लाइव अपडेट
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का बयान, अमित शाह और मोदी के सामने राहुल खड़े
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने नफरत की राजनीति की है. जबकि, राहुल गांधी ने प्रेम और जोड़ने की राजनीति की है. अब अमित शाह और मोदी के सामने राहुल खड़े हैं.
मोतिहारी में सीएसपी संचालक को जख्मी कर एक लाख लूटे, पुलिस की टीम पहुंची
मोतिहारी के मुफस्सिल थाने के हराजपुर गांव के पास सीएसपी संचालक नवलेश कुमार को घायल कर बदमाशों ने एक लाख रुपये लूट लिया. नवलेश हराजपुर का रहने वाला है. नंदपुर में सीएसपी चलाता है. घटना को लेकर उसने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि वह सीएसपी बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. बीच रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने धक्का मार उसे गिरा दिया. उसके बाद रुपये लूट फरार हो गये. बाइक से गिरने के कारण जख्मी हो गया. लैपटॉप भी क्षतिग्रस्त हो गया. उसने हराजपुर के भवन कुमार, जयप्रकाश कुमार व चिरैया बगहा के अखिलेश कुमार को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
पूर्णिया के मझवाहाट वार्ड छह में ठनका गिरने से किशोरी की मौत
ठनका गिरने से पूर्णिया के मझवाहाट पंचायत के वार्ड नंबर छह में किशोरी की मौत हो गयी. वार्ड नंबर छह निवासी मोहम्मद जहीर ने बताया कि दोपहर में अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू होते ही उनकी पुत्री नाजरा (16) गाय लाने खेत गयी थी. इसी बीच ठनका गिरा जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.
कांग्रेस में शामिल हुई पूर्व विधायक सुनीता देवी, अखिलेश सिंह ने कराया ज्वाइन
पूर्व विधायक सुनीता देवी ने रविवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया. उन्हें प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पार्टी में शामिल कराया. वो दो बार विधायक रह चुकी हैं.
मधुबनी में 16 किलो नेपाली गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी में कोटोना पुलिस ने 16 किलो नेपाली गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. थाना क्षेत्र के खुशीयालपट्टी गांव में भूतही बलान तटबंध के पास पुलिस बाइक पर सवार दो लोगों को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान एक प्लास्टिक की बोरी में नेपाली गांजा बरामद हुआ. गांजा बरामद होते ही पुलिस ने थाना पर लाकर दोनों तस्कर से पूछताछ की. जिसमें एक ने अपना नाम राम उदगार यादव एवं दूसरा हीरालाल मंडल जो घोघरडीहा थाना क्षेत्र के बसुवारी गांव का रहने वाला बताया है. दो गांजा तस्कर पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
जदयू मिलन समारोह में पीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक डॉ बिमल कारक पार्टी में हुए शामिल
जदयू के मिलन समारोह में पीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर बिमल कारक पार्टी में शामिल हो गए. इस मौके पर जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा आदि मौजूद थे. इस मौके पर बिमल कारक ने कहा कि जदयू में आकर काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है.
मुंगेर में हवेली खड़गपुर के उप मुख्य पार्षद पद पर 4 हजार वोट से जीते दीपक कुमार
मुंगेर के हवेली खड़गपुर नगर परिषद चुनाव में उप मुख्य पार्षद के पद पर दीपक कुमार की बड़ी जीत हुई है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 4013 वोटों से हराया है. बताया जा रहा है कि दीपक कुमार ने 5670 मत प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर रहे प्रकाश चंद्र यादव को कुल 1657 मत प्राप्त हुआ.
मुंगेर नगर निकाय चुनाव में हवेली खड़गपुर मुख्य पार्षद पद पर प्रभु शंकर ने किया कब्जा
मुंगेर के हवेली खड़गपुर नगर परिषद चुनाव में मुख्य पार्षद पद पर प्रभु शंकर ने मतों के अंतर से कब्जा किया है. उन्होंने चुनाव में 2977 मत प्राप्त किया. जबकि, उनकी प्रतिद्वंदी मनीषा कुमारी ने 2294 वोट प्राप्त किया है.
पटना जंक्शन पर DRI की बड़ी कार्रवाई, 6 करोड़ के सोना के साथ तस्कर को दबोचा
पटना जंक्शन पर DRI की टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. बताया जा रहा है कि टीम ने 6 करोड़ के सोना के साथ दो तस्करों को दबोचा है. सोना तस्कर दुरंतो एक्सप्रेस से सोना लेकर जा रहे थे. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
नवादा में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
नवादा में एक युवक की हत्या दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी गयी. नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले की घटना है. मृतक की पहचान राकेश कुमार के पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है.
पटना मेयर की बहू श्वेता कुमारी ने दर्ज की जीत
नगर निकाय उपचुनाव का आज परिणाम घोषित किया जा रहा है. पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 58 से श्वेता कुमारी ने जीत दर्ज की. श्वेता कुमारी पटना की मेयर सीता साहू की बहू बताई जा रही हैं.
औरंगाबाद में सड़क हादसा, चालक की मौत
औरंगाबाद: बारुण थाना क्षेत्र के सनथुआ मोड़ के समीप रविवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने एक खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गयी जबकि सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान राजस्थान के अजमेर जिला अंतर्गत विनाय थाना क्षेत्र के कुशलपुरा गांव निवासी बेरुचि रावत के 32 वर्षीय दीपक रावत के रूप में हुई है. वहीं सह चालक की पहचान उसी गांव निवासी सत्तू रावत के रूप में हुई है.
नीतीश कुमार ने लालू यादव को दी बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को उनके जन्मदिन की बधाई दी.
Tweet
औरंगाबाद में ट्रैक्टर से कुचलकर किशोर की मौत
औरंगाबाद. सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के यारी टोले टिकरी बिगहा में रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से एक 14 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिनोद यादव के पुत्र श्रीकांत कुमार के रूप में हुई है.
लखीसराय में सड़क हादसा
लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरहाट बाजार के समीप हाइवा ने एक बाइक को रौंद दिया. इस हादसे में बाइक पर सवार युवती की मौत हो गयी जबकि युवक जख्मी है. लोगों ने आक्रोश में आकर मुख्य सड़क जाम किया और हंगामा किया.
गया में किशोर की हत्या
गया-पटना रेलखंड के ओर हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पर 18 वर्षीय युवक का शव बेलागंज पुलिस ने बरामद किया है. युवक की कनपटी में गोली मार कर हत्या की गयी है. मृतक की पहचान टिकारी थाना क्षेत्र के बहेलिया बिगहा गांव निवासी बासुकिनाथ अवस्थी के 18 वर्षीय पुत्र अंश अवस्थी उर्फ सिंटू के रूप में हुई है. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम अंश बाजार जाने के नाम पर घर से निकला था.
सुल्तानगंज अगुवानी घाट पुल का मलबा अभी तक गंगा में
सुल्तानगंज अगुवानी घाट पुल का मलबा अभी तक गंगा में ही है. उसे हटाने का काम शुरू नहीं हो सका है. कोलकाता से विशेष पोकलैन मशीनें मंगाई जा रही हैं जबकि मुंबई व मद्रास से विशेषज्ञों को बुलाया गया है.
किशनगंज में नवविवाहिता का शव बरामद
किशनगंज: एनएफ रेलवे के किशनगंज-एनजेपी मुख्य रेलखंड पर अवस्थित मांगुरजान रेलवे कॉलनी में एक नवविवाहिता का शव संदेहास्पद स्थिति में रेल पुलिस ने बरामद किया है. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. मांगुरजान रेल कॉलनी में उस समय सनसनी फैल गयी जब एक कमरे में नवविवाहित का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. रेल कॉलनी एवं आसपास के गांव से लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर लग गयी. मृतका की शिनाख्त मनीषा देवी (18) पति भैरव कामती के रूप में हुई है.
भागलपुर में शराब पीकर बरात आये तीन शराबी गिरफ्तार
नवगछिया. पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गश्ती के दौरान रामपुर गांव से तीन शराबियों को नशे में घूमते गिरफ्तार कर किया है. गिरफ्तार शराबी कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र समेली गांव के दुखन रजक का पुत्र मुन्ना रजक, पूर्णिया जिला के बीकोठी थाना क्षेत्र के पटराहा के पांचू हादसा के पुत्र अजय कुमार व धमदाहा थाना क्षेत्र मोकामा के बिशुनाथ प्रसाद जायसवाल के पुत्र संजय कुमार जायसवाल शामिल हैं. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों शराबी एक गांव में बराती बन कर आये थे. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तस्वीरें की साझा
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता के साथ उनके जन्मदिन की तस्वीरें साझा की हैं. रोहिणी सिंगापुर से पटना आई हैं. रोहिणी ने अपने पिता लालू यादव को किडनी डोनेट करके नयी जिंदगी दी है.
Tweet
तेजस्वी यादव ने लालू यादव को जन्मदिन की दी बधाई
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने परिवारजनों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया.
Tweet
आरा में अपराधियों ने केक दुकानदार को मारी गोली
आरा: शनिवार की रात करीब 12 बजे हथियारों से लैस अपराधियों ने केक दुकानदार को गोली मार दी, यह घटना भोजपुर जिले के बिहियां की है. घटना के कारण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने टीम का गठन कर दिया है. टीम प्रयासरत है कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाए, तथा घटनाओं का कारण पता चल सके.
सामाजिक न्याय के रूप में आज मनेगा लालू प्रसाद का जन्मदिवस
बांका: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 76वां जन्मदिन रविवार सामाजिक न्याय व सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इसको लेकर पार्टी जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर ने बताया है कि सभी प्रखंड, पंचायत व गांव स्तर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया जाना है. इस अवसर पर जरूरतमंदों को भोजन भी कराया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
पूर्णिया में ट्रैक्टर का टायर फटने से दो मासूमों की मौत
पूर्णिया. मक्का लदे ट्रैक्टर का टायर फटने के बाद उसका रिंग उड़कर सगे भाई-बहन को जा लगा. इस रिंग की चोट से दोनों बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. जिले के डगरूआ थानाक्षेत्र के इचालो पंचायत के हटगाछी पीडब्ल्यूडी सड़क पर शनिवार को सुबह साढे़ 8 बजे यह घटना हुई. मृतक बच्चों की पहचान हटगाछी गांव के वार्ड नंबर 14 के अब्दुल मन्नान की पुत्री नाजिस्ता (7) एवं मुंतजिर (5) के रूप में की गयी. डगरूआ थानाध्यक्ष आरसी मंडल ने बताया कि मक्का लदे ट्रैक्टर के अचानक टायर फटने से उसके उछलते रिंग की चपेट में दोनों मासूम बच्चे आ गए. इससे सिर में गम्भीर चोटें आयी और दोनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
अररिया में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
अररिया: एसएसबी 56वीं वाहिनी जोगबनी के जवानों ने शुक्रवार की देर संध्या आइसीपीए न्यू लोकेशन वेरियारी के समीप बॉर्डर पिलर संख्या 178/ पीपी 66 के आसपास 400 ग्राम तस्करी के गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान प्रशांत कुमार मेहता पोसहर भंगही व संजीव कुमार सिंह निरपुर जोगबनी के रूप में हुई है.
खगड़िया में पुलिस पर हमला
खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शुक्रवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी की. मारपीट और अन्य मामले मं फरार आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान चार पुलिस पदाधिकारी जख्मी हो गए. पुलिस नामजद आरोपित मो. सोनू और मो. नौसाद को गिरफ्तार करने गयी थी.