लाइव अपडेट
अगले 7 दिनों तक कैसा होगा झारखंड का मौसम
मौसम केंद्र रांची ने झारखंड में अलगे 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. वहीं 25 से 27 जून तक राज्य के लगभग सभी इलाकों में गर्जन के हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. 28 जून को भी राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. 29 और 30 जून के राज्य के कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
इन जिलों में कुछ देर में बारिश के आसार, वज्रपात की भी आशंका
गढ़वा, पलामू और सिमडेगा में कुछ देर में बारिश के आसार हैं. इस दौरान गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका भी है, जिसे लेकर चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मानसून की पहली बारिश से मोहाने पुल पर जमा हो गया पानी
चतरा-इटखोरी मुख्य सड़क के मोहाने पुल ने मानसून की पहली बारिश में तालाब का आकार ले लिया है. पुल पर पानी जमा हो गया है. पीएचइडी द्वारा पेयजल आपूर्ति के पाइप को बेतरतीब तरीके से बिछाया गया है, जिससे पुल पर बनी छोटी-छोटी नाली बंद (जाम) हो गयी है. नालियों के बंद होने से पानी का निकासी नहीं हो रहा है, जिससे पुल पर पानी जमा होने लगा है. पानी जमा होने से राहगीरों व गुजरने वाले वाहनों को काफी परेशानी होती है. बेतरतीब तरीके से बिछाये गये पाइप के कारण पुल की चौड़ाई पर सवाल खड़ा हो रहा है.
25-26 को भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार को राज्य के 25 को दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भाग में बारिश हो सकती है. 26 जून को दक्षिण और मध्य झारखंड के साथ-साथ उत्तर पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. बारिश के बाद अधिकतम तापमान चार से पांच डिग्री सेसि में गिरावट हो सकती है. 24 जून को कई स्थानों पर गर्जन और वज्रपात होगा. इसकी चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गयी है.
बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात, झारखंड पर भी दिखेगा असर
बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बन रहा है. इसका असर झारखंड पर भी दिखेगा. इससे 25 और 26 जून को राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. मानसून पलामू प्रमंडल के कई जिलों में पहुंच गया है. शनिवार तक इसके झारखंड से गुजर जाने की उम्मीद है. मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार झारखंड में रविवार और सोमवार को कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है.