24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 21 जून को देरी से खुलेगी

Jharkhand Breaking News Live Updates in Hindi: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 21 जून को देरी से खुलेगी

रांची : ट्रेन संख्या (18626) हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस के प्रस्थान समय में बदलाव हुआ है. 21 जून को यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 05:55 बजे के स्थान पर 15:55 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.

रांची के शांति नगर में छिनतई करते दो आरोपी गिरफ्तार

रांची : सदर थाना क्षेत्र के ओल्ड एचबी रोड स्थित शांति नगर में छिनतई करते दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.

झुमरा पहाड़ में इनामी नक्सली प्रकाश महतो के घर जमशेदपुर पुलिस ने नोटिस चिपकाया

Jharkhand Breaking News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 21 जून को देरी से खुलेगी
Jharkhand breaking news: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 21 जून को देरी से खुलेगी 1

महुआटांड़ : बोकारो जिला अंतर्गत झुमरा पहाड़ निवासी दो लाख के इनामी नक्सली प्रकाश महतो उर्फ अतुल उर्फ पिंटू के घर मंगलवार को बोड़ाम थाना, जमशेदपुर के पुलिस अधिकारी मो यकिन अंसारी ने रहावन ओपी पुलिस बल के सहयोग से इश्तेहार चस्पा किया है. प्रकाश महतो उर्फ अतुल उर्फ पिंटू बोड़ाम थाना कांड संख्या 22/17 के अंतर्गत अभियुक्त है और पुलिस उसकी सिद्दत से तलाश कर रही है.

सिमडेगा के बोलबा में हाथी ने एक महिला को कुचल कर मार डाला

सिमडेगा, मो इलियास : सिमडेगा जिला अंतर्गत बोलबा प्रखंड की बेहरीनबासा पंचायत के टकबहार जंजरा बांध के निकट जंगली हाथियों ने एक महिला को कुचल कर मार डाला. जानकारी के मुताबिक, 65 वर्षीय कोलोस्टिका कुजूर एवं उसके पति अल्फेयर कुजूर डोरी चुनने के लिए जंगल गये थे. इस बीच अल्फेयर अपनी पत्नी को डोरी चुनने की बात कह कर बगल के तालाब में मछली मारने चला गया. इसी बीच पत्नी की आवाज सुनने पर अल्फेयर वहां पहुंचा, तो देखा कि उसकी पत्नी को हाथी ने कुचल दिया. जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही बोलबा थाना प्रभारी अरूनिश रोशन पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, जानकारी मिलते ही कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी से बात करते हुए अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वन विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वन क्षेत्र पदाधिकारी एसएस चौधरी घटनास्थल पहुंचे. इस दौरान वन विभाग द्वारा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को 10 हजार रुपये दिये. वहीं, विधायक श्री कोंगाड़ी ने सीएस को भी फोन कर पोस्टमार्टम अविलंब कराने के लिए निर्देशित किया.

लोहरदगा में एडीजे के ड्राइवर को दिनदहाड़े मारी गोली, बाल-बाल बचे

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के बीएस कॉलेज के समीप दिनदहाड़े दो युवकों ने गोली चला कर एक युवक को घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार ,शहरी क्षेत्र के बसार टोली निवासी 23 वर्षीय अभिषेक कुमार साहू पिता भुनेश्वर साहू बीएस कॉलेज के समीप निवास के दुकान में बैठा था. इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी हेलमेट पहने पहुंचे और अभिषेक साहू पर गोली चला दिया. इस घटना में अभिषेक साहू के दाहिने हाथ में गोली लगी. जिसके बाद बाइक में पीछे बैठा युवक द्वारा चाकू से वार किया गया. चाकू उसके बाएं हाथ में लगी है. अभिषेक कुमार साहू ने बताया कि दोनों हमलावरों को वह पहचानता है और एक का नाम लाल रोशन नाथ शाहदेव है जो कुर्से का रहने वाला है तथा दूसरा राजन महतो बरही का रहने वाला है. घटना के बाद अभिषेक कुमार साहू को सीधे सदर हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉ एके मिश्रा द्वारा प्राथमिक इलाज कर एक्स-रे के लिए भेजा. डॉ मिश्रा ने बताया कि एक्स-रे के बाद ही पता चल पाएगा कि गोली फसी है या किनारे से निकल गई. युवक ने बताया कि वह एडीजे वन का ड्राइवर है. गोली चलाने के बाद दोनों युवक बाइक में बैठकर बरही की ओर भाग गए. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अनिल उरांव सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गए हैं.

बोकारो के गरडीह में वज्रपात से दो बच्चों की मौत, दाेनों थे गहरे दोस्त

नावाडीह : बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित बरई पंचायत के गरडीह के दो बच्चों की मौत वज्रपात से हो गई. दोनों बच्चे आपस में दोस्त थे. वहीं, दोनों अपने माता-पिता के इकलौता संतान थे. मंगलवार को दोनों दोस्त पेड़ के नीचे खेल रहे थे. अचानक बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही दोनों बच्चों ने दम तोड दिया. बरई के गरडीह निवासी सुरेश गंझू पिता मिलन गंझू एवं पारटांड़ निवासी संजय गंझू पिता रामेश्वर गंझू की मौत वज्रपात से हुई है. इधर, घटना की सूचना पाकर बरई के मुखिया विजय कुमार रवि, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कालेश्वर बौद्ध एवं जिला परिषद सदस्य फुलमति देवी पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए नावाडीह सीओ को जानकारी देते हुए मुआवजे की मांग की. इस मौके पर हीरामन गंझू, केवल गंझू, लौकी गंझू सहित कई अन्य उपस्थित थे.

21 जून को रांची के मेकॉन स्टेडियम में सीएम हेमंत सोरेन करेंगे योग

रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून को रांची के मेकॉन स्टेडियम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन योगा करेंगे. सुबह छह बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा. सीएम के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विशिष्ट अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों भी योग करेंगे. इस मौके पर चार हजार से अधिक प्रतिभागी योगाभ्यास में उपस्थित रहेंगे.

रांची से दो साइबर अपराधी अरेस्ट, 1.95 लाख रुपये बरामद

रांची: रांची के दो साइबर अपराधियों को गोंदा थाना की पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 1 लाख 95 हजार कैश के साथ कई एटीएम, आधार व पासबुक सहित कई सामान बरामद हुए हैं.

22 जून को रांची आएंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में पुनः परिवर्तन किया गया है. अब नड्डा 22 जून को ही 11 बजे गिरिडीह में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. नड्डा अब भाया रांची गिरिडीह जायेंगे.

सीएम हेमंत सोरेन 27 जून को सारठ में 524 करोड़ की योजना का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 27 जून को सारठ प्रखंड स्थित सिकटिया मेगा लिफ्ट ऐरिगेशन योजना जिसकी लागत 524 करोड़ रु लागत की योजना का शिलान्यास करेंगे. इसको लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस कप्तान सुभाष चन्द्र जाट, एसडीओ आसिष अग्रवाल सारठ विधानसभा क्षेत्र के झामूमो नेता परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह ने संयुक्त रूप से हेलीपैड, सभास्थल व रुटलाईन का निरीक्षण किया. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा, सारठ प्रखण्ड अध्यक्ष लखेश्वर मुर्मू, सचिव अनिल सिंह, कुलदीप सिंह, रामकिशोर मण्डल युवा मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज यादव समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. साथ ही बीडीओ, सीओ समेत सभी विभागीय कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.

जामताड़ा में ईंट धंसने से दो मजदूर दबे, बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के शहरडाल के मोमिनपाड़ा में सिंचाई कुएं की ईंट जोड़ने के दौरान ईंट धंस कर नीचे गिर जाने से 2 मजदूर दब गए. वहीं घटना में एक मजदूर किसी प्रकार बाहर निकलने मे सफ़ल रहा. बताया गया है कि सिंचाई कुएं की ख़ुदाई के बाद नीचे से ऊपर तक ईंट को जोड़ने का काम अंतिम चरण में था. इसी दौरान काम करने के लिए मजदूर दिनेश हेम्ब्रम (20 वर्ष) और मिस्त्री अबुल हुसैन( 32 वर्ष )कुएं में नीचे उतरे थे. तभी ऊपर से नीचे ईंट एक साथ गिर गई. जिससे दोनों मजदूर दब गए. एक अन्य मजदूर रस्सी के सहारे लटके रहने से चोटिल होने के बाद भी बाहर निकलने में सफ़ल रहा. घटना की जानकरी पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, विधायक डॉ इरफान अंसारी, मिहिजाम थाना प्रभारी प्रणय सत्यम मौके पर पहुंची है. बचाव कार्य के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई है.

देवघर में फर्नीचर दुकानदार की हत्या, पत्थर से कूच दिया चेहरा

देवघर के कुंडा थानांतर्गत देवसंघ-सातर रोड के समीप माया पहाड़ी-दयाल गार्डेन के बीच स्थित झरिया बगान में फर्नीचर दुकानदार किशन सिंह (27 वर्ष) की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गयी. सूचना मिलते ही अहले सुबह करीब 5:30 बजे कुंडा थाने की पुलिस वहां पहुंची और मृतक की लाश को कब्जे में लिया. घटनास्थल से पुलिस ने मृतक की स्क्रीन टूटी मोबाइल सहित एक शराब की बोतल, दो पानी की बोतल व तीन डिस्पोजेबल ग्लास जब्त किया है.

