17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा

Jharkhand Bandh Updates: झारखंड में नियोजन नीति के विरोध में झारखंड यूथ एसोसिएशन के द्वारा 10 और 11 जून को आहूत झारखंड बंद असरदार रहा. बंद के दूसरे दिन छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो समेत आधा दर्जन से अधिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि, शाम को सभी को रिहा कर दिया गया. इससे पहले बंद समर्थकों को रोकने के लिए रांची में 1500 पुलिस वालों को तैनात किया गया था. मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी. दो दर्जन से अधिक अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. दो ड्रोन कैमरे भी रखे गये थे. झारखंड बंद की खबरें प्रभात खबर के लाइव सेक्शन में पढ़ें...

लाइव अपडेट

देवेंद्र महतो समेत सभी को किया गया रिहा

झारखंड सरकार की 60-40 वाली नियोजन नीति का विरोध कर रहे छात्र संगठनों के दो दिवसीय झारखंड बंद के दूसरे दिन बंद समर्थकों ने जहां-तहां टायर जलाकर सड़क जाम किया. झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के नेता देवेंद्र महतो को दिन में हिरासत में ले लिया गया था. शाम को 6 बजे के बाद सभी को रिहा कर दिया गया. इसके साथ ही दो दिवसीय झारखंड बंद का समापन हो गया.

कोतवाली डीएसपी ने कही यह बात

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि छात्र संगठन के लोगों को पकड़ कर कोतवाली थाना ले जाया गया है. जिला स्कूल मैदान में बंदी को लेकर जमा हो रहे छात्रों को डिटेन कर थाना ले जाया गया. उन्होंने कहा कि पांच से 10 लोगों को डिटेन किया है. जिसमें छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो सहित कई बंद समर्थक शामिल है.

कोतवाली थाना पुलिस ने देवेंद्र नाथ महतो सहित उनके साथियों को किया डिटेन

रांची के कोतवाली थाना पुलिस ने छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो सहित उनके साथियों को फिर से डिटेन किया है. जिसके बाद जिला स्कूल से कोतवाली थाना पुलिस ले गई.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 1

Jharkhand Bandh LIVE: झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए अल्बर्ट एक्का चौक से निकलेंगे समर्थक

दोपहर एक बजे के करीब देवेंद्र महतो अपने टीम के साथ अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ से बंद को सफल बनाने के लिए बंद समर्थक निकलेंगे.

Jharkhand Bandh LIVE: पुलिस ने छात्र नेता देवेंद्र महतो समेत सभी बंद समर्थकों को छोड़ा

JSSU के छात्र नेता देवेंद्र महतो के नेतृत्व में पांच परगना क्षेत्र राहे, सोनाहातु ,सिल्ली, तमाड़ बुंडू बाजार को बंद कराने के बाद झारखंड का लाइफ लाइन रोड एनएच 33 रांची जिला में स्थित टॉल प्लाजा गेट बुंडू के पास 3 घंटा जाम रहा. डीएसपी अजय कुमार अपने फोर्स के साथ देवेंद्र नाथ महतो को गिरफ्तार किया, जो कुछ देर बाद छौड़ दिया गया.

JSSU के छात्र नेता देवेंद्र महतो को पुलिस ने लिया हिरासत में

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के छात्र नेता देवेंद्र महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने बुंडू टोल पलाजा से डिटेन किया है.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 2

गिरिडीह में बंद समर्थकों ने किया सड़क जाम

गिरिडीह में झारखंड बंद का असर देखने को मिल रहा है. दरअसल, बंदी का दूसरा दिन खोरी महुआ चौक राजधनवार में बंद समर्थक सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं. जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 3

रांची के बुंडू में बंद समर्थकों ने वाहन चालकों के साथ की बदसलूकी

रांची के बुंडू में बंद समर्थकों ने वाहन चालकों के साथ बदसलूकी की. झारखंड बंद का दूसरे दिन ग्रामीण इलाको में बंद समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 4

Jharkhand Bandh LIVE: बुटी मोड़ के पास कुछ बंद समर्थकों को पुलिस ने लिया हिरासत में

बुटी मोड़ के पास कुछ बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया है. जिसमें जितेन्द्र कुमार महतो, संजय महतो शामिल है. बंदी के दौरन गिरफ्तार करके खेलगांव थाना लाया गया है.

Jharkhand Bandh LIVE: बंद समर्थकों ने किया कांके चौक को जाम

रांची के कांके चौक को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया है. कांके में बंद समर्थक बांस बल्ली लेकर सड़क को जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं. जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई है.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 5

सिल्ली विधानसभा से पतराहातु की ओर बंद कराने निकले JSSU के कार्यकर्ता

सिल्ली विधानसभा से पतराहातु की ओर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यकर्ता बंद कराने निकल गए हैं. 60 40 नियोजन नीति के खिलाफ सड़क पर विरोध कर रहे हैं.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 6

Jharkhand Bandh LIVE: टाटा रांची रोड को बंद कराने निकले हजारों युवा

रांची के बुंडू NH 33 नेशनल रोड टाटा रांची रोड को बंद करने हजारों युवा निकल पड़े हैं. हजारों युवा के साथ छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो भी साथ हैं.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 7

कोतवाली थाना के DSP ने कही यह बात

बंद को देखते हुए रांची के कोतवाली थाना के DSP प्रकाश सोय ने कहा कि हमने सभी जगहों पर फोर्स तैनात की है. हम स्थिति पर निगरानी रखते हुए गश्ती भी कर रहे हैं. अभी तक यहां स्थिति सामान्य है.

60-40 नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड बंद की शुरूआत

झारखंड राज्य छात्र संघ (JSSU) ने झारखंड सरकार की 60-40 फार्मूले पर आधारित नई भर्ती नीति के खिलाफ हड़ताल की शुरूआत की. आज बंद का दूसरा दिन है.

Jharkhand Bandh LIVE: रांची पटना हाइवे जाम

झारखंड बंद को लेकर बंद समर्थकों ने सुबह से ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. रांची के ओरमांझी के पास बंद समर्थकों ने रांची पटना हाईवे को जाम कर दिया है. सड़क पर हो रहे प्रदर्शन की वजह से ओरमांझी के पास लगभग 3 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है. जाम में छोटे से लेकर बड़े वाहन फंसे हुए हैं. सबसे ज्यादा बिहार से आने वाली गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाने की कोशिश कर रही है, लेकिन प्रदर्शनकारी सड़क से हटने को तैयार नहीं है.

Jharkhand Bandh LIVE: सरायकेला खरसावां में टायर जलाकर आवागमन किया बाधित

राज्य सरकार द्वारा 60-40 का लाये गये नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से बुलाये गये दो दिवसीय झारखंड बंद के दूसरे दिन रविवार को सरायकेला खरसावां जिला के खरसावां में बंद असरदार रहा. दूसरे दिन के बंदी को लेकर युवाओं ने सुबह से ही सडकों पर निकलकर दुकानों को बंद करवाया. खरसावां के मुख्य चौक चांदनी चौक में सडक जाम कर दिया. चांदनी चौक व बेजो चौक में टायर जलाकर आवागमन को प्रभावित किया. समाचार लिखे जाने तक सभी दुकान बंद थे. वाहनों का आवागमन भी प्रभावित था. बंदी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इससे पूर्व शनिवार की शाम युवाओं ने मशाल जुलूस निकाल कर रविवार को बंदी का आह्वान किया था. रविवार को बंदी के दौरान जम कर नारेबाजी की गई. बंद समर्थन खतियान आधारित नियोजन नीति बनाने की मांग कर रहे है. सभी हाथों में 60 40 नाय चलतो के नारे लिखे हुए थे.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 8

Jharkhand Bandh LIVE: झारखंड बंद का दूसरा दिन आज, ओरमांझी रोड सुबह से जाम

प्रदर्शनकारियों ने ओरमांझी रोड सुबह 6:15 से जाम कर दिया है. जिससे कई गाड़ियां उस जाम में फंसी हुई है. गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 9

झारखंड बंद का दूसरा दिन आज, जानिए कितना दिखेगा असर

झारखंड में नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने दो दिनों का बंद बुलाया है. बंद के पहले दिन राज्य के कई जिलों में यह बंद प्रभावी नजर आया. ऐसे में पुलिस दूसरे दिन और अलर्ट मोड पर है ताकि बंद समर्थकों से निपटा जा सकें.

नियोजन नीति 60-40 के विरुद्ध सड़क पर उतरे शिक्षक, छात्र और अधिवक्ता

बड़कागांव : झारखंड राज्य स्टूडेंट यूनियन एवं नागरिक अधिकार मंच के तत्वाधान में झारखंड में 60-40 नियोजन नीति को रद्द कराने, झारखंड के सभी बहाली यों में झारखंड का स्थाई निवासी शब्द को जोड़ने, खतियानी नियोजन नीति को लागू कराने एवं झारखंड के मूल निवासियों को नौकरी प्रदान करने की मांगों को लेकर बड़कागांव प्रखंड के मुख्य चौक मे शनिवार कि सुबह से ही सड़क जाम कराया गया. बड़कागांव में 2 दिनों तक सड़क जाम रहेगा.

घंटों खड़े रहे वाहन, आम लोगों को हुई परेशानी

नियोजन नीति के विरुद्ध झारखंड बंद का असर देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर पुलिस के गैरमौजूदगी में बंद समर्थकों ने उत्पात मचाने की कोशिश की. राज्य के कई जिलों में लोग बंद करवाने निकले. हालांकि, पुलिस के पहुंचते ही सभी भाग खड़े हुए. ऐसे में कई वाहनों को इस बंद का असर झेलना पड़ा और सड़कों पर प्रदर्शन के कारण कई वाहन घंटों वहीं खड़े रहे.

सरायकेला में दिखा झारखंड बंद का आंशिक असर, कुछ देर के लिए रहा सड़क जाम

सरायकेला : झारखंड खतियानी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले झारखंड बंद का सरायकेला खरसावां जिला में आंशिक असर रहा. बंद समर्थकों ने सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग को बड़ा कंकडा मोड़ के समीप जाम कर दिया. जाम कुछ देरी के लिए रहा. इस दौरान सूचना पर सरायकेला थाना की पुलिस जाम स्थल पहुंची और आंदोलनकारियों को समझा बुझाकर जाम हटाया. जिससे आवागमन सामान्य हुआ. बंद के दौरान जिला मुख्यालय की दुकानें खुली रही. जबकि वाहनों का अवगमन भी सामान्य दिनों की तरह हुआ.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 10

60:40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बंद, सड़कों पर छात्रों ने जलाया टायर

Jharkhand Bandh LIVE: रांची, बोकारो, हजारीबाग समेत कई जिलों में दिखा झारखंड बंद का व्यापक असर

रांची, बोकारो, हजारीबाग समेत कई जिलों में झारखंड बंद का व्यापक असर दिखा. कई जगहों पर छात्र संगठन ने टायर जलाया तो कई जगहों पर सड़क जामकर विरोध किया. 60:40 नाय चलतो का नारा भी लगाया गया.

Jharkhand Bandh LIVE: बोकारो के फुसरो में दिखा झारखंड बंद का व्यापक असर

राज्य सरकार द्वारा 60-40 का लाये गये नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से बुलाये गये दो दिवसीय झारखंड बंद का पहले दिन शनिवार को बेरमो अनुमंडल के फुसरो क्षेत्र में असरदार रहा. पहले दिन के बंदी को लेकर यूनियन के स्थानीय नेताओं व युवाओं ने सुबह से ही सडकों पर निकलकर दुकानों को बंद करवाया. जिसके बाद फुसरो स्थित शहीद निर्मल महतो के समीप सडक जाम कर दिया. सडक जाम से फुसरो-डुमरी और फुसरो-जैनामोड़ सडक सर भारी वाहनों की कतार लग लगी हुए. बंद समर्थक बाइक से सडकों पर घुम घुमकर बंद का जायजा लेते रहे. बंद के दौरान फुसरो बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस आदि क्षेत्रों की दुकानें पूरी तरह से बंद है और सडकों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. बंदी से कोयला और छाई के ट्रांसपोर्टिंग पर भी असर पड़ा है. बंद समर्थन खतियान आधारित नियोजन नीति बनाने की मांग कर रहे है.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 11

Jharkhand Bandh LIVE: बस स्टैंड में दिख रहा झारखंड बंद का असर

झारखंड बंद का असर बस स्टैंड में देखने को मिल रहा है. बसों की और यात्रियों की संख्या न के बराबर देखने को मिल रही है.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 12

Jharkhand Bandh LIVE: रांची के फिरायालाल चौक की स्थिति एकदम सामान्य

झारखंड बंद का असर रांची समेत कई जिलों में दिख रहा है. इधर, रांची के फिरायालाल चौक की स्थिति फिलहाल सामान्य है.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 13

Jharkhand Bandh LIVE: रांची के नामकुम में बंद समर्थकों ने की सड़क पर आगजनी

60-40 नियोजन निति के विरोध में स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले समर्थक सड़क पर उतरे. बंद समर्थकों ने नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार के समीप रांची जमशेदपुर हाइवे पर टायर जलाकर आवागमन को अवरुद्ध किया. उन्होंने 60-40 नियोजन निति के विरोध में नारे भी लगाए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाकर आवागमन सामान्य कराया. बंद करवाने वालों में देवेंद्र नाथ महतो एवं उनके समर्थक शामिल थे.

Jharkhand Bandh LIVE: झारखंड बंद को लेकर बोकारो के चास में तलगड़िया मोड़ जाम

झारखंड बंद का असर बोकारो के चास में भी देखा गया. दरअसल, चास के तलगड़िया मोड़ जाम कर दिया गया है.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 14

Jharkhand Bandh LIVE: हजारीबाग में भी दिख रहा झारखंड बंद का असर

60-40 नियोजन नीति के विरोध में हजारीबाग के बड़कागांव चौक में झारखंड बंदी शुरू. वक्ताओं का कहना है कि झारखंड में 1932 खतियान लागू नहीं होने से बाहरी लोगों को नौकरी मिल रही है.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 15

नामकुम थाना प्रभारी ने कहा टायर जलाने वालों पर की जाएगी कार्रवाई

टाटा रांची हाइवे पर छात्रों द्वारा टायर जलाने के बाद पुलिस प्रशासन पहुंची और सड़क पर से टायर को हटाया. इस दौरान नामकुम थाना प्रभारी ने कहा कि यहां कोई सड़क जाम नहीं है. टायर जलाकर जो लोग भाग गए हैं. उन पर कार्रवाई की जाएगी.

Jharkhand Bandh LIVE: टाटा रांची हाइवे पर छात्रों ने जलाया टायर

टाटा रांची हाइवे पर छात्रों ने टायर जला दी है और जितने भी दुकानें खुली थी उसको बंद कराया गया.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 16

Jharkhand Bandh LIVE: बंद समर्थक सड़क पर उतरकर लगा रहे 60:40 नाय चलतो का नारा

झारखंड बंद समर्थक रांची की सड़क पर उतरकर 60:40 नाय चलतो का नारा लगा रहे हैं. साथ ही झारखंड बंद करो का भी नारा लगा रहे.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 17

झारखंड में 48 घंटे का बंद शुरू, देखें Video

झारखंड राज्य छात्र संघ (JSSU) ने झारखंड सरकार की 60-40 फॉर्मूले पर आधारित नई भर्ती नीति के खिलाफ 48 घंटे का बंद शुरू हो गया है.

Jharkhand Bandh LIVE: बंद समर्थकों से निपटने के लिए कोतवाली डीएसपी ने तैनात जवानों को दी ब्रीफिंग

झारखंड बंद के दौरान बंद समर्थकों से निपटने के लिए कोतवाली डीएसपी ने तैनात जवानों को ब्रीफिंग दी. कहा शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहे.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 18

Jharkhand Bandh LIVE: अशांति फैलाने वाले लोगों को नहीं बक्शा जाएगा

रांची एसएसपी ने कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को बंद की पूरी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि झारखंड बंद के दौरान अशांति फैलाने वाल लोगों को कतई बक्शा नहीं जाएगा.

Jharkhand Bandh LIVE: फिरायालाल चौक पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

झारखंड बंद के मद्देनजर रांची के फिरायालाल चौक पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 19

झारखंड बंद को लेकर कई इलाकों में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा

झारखंड बंद को लेकर कई सारी व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास इलाके में दो दर्जन से अधिक अलग से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इसके अलावा दो ड्रोन कैमरा भी रखा गया है. झारखंड बंद के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. रांची एसएसपी ने कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को बंद की पूरी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने कहा कि झारखंड बंद के दौरान अशांति फैलाने वाल लोगों को कतई बक्शा नहीं जाएगा.

Jharkhand Bandh LIVE: झारखंड बंद को लेकर पुलिस अलर्ट, 1500 जवान तैनात

10 और 11 जून को झारखंड राज्य छात्र संघ के बैनर तले छात्र संगठनों के झारखंड बंद को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. इसको लेकर राजधानी रांची में 1500 जवान तैनात किए गए हैं.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 20

Jharkhand Bandh LIVE: रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचे बंद समर्थक

झारखंड बंद समर्थक आज 10 जून को अहले सुबह खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचे. यहां छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो के द्वारा लोगों से आग्रह कर बसों का परिचालन बंद करवा रहे हैं.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 21

Jharkhand Bandh LIVE: झारखंड बंद को लेकर पुलिस अलर्ट

झारखंड बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय भी अलर्ट है. राज्य के सभी जिलों को अलर्ट करते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है. साथ ही उपद्रवियों से सख्ती से निपटने को भी कहा गया है. पुलिस मुख्यालय से रांची, साहिबगंज, जमशेदपुर सहित कुल आठ जिलों ने अतिरिक्त फोर्स की मांग की थी. मुख्यालय की ओर से करीब दो हजार अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध कराये गये हैं.

Jharkhand Bandh LIVE: 60:40 हकमार नियोजन नीति के खिलाफ बुलाया झारखंड बंद

जेएसएसयू के प्रमुख देवेंद्र नाथ महतो( Devendra Nath Mahato) ने कहा है कि यह बंद 60:40 हकमार नियोजन नीति के खिलाफ बुलाया गया है. देवेंद्र नाथ ने आगे कहा कि राज्य में साढ़े तीन लाख से ज्यादा रिक्त पद हैं, पर थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नौकरियों में दूसरे राज्यों के लोगों को भी पात्रता दी जा रही है. यह सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है. बिना गजट प्रकाशित किये 60:40 के अनुपात में लगातार विज्ञापन निकाल रही है, जिसमें झारखंड शब्द को गायब कर दिया जा रहा है.

Jharkhand Bandh LIVE: 60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बंद

60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से बुलाये गये दो दिवसीय झारखंड बंद 10 और 11 जून, 2023 को है. झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर छात्र नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान इस बंद को सफल बनाने की अपील की गयी. वहीं, झारखंड बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है. इधर, सदर कोर्ट ने छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो सहित 11 छात्र नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

झारखंड में नियोजन नीति का छात्र क्यों कर रहे हैं विरोध? 60-40 में आखिर कहां फंसा है पेंच?

Jharkhand Bandh LIVE: झारखंड बंद के पूर्व संध्या पर निकाला मशाल जुलूस

झारखंड बंद के पूर्व संध्या पर छात्र नेताओं ने राजधानी के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से मशाल जुलूस की शुरुआत की. यह जुलूस अल्बर्ट एक्का चौक तक पहुंचा. इस दौरान छात्र नेताओं ने दो दिवसीय बंदी को सफल बनाने में सभी से सहयोग की अपील की. जेएसएसयू के प्रमुख देवेंद्रनाथ महतो ने कहा है कि यह बंद 60:40 नियोजन नीति के खिलाफ बुलायी गयी है. आवश्यक मेडिकल सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया है.

Jharkhand Bandh Update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा
Jharkhand bandh update: दूसरे दिन असरदार रहा झारखंड बंद, देवेंद्र महतो समेत कई हिरासत में, बाद में रिहा 22

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें