22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Biporjoy: बिपरजॉय कल देगा दस्तक, NDRF की 33 टीमें तैयार, लैंडफॉल से समय होगी जोरदार बारिश

Biparjoy Cyclone updates : अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय खतरनाक रूप ले चुका है और फिलहाल 150 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. यह तूफान कल दोपहर गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ में लैंडफाॅल करेगा. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. तूफान के प्रभाव से गुजरात के तटीय इलाकों में तेज बारिश हो रही है. कल बारिश और तेज हो जायेगी.

लाइव अपडेट

एनडीआरएफ की 33 टीमें बनायी गयी

गुजरात के कच्छ जिले में जखौ बंदरगाह के पास चक्रवात बिपारजॉय के संभावित दस्तक से पहले राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने गुजरात और महाराष्ट्र में राहत एवं बचाव अभियान चलाने के लिए कुल 33 टीमों को जिम्मा सौंपा गया है. एनडीआरएफ की 18 टीमों को गुजरात में रखा गया है, एक को दीव में तैनात किया गया है.

गिराया गया 90 मीटर ट्रांसमिशन टॉवर

चक्रवात बिपारजॉय तूफान कल यानी गुरुवार को कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों से टकराने के पूर्वानुमान के बीच आकाशवाणी ने बुधवार को गुजरात के द्वारका में रस्सी से बंधे 90 मीटर ऊंचे अपने ट्रांसमिशन टॉवर को तोड़ दिया है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह किसी भी दुर्घटना को रोकने और आसपास के क्षेत्रों में जीवन एवं संपत्ति के नुकसान को कम करने के लिए किया गया है. बता दें, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सूरत के संरचनात्मक विशेषज्ञों और प्रसार भारती की सिविल निर्माण इकाई ने संरचना के सुरक्षा ऑडिट के बाद जनवरी में 35 साल पुराने टॉवर को हटाने की सिफारिश की थी.

तूफान से पहले भूकंप के झटके

गुजरात में बिपरजॉय तूफान से पहले भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्टर पैमाने में भूकंप की तीव्रता 3.5 रही.

चक्रवात से और पस्त हो सकता है पाकिस्तान

गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा पाकिस्तान और बदहाल हो सकता है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक चक्रवात बिपरजॉय पाकिस्तान से ऐसे समय में टकराने जा रहा है जब देश पहले से ही गंभीर आर्थिक तंगी झेल रहा है. ब्लूमबर्ग ने कहा कि पाकिस्तान को वित्तीय वर्ष 2024 में लगभग 22 बिलियन डॉलर का ऋण भुगतान करना है. डिफॉल्ट से बचने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से ऋण सुरक्षित करने के लिए पाकिस्तान मदद के लिए गुहार लगा रहा है. ब्लूमबर्ग ने बताया कि जून के अंत में इसकी आर्थिक वृद्धि 0.29 फीसदी तक धीमी हो गई जो कि इसके इतिहास की सबसे कम दरों में से एक है.

राजनाथ सिंह ने की समीक्षा बैठक

चक्रवाती तूफान बिपारजॉय को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से बात की है. रक्षा मंत्री ने चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के लैंडफॉल के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा भी की. चक्रवात के कारण किसी भी स्थिति या आकस्मिकता से निपटने के लिए सशस्त्र बल नागरिक अधिकारियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.

कल टकराएगा बिपरजॉय

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कल यानी 15 जून को गुजरात के तट से टकराएगा. तूफान बिपरजॉय के चलते गुजरात के 9 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग में बताया कि तूफान के कारण तेज हवा के साथ जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट और कल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

कच्छ के कई गांवों को खाली कराया गया

चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए कच्छ के मांडवी ब्लॉक से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

दो दिन से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी

बिपरजाॅय से होने वाली तबाही की आशंका के बीच एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शाहीदी ने कहा गुजरात में दो दिन से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है. हमारी यह कोशिश है कि जिस वक्त चक्रवात का लैंडफाॅल हो उस वक्त लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें.

सौराष्ट्र और कच्छ में तेज हवा के साथ बारिश

गुजरात के सौराष्ट्र, उत्तरी गुजरात, द्वारका, कच्छ, जूनागढ़ एवं मोरबी में भारी बारिश की आशंका है, जिससे व्यापक नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बात को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया है.

बिपरजाॅय की वजह से रद्द हुई कई ट्रेन

कच्छ और सौराष्ट्र में चक्रवात की वजह से रेलवे ने एहतियात के तौर पर 40 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है. चक्रवात बिपरजॉय 15 जून की शाम को जखाऊ बंदरगाह के पास लैंडफॉल करेगा.

नौ राज्यों में अलर्ट, हजारों सुरक्षित स्थानों पर भेजे गये

चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय को देखते हुए मौसम विभाग ने नौ राज्यों में अलर्ट जारी किया है. अबतक 27000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

कच्छऔर सौराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने आज सौराष्ट्र और कच्छ के तटों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. 15 जून की शाम तक यह तूफान जखाऊ बंदरगाह को पार कर जायेगा. एसडीआरएफ की टीम तूफान से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है.

चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय को देखते हुए मौसम विभाग ने गुजरात के 8 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. केंद्र सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए है. आठ जिलों में रहने वाले 37 हजार से ज्यादा लोगों सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएक की टीमों को तैनात किया गया है.

द्वारका में लैंडफॉल की कोई संभावना नहीं

एसडीएम द्वारका ने आज कहा कि चक्रवात पश्चिम की ओर बढ़ गया है और इसके द्वारका में लैंडफॉल करने की संभावना नहीं है. हमने लगभग 4,500 लोगों को तटीय क्षेत्रों से हटाकर विभिन्न आश्रय घरों में स्थानांतरित कर दिया है. हमारे पास द्वारका और ओखा में एनडीआरएफ की एक-एक टीम है और एसडीआरएफ और सेना की टीम है.

Biparjoy Cyclone: 165 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ रहा तूफान, गुजरात के तटीय इलाके में हाई अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें