुनिश्चित करेंगे. कैंप में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सकें, इसके लिए प्रचार-प्रसार कराने का भी निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता हाजीपुर, महुआ एवं महनार को कैंप में कार्य संपादन के लिए पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है. जिला नजारत उप समाहर्ता को समाहरणालय परिसर में सभी अंचलों के लिए अलग-अलग काउंटर, एक रजिस्ट्रेशन काउंटर, अनुमंडल एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के लिए स्टॉल एवं काउंटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

छपरा में भूमि विवाद में जमकर हुई मारपीट, तीन महिलाएं समेत सात लोग घायल

छपरा के एकमा थाना क्षेत्र के हेकाम गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी व हाथापाई के बाद हुई मारपीट की घटना में तीन महिला समेत सात लोग घायल हो गये है. इस संबंध में गांव के लोगों के द्वारा बताया गया है कि नाली में पानी गिराने को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से तनाव चल रहा था. इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें मोती लाल राम, मंजु देवी, खुशबू , सीमा देवी, बब्लू कुमार, अंकित कुमार समेत सात लोग घायल हो गये है. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.

मधुबनी में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 30 से अधिक घायल

मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. किसनीपट्टी नहर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर एक बस पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस सिलीगुड़ी से गया जा रही थी. स्थानीय लोगों के अनुसार इसमें करीब 40 लोग सवार थे.

आरा ग्रिड में मेंटेनेंस से आज बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, 12 बजे से कटेगी लाइट

आरा ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य को लेकर रविवार को सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक धरहरा, पूर्वी गुमटी एवं सरैंया पीएसएस से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इसके कारण मोती टोला, बलुआही, कसाब टोला, दुध कटोरा, हनुमान टोला, वालीगंज चिकटोली, रामगढ़िया, काजी टोला, कबीरगंज, अबरपुल एवं मिल्की मुहल्ला के आसपास के क्षेत्र, विश्राम नगर, इब्राहिम नगर, धनुपरा, आरा9पटना बाइपास रोड, मिराचक, बेगमपुर, भलुहीपुर, आरण्य देवी, मीरगंज डोमटोली, भलुहीपुर कब्रिस्तान, भलुहीपुर बमपुलिस के आसपास के क्षेत्र, सिंडिगेट, गोपाली चौक, शीशमहल चौक, मारुति नगर, बघउतपुर के आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

बिहिया में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत, जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया

दानापुर रेल मंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन से सटे पूरब की तरफ डाउन रेल ट्रैक पर ट्रेन से कटकर 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मनोज सिन्हा के रूप में की गयी है जो कि बिहिया नगर के आदर्श बिहार कॉलोनी निवासी स्व. रिखीलाल सिन्हा का पुत्र था. घटना में मृतक का सिर ट्रेन में फंसकर चला गया. मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है. उक्त व्यक्ति दुकानों में खाना बनाने का काम करता था.

आरा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से ट्यूशन पढ़ने जा रहा छात्र जख्मी

आरा के सहार थाना क्षेत्र के खैरा में ट्यूशन पढ़ने जा रहा छात्र ट्रैक्टर की चपेट में आने से जख्मी हो गया. हातिम गंज निवासी त्रिलोकी सिंह का पुत्र जोकी कुमार ट्यूशन पढ़ने के लिए खैरा आ रहा थाए जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने के कारण बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं, चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों के द्वारा जख्मी युवक को आरा भेजा गया, वहीं ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

ओडिशा रेल हादसे में बाल-बाल बचे 40 लोग बस से आ रहे हैं बिहार

ओडिशा रेल हादसे में बाल-बाल बचे 40 लोगों को लेकर एक बस बिहार आ रही है. सरकार के अधिकारी उड़ीसा में अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं. बताया जा रहा है कि वहां फंसे लोगों को लाने की पूरी तैयारी की जा रही है.

नौबतपुर में पैदल जा रहे युवक को वाहन ने कुचला, मौत

नौबतपुर थाने के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 स्थित बंगला पर गांव के समीप शनिवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक सरबजीत कुमार नौबतपुर के कोपा कला निवासी चना राम का बेटा था. बताया जाता है कि सरबजीत नौबतपुर बाजार आया था. करीब 10 बजे वह पैदल ही घर जा रहा था. इसी दौरान बंगला पर गांव के पास पहुंचा की तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

ओडिशा, बंगाल और बिहार में कई लूटकांड को अंजाम देने वाला शातिर पटना से गिरफ्तार

ओडिशा, पश्चिम बंगाल व बिहार में कई लूटकांड को अंजाम देने वाले शातिर आशीष कुमार को पुलिस ने न्यू करबिगहिया इलाके से शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया. आशीष को पश्चिम बंगाल और जक्कनपुर थाने की पुलिस ने पकड़ा. यह अपनी पहचान को छिपा कर किराये का एक कमरा लेकर रह रहा था और मकान मालिक को केवल यह जानकारी दी थी कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है. इसने अप्रैल माह में पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिले में एक दुकान में लूट का विरोध करने पर दुकानदार को गोली मार दी थी. इस मामले में आशीष का नाम सामने आया था और पश्चिम बंगाल पुलिस इसकी तलाश में लगी थी. इसी बीच इसका लोकेशन न्यू करबिगहिया इलाके में मिला और फिर जक्कनपुर पुलिस की सहायता से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया.

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में होगी वर्चुअल क्लास, वाई-फाई लगाने की तैयारी शुरू

बिहार के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पतालों में शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए वर्चुअल क्लास शुरू किया जायेगा. इसमें मेडिकल के छात्रों को विभिन्न विषयों पर लाइव क्लास में शामिल होने का मौका मिलेगा. इससे नामचीन चिकित्सा जगत के शिक्षकों से इलाज की जानकारी मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की शुक्रवार को उच्चस्तरीय संयुक्त बैठक में विमर्श किया गया. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सात निश्चय पार्ट टू के तहत राज्य के मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा बहाल की जानी है. अब वर्चुअल क्लास के माध्यम से शिक्षकों की कमी को पूरा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें