लाइव अपडेट
दिल्ली में बारिश की संभावना
आईएमडी ने शुक्रवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान शहर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 29 डिग्री सेल्सियस और 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
Weather Forecast Live: महाराष्ट्र और विदर्भ में बारिश की संभवना
स्काइमेट वेदर के अनुसार दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में बारिश की संभवना है.
Weather Forecast Live: पटना में होगी बारिश
बिहार की राजधानी पटना में कुछ देर में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. इस संबंध में मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गयी है.
Weather Forecast Live: कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
Weather Forecast Live: यहां भारी बारिश हो सकती है
स्काइमेट वेदर के अनुसार पूर्वी बिहार, कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
Weather Forecast Live: इन राज्यों में होगी बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश कर संभावना है.
Weather Forecast Live: झारखंड में होगी बारिश
झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, लोहरदगा और रामगढ़ जिलों में अगले कुछ घंटे में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के रांची कार्यालय ने इस बाबत चेतावनी जारी की है.
Weather Forecast Live: मुंबई में अब तक मॉनसून नहीं आया
महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में मानसून प्रवेश कर चुका है. हालांकि मुंबई में अब तक मॉनसून नहीं आया है. मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि दस दिनों की देरी के बाद अब मुंबई में 23-25 जून के बीच साउथवेस्ट मॉनसून की इंट्री हो सकती है. यानी मुंबई में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है.
Weather Forecast Live: ओडिशा के कई हिस्सों में बारिश
IMD निदेशक एच.आर. बिस्वास ( भुवनेश्वर, ओडिशा) ने कहा कि आज ओडिशा के कई हिस्सों में बारिश हुई है. भुवनेश्वर में भी बारिश शुरू हो चुकी है. अगले 24 घंटों में दक्षिण ओडिशा में मध्यम और उत्तर ओडिशा में बहुत भारी बारिश की संभावना है. तटीय इलाकों में भी बारिश की संभावना है.
Weather Forecast Live: मुंबई में 24 जून को दस्तक देगा मानसून
आईएमडी मुंबई ने कहा, रायगढ़, ठाणे, मुंबई और पालघर की ओर मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. 24 जून तक मानसून के मुंबई पहुंचने की संभावना है.
Weather Forecast Live: ओडिशा में मानसूनी बारिश शुरू
ओडिशा में भी मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. भुवनेश्वर शहर में आज तेज बारिश हुई. बारिश होने से गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है.
Weather Forecast Live: असम में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और अगले कुछ दिनों में असम के कई जिलों में ‘बहुत भारी’ से ‘अत्यधिक भारी’ बारिश का अनुमान जताया.
असम में बाढ़ की वजह से नदी में उफान, स्थानीय लोगों की हो रही भारी दिक्कत
असम के नलबाड़ी जिले में बाढ़ की वजह से नदी उफान पर है. बाढ़ के चलते स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Tweet
असम में बाढ़ की स्थिति बदतर हुई, करीब 1.2 लाख लोग प्रभावित
असम में बाढ़ की स्थिति बदतर हो गई है. सैलाब से 10 जिलों के तकरीबन 1.2 लाख लोग प्रभावित हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के मुताबिक, बक्सा, बरपेटा, दरांग, धेमाजी, धुब्री, कोकराझार, लखीमपुर, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगिरी जिलों में बाढ़ की वजह से 1,19,800 लोग प्रभावित हैं.
दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना
दिल्ली में आज बादल छाए रहने की संभावना जतायी गयी है. जबकि मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में आज हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
यूपी में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
बिहार में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड में भारी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में भारी बारिश हो सकती है.