दुमका में ट्रक से टकराया आम लदा पिकअप, ड्राइवर खलासी की मौत

दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग स्थित आमतल्ला गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसे में 2 की मौत हो गयी. पाकुड़ की दिशा से आ रहे आम लदे पिकअप ने आगे चल रहे ट्रक में जबरजस्त टक्कर मार दी. टक्कर कितनी जबरजस्त रही होगी,इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि, पिकअप वाहन के बर्नट का पूरा हिस्सा ट्रक के पीछे घुस कर पूरा चिपटा हो चुका था. इस दर्दनाक दुर्घटना में पिकअप वाहन के चालक व खलासी की मौके पर ही दब कर मौत हो गयी.

923 पदों के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन

रांची. झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग के 923 विभिन्न अराजपत्रित पदों पर नियुक्ति के लिए 20 जून से ऑनलाइन आवेदन जमा होगा. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से जारी विज्ञापन में कहा गया है कि आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई की मध्य रात्रि निर्धारित की गयी है. 21 जुलाई की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. वहीं फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर समर्पित आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए 23 जुलाई की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा.

आज खुले रहेंगे निगम के टैक्स काउंटर

धनबाद. रथ यात्रा को लेकर मंगलवार को सरकारी छुट्टी है. नगर निगम का कार्यालय बंद रहेगा, लेकिन टैक्स काउंटर खुले रहेंगे. आम दिनों की तरह नगर निगम मुख्यालय के सभी टैक्स काउंटर में होल्डिंग, वाटर व ट्रेड लाइसेंस आदि शुल्क जमा लिये जायेंगे.

आज तीन घंटे विलंब से चलेगी हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस

धनबाद. पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल के अंतर्गत विकास कार्य के लिए ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इस कारण 20 जून को खुलने वाली ट्रेन संख्या 18626 हटिया - पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर तीन घंटे विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन गोमो होकर चलती है.

आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस आज व 24 को रद्द

आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस आज व 24 को रद्दधनबाद. पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल के अंतर्गत विकास कार्य के लिए ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण गोमो होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 12801 पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सोमवार को पुरी से दो घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 13553 व 13554 आसमानसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस 20 जून को रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन संख्या 12802 नयी दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस नयी दिल्ली से ढाई घंटे विलंब से खुलेगी. 24 जून को गोमो होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलंब से पूर्णिया कोर्ट से रवाना होगी. गाेमो होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 18104 अमृतसर-टाटा जलियावालाबाग एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलंब से चलेगी. वहीं 24 जून को ट्रेन संख्या 13553 व 13554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

एकांतवास से लौटे प्रभु जगन्नाथ, रथयात्रा आज

प्रभु जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ सोमवार को अज्ञातवास से लौट आये. भक्तों ने पूरे उत्साह और भक्ति-भाव से भगवान का स्वागत किया. जगन्नाथपुर मंदिर में पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तीनों विग्रहों का स्नान और नेत्रदान कराया. भव्य शृंगार और पूजा-अर्चना के बाद प्रभु अपने भाई-बहन के साथ विश्राम करने चले गये. मंगलवार को सभी पूजन विधान पूर्ण कर दोपहर में रथयात्रा निकाली जायेगी. भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर प्रभु जगन्नाथ अपनी मौसी के घर जायेंगे.

बेड़ो में आज निकलेगी रथयात्रा, तैयारी पूरी

बेड़ो. प्रखंड के ईटाचिल्द्री व चनकोपी में रथमेला की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इससे पूर्व जगन्नाथ स्वामी मंदिर में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रहों की पूजा-अर्चना की गयी. पुजारी सत्यनारायण पांडेय की अगुवाई में मंदिर के संस्थापक के वंशज परंपरागत ढंग से अनुष्ठान में शामिल हुए. रथयात्रा की पूर्व संध्या पर भगवान जगन्नाथ का नेत्र उत्सव संपन्न हुआ. मंदिर के पुजारी पुरोहित बालमुकुंद मिश्रा की अगुवाई में अन्य अनुष्ठान कराये गये. मंगलवार को तीनों विग्रहों को रथ पर सवार किया जायेगा. भगवान इस दौरान नौ दिनों तक मौसीबाड़ी में रहेंगे.

सीएम हेमंत सोरेन आज रथयात्रा मेला में होंगे शामिल

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को जगन्नाथपुर मंदिर धुर्वा रांची के प्रथम सेवक-सह-मंदिर न्यास समिति के सदस्य ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव एवं सेवक अमरदीप कौशल ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को उन्होंने ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर रथयात्रा महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया. सीएम ने कहा कि वह मेला जरूर शामिल होंगे. बताया गया कि सीएम मेला में जाकर रथ भी खीचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें