लाइव अपडेट
हज़रतगंज की बिल्डिंग में लिफ्ट में फंसे बच्चे, सकुशल निकाले गए
अशोक मार्ग हज़रतगंज में न्यू जनपद बिल्डिंग में लिफ्ट फंस गई है. लिफ्ट में करियर कोचिंग के 12 बच्चे फंस गए. बिल्डिंग में पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस का दस्ता तत्काल बचाव कार्य में जुट गया. सभी बच्चों को सकुशल निकाल लिया गया है.
जिल हिज्ज का चांद हो गया , 29 जून को होगी ईद - उल- अजहा
जिल हिज्ज का चांद हो गया है. मौलाना खालिद रशीद ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ईद उन अजहा 29 जून को होगी. मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदन एवं काजी ए शहर मौलाना खालिद रशीन फरंगी महली दइमामइ ईदगाह लखनऊ ने ऐलान किया है. आज 29 जीकादा (19 जून 2023) को जिलहिज्ज का चांद हो गया है. जिलहिज्ज की पहली तारीख 29 जून 2023 को होगी. ईद - उल अजहा (बकरईद) होगी. यह जानकारी जनरल सेक्रेट्री नई मुर्रहमान सिद्दीकी ने दी है.
मथुरा के मुड़िया पूर्णिमा मेले पर रोडवेज ने लगाई 300 अतिरिक्त बसें
27 जून से 4 जुलाई तक आयोजित होने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेले के लिए आगरा रोडवेज ने तैयारी पूरी कर ली हैं. इस दौरान रोडवेज आगरा मथुरा के लिए करीब 300 अतिरिक्त बसों का संचालन कर रहा है. साथ ही उत्तर प्रदेश में मेले के लिए 1200 बसें लगाई गई है
अलीगढ़ DM ने कहा सड़कों पर न पढ़ें नमाज, थानों को निर्देश
अलीगढ़ में जिलाधिकारी ने सड़क पर नमाज न हो, इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं. दरअसल सोमवार को ईद उल अजहा और श्रावण मास से पूर्व कानून व्यवस्था को लेकर धर्मगुरु और संभ्रांत नागरिकों की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट में किया गया . वही बकरीद में कुर्बानी के बाद अवशेष को ढककर रखने के लिए कहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थारू जनजातीय संग्रहालय का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में थारू जनजातीय संग्रहालय, बलरामपुर का लोकार्पण एवं थारू जनजातीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. सीएम योगी अभी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
किसानों के लिए लखनऊ में 'एग्री मॉल' स्थापित हो रहा: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले, उत्पाद की ब्रांडिंग हो, सही बाजार मिले, इसके लिए लखनऊ में 'एग्री मॉल' स्थापित किया जा रहा है। एग्री मॉल में किसान सीधे अपने फल, सब्जियों की बिक्री कर सकेंगे.
मैनपुरी में आपसी रंजिश में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या
मैनपुरी में आपसी रंजिश में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चार लोगों को गोली मारी गई थी. एक की हालत गम्भीर है. एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो चुकी है.
आदिपुरुष : विधानसभा के सामने प्रतिभा सिनेमा हॉल की सुरक्षा बढ़ाई
फिल्म आदिपुरुष के विरोध को देखते हुए विधानसभा के सामने प्रतिभा सिनेमा हॉल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गयी. एसीपी हजरतगंज के निर्देश में चौकी इंचार्ज पुराना किला तौहीद अहमद दीवान विनय सिंह भारी पुलिस फोर्स लगायी गयी.
कावड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने मेरठ पहुंचे गृह सचिव
कावड़ यात्रा को लेकर सरकार ने सुरक्षा आदि को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. प्रमुख सचिव गृह विभाग संजय प्रसाद ने सोमवार को मेरठ में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए. प्रमुख सचिव ने आला अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों से बेहतर समन्वय स्थापित करने के साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन, पार्किंग, कांवड़ शिविर, स्वास्थ्य के लिए प्लान तैयार रखने को कहा. कावड़ यात्रा को एक्सीडेंट फ्री बनाने की कवायद की जा रही है.
आदिपुरुष के विरोध में हजरतगंज चौराहे पर पुतला फूंका
फिल्म आदिपुरुष को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. हजरतगंज चौराहे पर फूंका गया फिल्म का पोस्टर. पुलिस ने इस मामले में प्रदर्शन करने वाले कुछ युवकों को हिरासत में लिया है.
बुलन्दशहर से अपह्रत सात साल के मासूम का शव अलीगढ़ में मिला
अलीगढ़. बुलंदशहर से अपह्रत बच्चे का शव अलीगढ़ में मिला है. 7 साल के चिराग की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गईं. आरोपी अरुण जाटव 2022 में जमानत पर जेल से छूटा था. भीख मंगवाने के लिए बच्चों को अगवा करता था. आरोपी अरुण जाटव अलीगढ़ का रहने वाला है. आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है.
नोएडा में ग्राहकों और बाउंसरों के बीच मारपीट
नोएडा के मॉल में सर्विस चार्ज को लेकर हंगामा. ग्राहकों और बाउंसरों के बीच मारपीट हुई. सर्विस चार्ज को लेकर शुरू विवाद हुआ था. नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया.न
Tweet
मुख्यमंत्री आवास पर हीट वेव को लेकर बैठक हुई खत्म
सीएम योगी ने की लू की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने कहा हर स्तर पर हों बचाव के पुख्ता प्रबंध. मुख्यमंत्री का निर्देश, कहीं न हो पेयजल का अभाव, बाजारों/मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की करें व्यवस्था. बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएं. राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी करें. प्राणि उद्यानों/अभयारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान का हो प्रभावी क्रियान्वयनगोशालाओं में हो पशुधन के चारे और पानी की उचित व्यवस्था. हीटवेव के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक करें
मेरठ में एक बैठक
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली के अधिकारियों ने कांवर यात्रा और औघड़नाथ मंदिर के निरीक्षण को लेकर मेरठ में एक बैठक की.
Tweet
मुख्यमंत्री आवास पर हीट वेव को लेकर बैठक हुई शुरू
मुख्यमंत्री आवास पर हीट वेव को लेकर बैठक शुरू हो गई है. हीट वेव को लेकर सीएम योगी समीक्षा कर रहे हैं. मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य बैठक में मौजूद. प्रमुख सचिव राजस्व, अपर मुख्य सचिव वन मौजूद. राहत आयुक्त समेत कई अधिकारी बैठक में मौजूद. प्रदेश में मौजूदा हालत की समीक्षा कर रहे. CM योगी की अध्यक्षता में सीएम आवास पर बैठक.
फिल्म आदिपुरुष को लेकर सपा नेता शिवपाल यादव ने किया ट्वीट
सपा नेता शिवपाल यादव ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर ट्वीट किया है. सस्ते व सतही संवाद वाले सिनेमा के जरिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व उनकी कथा के विराट व प्रेरक चरित्रों को संकुचित करने का प्रयास किया जा रहा है. करोड़ों आस्थावान सनातनी आहत हैं,इस कृत्य के लिए तथाकथित सनातनी भाजपाई देश से माफी मांगे. ये काम ना करो, राम का नाम बदनाम ना करो!
Tweet
लखनऊ में फिल्म आदिपुरुष को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी
लखनऊ में फिल्म आदिपुरुष को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी. आदिपुरुष के डायरेक्टर और डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर का जमकर विरोध किया. प्रदर्शन में भारी संख्या में मुस्लिम किसान भी शामिल हुए. किसानों की मांग सभी सिनेमाघरों से फिल्म उतारी जाए. फ़िल्म के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने हजरतगंज कोतवाली में ज्ञापन दिया
हीट स्ट्रोक को लेकर सीएम योगी ने दोपहर 12 बजे बुलाई बड़ी बैठक
सीएम योगी ने बड़े अफसरों की बैठक बुलाई हैं. हीट स्ट्रोक को लेकर सीएम ने बड़ी बैठक बुलाई है. सीएम आवास पर 12 बजे अफसरों के साथ बैठक. प्रदेश में मौजूदा हालात की समीक्षा करेंगे. कई विभागों के अधिकारी बैठक में बुलाए गए हैं. हीट स्ट्रोक से कई जिलों में लोगों की मौत हो रही. दोपहर 12 बजे सीएम योगी समीक्षा बैठक करेंगे.
ललितपुर में युवक ने घर में घुसकर युवती के साथ किया दुष्कर्म
ललितपुर में युवक ने घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. अश्लील फोटो के जरिए दबंग युवती को ब्लैकमेल कर रहा था. दबंग युवक ने युवती के शादी के रिश्ते को तोड़वाया. पुलिस ने आरोपी दबंग युवक पर मुकदमा दर्ज किया. पूरा मामला जाखलौन थाना क्षेत्र एक गांव का है.
यूपी में एक साथ 8 IPS अधिकारियों के हुए तबादले
उत्तर प्रदेश में एक साथ 8 IPS अधिकारियों के तबादले हुए हैं. जिसमें नीलाब्जा चौधरी संयुक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर, आकाश कुलहरि संयुक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ, रवि शंकर छवि पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय लखनऊ, IPS अमित वर्मा का तबादला निरस्त किया गया है. अमित वर्मा का कानपुर नगर में ट्रांसफ किया था. बबलू कुमार अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, पवन कुमार पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, सुनीति पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, श्रद्धा नरेन्द्र पांडेय पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज.
प्रयागराज में मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पर आज जनसभा
प्रयागराज में मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पर आज जनसभा है. पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन जनसभा को संबोधित करेंगे. जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी जनसभा करेंगे. यमुनापार के करछना इलाके में शाम 4.30 बजे जनसभा.
नोएडा के सेक्टर 80 में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
उत्तर प्रदेश के नोएडा में भीषण आग लग गई. दरअसल नोएडा के सेक्टर 80 फेज-2 में एक कंपनी के दफ्तर में आग लग गई. CFO प्रदीप कुमार ने बताया हमें दूसरी मंजिल पर स्थित एक कंपनी के दफ्तर में आग लगने की सूचना मिली थी. हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमारे अधिकारी यहां पहुंचे हैं. हमारे कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.
Tweet
सीएम योगी आज से बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे पर
आज से सीएम योगी आदित्यनाथ बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. सीएम नवनिर्मित थारू जनजाति संस्कृति संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे. थारू जनजाति की संस्कृति के लिए पहला आदिवासी संग्रहालय. शाम 3.55 बजे CM योगी का हेलीकॉप्टर इमिलिया कोड़र पहुंचेंगे. थारू म्यूजियम का उद्घाटन, महासंपर्क अभियान में जनसभा. बलरामपुर से 2024 लोकसभा का भी मंत्र फूंकेंगे.