लाइव अपडेट
अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 5 दिनों तक राज्य के अधिकतम तापमान में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है.
इन जिलों में बारिश के आसार, वज्रपात की भी आशंका
गुमला, सिमडेगा जिले के कुछ भागों में कुछ देर में बारिश की संभावना है. इस बीच गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है. विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों के सावधान किया है.
इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला जिले के कुछ भागों में कुछ देर में बारिश की संभावना है. इस बीच गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है. साथ ही तेज हवाएं भी देखी जा सकती हैं. विभाग ने मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर लोगों के सावधान किया है.
18 जून से बारिश की प्रबल संभावना
मौसम विभाग के विशेषज्ञ अभिषेक आनंद ने बताया कि आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बन रही है. बादलों के मजबूत होने पर बारिश हो सकती है. 18 जून से बारिश की प्रबल संभावना बन रही है.
आसमान में छाये रहेंगे बादल, गर्मी रहेगी बरकरार
अगले तीन दिनों तक देवघर के मौसम में मामूली फेरबदल होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13, 14 और 15 जून को आसमान में कुछ समय तक बादल छाये रहने की संभावना है, जबकि गर्मी बरकरार रहेगी. 13 जून को देवघर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है. इस दौरान कुछ इलाके में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है, जबकि 14 जून को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और 15 जून को अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहने की संभावना है. इन दो दिनों में भी कुछ इलाके में आसमान में बादल छाये रहेंगे.
झारखंड में मानसून आने में और कितना समय?
बिहार में मानसून पूर्णिया के रास्ते प्रवेश कर गया है. इसका आंशिक असर झारखंड के संताल परगना वाले इलाके में होने लगा है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार झारखंड में मानसून आने में तीन से चार दिन लग सकता है. मानसून के राज्य में प्रवेश के बाद तीन से चार दिन पूरा फैलने में लगता है.
बदलने लगा मौसम का मिजाज, छह जिलों में गिरा अधिकतम तापमान
झारखंड में मानसून के पहले का माहौल बनने लगा है. कुछ जिलों का अधिकतम तापमान गिरने लगा है. कई जिलों में छिटपुट बारिश भी होने लगी है. आकाश में बादल छाये रहने के कारण उमस बढ़ गया है. सोमवार को केवल छह जिलों का अधिकतम तामपान 40 डिग्री सेसि से अधिक रहा. देवघर, खूंटी, लातेहार, डालटनगंज, रामगढ़, रांची जिलें में छिटपुट बारिश भी हुई. राजधानी का अधिकतम तापमान सोमवार को 39 डिग्री सेसि अधिक रहा. जमशेदपुर का 43 तथा डालटनगंज का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेसि से अधिक रहा.