लाइव अपडेट
''सुधार गृह' के रूप में जाने जाएंगे यूपी के कारागार: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में कारागारों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कारागार सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कारागारों को 'सुधार गृह' के रूप में स्थापित करने की आवश्यकता जताई और प्रदेश के नए प्रिजन एक्ट तैयार करने के संबंध में मार्गदर्शन दिया. वर्तमान समय में जेल तथा जेल में निरुद्ध बन्दियों के संबंध में जेल अधिनियम 1894 और कैदी अधिनियम 1900 प्रचलित हैं. यह दोनों अधिनियम आजादी के पूर्व से प्रचलन में हैं, जिसके अनेक प्राविधान बदलते परिवेश एवं बंदियों के पुनर्वासन की सुधारात्मक विचारधारा के अनुकूल नहीं हैं. प्रिजन एक्ट 1894 का उद्देश्य अपराधियों को अभिरक्षा में अनुशासित ढंग से रखने पर केन्द्रित है, लेकिन हमें सुधार एवं पुनर्वासन पर केन्द्रित होना होगा. ऐसे में भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए हमें नए अधिनियम लागू करने की आवश्यकता है.
बी.एड एग्जाम ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की हीट स्ट्रोक से मौत
बाँदा में बी.एड. एग्ज़ाम ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल यादवेन्द्र यादव को घबराहट हुई, कई लीटर पानी पिया, तबियत बिगड़ती गई. अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया् ग़ाज़ीपुर निवासी थे यादवेंद्र यादव. एसपी बाँदा अभिनंदन ने हीट स्ट्रोक से मृत्यु की जानकारी दी है.
ऊर्जा मंत्री ने 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र क्लाइड रोड का किया औचक निरीक्षण
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने क्लाइड रोड, लखनऊ स्थित लेसा के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपकेन्द्र से पोषित इलाकों में विद्युत आपूर्ति निर्वाध रूप से करने के निर्देश दिए। कहा कि उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी एवं प्रचण्ड लू में विद्युत व्यवधान का सामना न करना पड़े. इसके लिए तकनीकी खामियों को समय से ठीक करने का प्रयास करें. क्षेत्र में कहीं पर भी जर्जर तार व पोल एवं बिजली के तार को छूती पेड़ों की शाखाएं हो उसे भी हटाया जाए. ट्रांसफार्मर के लोड, अर्थिंग, आयल, साफ-सफाई और फ्यूज वायर को भी निरन्तर चेक किया जाए, जिससे विद्युत आपूर्ति में व्यवधान आने से पहले ही उसे तत्काल ठीक किया जा सके ट्रांसफार्मर के आसपास लगी होर्डिंग, कूड़ाकरकट एवं सूखी पत्तियों के ढेर को भी हटाया जाए, जिससे आग लगने की घटनाओं को रोका जा सके.
मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज होगी समूह क, ख के अधिकारियों की वार्षिक प्रविष्टि
कर्मचारियों-अधिकारियों की नियुक्ति, स्थानांतरण व अवकाश समेत कई तरह की सुविधाओं को प्रदान करने के लिए योगी सरकार मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली और इसकी उपयोगिता बढ़ाने पर कार्य कर रही है। इसी क्रम में, अब सरकार ने समूह क एवं ख श्रेणी के अधिकारियों की वार्षिक प्रविष्टि को मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन दाखिल किए जाने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की ओर से समस्त विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को व्यवस्था के संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सरकार द्वारा चर्चा के बाद राज्य की सेवा में कार्यरत समूह क एवं ख श्रेणी के समस्त अधिकारियों की वर्ष 2022-23 से वार्षिक प्रविष्टि (एसीआर) मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन दाखिल की जाएगी।
यूपी बनेगा फार्मा का हब सरकार ला रही नई फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री पॉलिसी-2023
लखनऊ: उत्तर प्रदेश को फार्मा के क्षेत्र में हब बनाने के प्रयास में जुटी योगी सरकार जल्द ही नई फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री पॉलिसी-23 लेकर आने वाली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर हाल में एक बैठक में वर्ष 2018 की फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री पॉलिसी-18 में महत्वपूर्ण बदलाव को लेकर चर्चा की. वर्ष 2018 में नई फार्मास्युटिकल पॉलिसी लायी गयी थी. ऐसे में यूपी जीआईएस-23 में फार्मा क्षेत्र में आए निवेश प्रस्तावों को देखते हुए योगी सरकार ने पॉलिसी में कुछ अहम बदलावों की आवश्यकता महसूस की है. इसके चलते नई फार्मास्युटिकल पॉलिसी लाने का निर्णय किया गया है. सरकार इसके ड्राफ्ट पर कार्य कर रही है। नई पॉलिसी लागू होने के बाद अगले पांच वर्षों तक मान्य होगी.
गोरखपुर में 42 दरोगाओं का ट्रांसफर
गोरखपुर एसएसपी ने अच्छी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दरोगा का किया बड़ा फेरबदल. एसएसपी ने 42 दरोगाओं का किया ट्रांसफर, 4 दरोगाओं से छीना चौकी का चार्ज ,जबकि 19 दरोगाओं को चौकी की दी जिम्मेदारी.
अलीगढ़ में शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग
अलीगढ़ में फर्नीचर के गोदाम में गुरुवार को भीषण आग लग गई. लाखों रुपए का फर्नीचर जलकर राख हो गया. आग लगने से आसपास इलाकों में भगदड़ मच गई. हालांकि सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया. घटना थाना बन्नादेवी के सराय हकीम इलाके की है . बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.
सीएम ने राम नगरी में किया करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास
सीएम योगी के अयोध्या दौरे का आज दूसरा दिन है. गुरुवार को सीएम ने राम नगरी को 20 हजार करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी ने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया है. सीएम योगी परियोजनाओं के साथ 54.33 करोड़ की लागत से तैयार समदा झील, 54.37 करोड़ की लागत से तैयार दर्शननगर-भरतकुंड मार्ग, गुप्तारघाट पर 111.24 करोड़ रूपये की लागत विकसित होने वाली जनसुविधाएं, सवा करोड़ की लागत से गणेशकुंड सहित 7 कुंडों के सौंदर्यीकरण की परियोजना शामिल हैं.
शाहजहांपुर में 4 करोड़ की अफीम बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
शाहजहांपुर में पुलिस ने 4 करोड़ की अफीम बरामद की. पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया. कार में छुपाकर अफीम झारखंड से पंजाब ले जाई जा रही थी.
उन्नाव गंगा घाट थाने में तैनात इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह की दुर्घटना में मौत
इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह हादसे का शिकार हुए. उन्नाव गंगा घाट थाने में तैनात इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह हरदोई गए थे किसी काम से जहां भीषण हादसा हुआ. हादसे में गंभीर रूप से राघवेंद्र को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
कुशीनगर के रामकोला में एक घर में लगी आग, मां समेत 5 बच्चों की हुई मौत
कुशीनगर के रामकोला में एक घर में अज्ञात कारणों से आग लगने से मां समेत 5 बच्चों की मृत्यु हुई. ज़िलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया, "अज्ञात कारणों से घर में आग लगी थी जिसमें मां समेत 5 बच्चों के मरने की खबर आई है. हम कारणों की जांच करेंगे. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए प्रति मृतक देने की घोषणा की है.
Tweet
हाथरस में भीषण सड़क हादसा, 2 महिलाओं की मौत, 16 लोग गंभीर रुप से घायल
हाथरस में मथुरा रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई. हादसे में 16 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है सभी लोग मैजिक लोडर टेंपो से राजस्थान के खाटू श्याम दर्शन करके वापस लौट रहे थे.
बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का आज लखनऊ दौरा
बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का आज लखनऊ दौरा है. महा जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगों से संपर्क करेंगे. आज 3.50 बजे गोमती नगर में लोगों से सम्पर्क करेंगे. 6.30 बजे मोर्चा के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करेंगे. रघुवर पैलेस, इन्द्रा नगर में मोर्चा का संयुक्त सम्मेलन.
लखनऊ में AAP का आज से 'गांव चलो अभियान' होगा शुरू
लखनऊ में AAP का आज से 'गांव चलो अभियान' शुरू होगा. AAP सांसद संजय सिंह अभियान की शुरुआत करेंगे. पंचायत प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनय पटेल की अगुवाई में 360 ग्रामीण विधानसभा से होकर गुजरेगा अभियान. राजधानी लखनऊ में अभियान का समापन होगा.
आज सीएम योगी अयोध्या करेंगे जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में हैं. गुरुवार को सीएम यहां जनसभा करेंगे. बीकापुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के महा-जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभा करेंगे.