लाइव अपडेट
धनबाद के टुंडी में हूल दिवस पर कई कार्यक्रम
हूल दिवस पर धनबाद के टुंडी प्रखंड में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हूल का ऐलान करने वाले आदिवासी वीर सपूत सिदो-कान्हू,चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत तमाम अमर शहीदों को लोगों ने नमन किया. बालिका विहार जटाखुटि में सिदो-कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं, संग्रामडीह मोड़ के पास पूर्व झामुमो अध्यक्ष लखींद्र हांसदा के नेतृत्व में परंपरागत तरीके से जुलूस निकालकर वीर शहीदों को याद किया गया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन
हूल दिवस पर भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम में हेमंत सोरेन संताली भाषा में भाषण दे रहे हैं. इसके पहले उन्होंने सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि दी. उनके परिजनों को सम्मानित किया.
हेमंत सोरेन ने किया ई-हॉस्पिटल का शुभारंभ
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज ई-हॉस्पिटल का शुभारंभ किया. इसके जरिये लोग डॉक्टर से ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे. इस अवसर पर 600 से अधिक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.
नियुक्ति पत्र का सीएम ने किया वितरण
हूल दिवस पर भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई विभागों में नौकरी पाने वाले लोगों को नियुक्ति पत्र और सखी मंडल को 10.77 करोड़ रुपये की राशि भी दी. इससे पहले शहीद सिदो-कान्हू के वंशजों को सम्मानित भी किया गया.
सीएम हेमंत सोरेन परिसंपत्तियों का वितरण कर रहे हैं
साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में सीएम हेमंत सोरेन हूल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का वितरण कर रहे हैं. इस दौरान टीबी की मरीजों को दवा प्रदान किया गया. कालाजार से ठीक हुई महिलाओं को प्रोत्साहन राशि दिया गया. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत एक महिला को 4 लाख से अधिक का चेक प्रदान किया गया.
हेमंत सोरेन ने भोगनाडीह में सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. शहीद की प्रतिमा पर हरे रंग का अंग वस्त्र भी पहनाया गया. सीएम आज सिदो-कान्हू के वंशजों को सम्मानित भी करेंगे.
हेमंत सोरेन भोगनाडीह पहुंचे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संताल परगना के भोगनाडीह पहुंच गये हैं. यहां भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां शहीद सिदो-कान्हू के वंशजों को सम्मानित किया जायेगा. मुख्यमंत्री 55 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. करोड़ों रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.
सीएम हेमंत सोरेन ने पचकठिया में सिदो-कान्हू को दी श्रद्धांजलि
हूल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज जिले के बरहेट स्थित शहीद स्थल पचकठिया में विधि-विधान से पूजा कर वीर शहीद सिदो-कान्हू को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
भाजपा कार्यालय में मना हूल दिवस
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय में हूल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सिदो-कान्हू की तस्वीर पर पुष्प-माला अर्पित कर हूल क्रांति के नायकों को श्रद्धांजलि दी.
राज्यपाल ने हूल दिवस पर सिदो-कान्हू को दी श्रद्धांजलि
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 'हूल दिवस' के अवसर पर राज भवन में हूल क्रांति के महानायक सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
चांडिल में चंपई सोरेन ने किया फूलो-झानो की प्रतिमा का अनावरण
सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना अंतर्गत टुईडूंगरी फूलो-झानो चौक पर हूल दिवस के अवसर पर अमर नायिकाओं फूलो-झानो की प्रतिमा का झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन ने किया. इस अवसर पर विधायक सबिता महतो, अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, जिप सदस्य सबिता मार्डी, जिप सदस्य ज्योतिलाल मांझी, एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, गुरुचरण किस्कू, सुकराम हेम्ब्रम, चारुचंद किस्कू, पप्पू वर्मा, डमन बास्के, श्यामल मार्डी, प्रकाश मार्डी, संजीव टुडू व अन्य उपस्थित थे.
हजारीबाग में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
हजारीबाग में हूल दिवस पर उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने पीडब्ल्यूडी चौक स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया. उपायुक्त ने कहा कि आदिवासी समाज, सभ्यता और अस्मिता के अस्तित्व की लड़ाई के लिए सिदो-कान्हू, चांद-भैरव के योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा. 30 जून 1855 को मौजूदा साहिबगंज जिले के भोगनाडीह गांव में वीर सिदो-कान्हू और चांद-भैरव के नेतृत्व में 400 गांवों के लगभग 50,000 लोगों ने अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जंग का ऐलान किया था.
पहली बार ट्रेन से बरहरवा पहुंचे हेमंत सोरेन
झारखंड के मुखिया हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार ट्रेन से बरहरवा स्टेशन पहुंचे. इस दौरान बरहरवा के झामुमो कार्यकर्ताओं में भी जोश देखा गया. वनांचल ट्रेन के आने से पहले ही झामुमो कार्यकर्ता सीएम के स्वागत के लिए बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुंच चुके थे. आज यहां तड़के ही तेज बारिश शुरू हो गयी. लेकिन, सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जवान पूरी तरह से मुस्तैद थे. गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पहले एक नंबर प्लेटफॉर्म के लिफ्ट के समीप स्थल का चयन किया गया था, लेकिन बारिश शुरू होने के कारण प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर सीएम को गारद सलामी दी गयी.
बरहरवा स्टेशन पर लगे हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे
बरहरवा स्टेशन पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन जिंदाबाद, वीर शिबू सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाये. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ पतना धरमपुर स्थित सीएम आवास पहुंचे. मौके पर राजमहल एसडीओ रोशन कुमार साह,सीएस रामदेव पासवान, बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव, बरहरवा इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, बरहरवा आरपीएफ प्रशांत भट्टाचार्य, स्टेशन सुपरिटेंडेंट निरंजन कुमार भगत, बरहरवा बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, पतना बीडीओ सह सीओ सुमन कुमार सौरभ, जीआरपी थाना प्रभारी मंगल देव उरांव, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह, बरहरवा थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून, कोटालपोखर थाना एसआई शिवदोय तिर्की सहित पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी व झामुमो जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य संजय गोस्वामी, गुरु हेम्ब्रम, राजू यादव, महेश साह, केताबुद्दीन शेख, गफ्फूर, अब्दुल कादिर, रितेश भगत, शक्तिनाथ अमन, सांसद प्रतिनिधि दिलीप भगत, धर्मवीर कुमार महतो सहित अन्य मौजूद थे.
डीसी-एसपी ने स्टेशन पर सीएम का किया स्वागत
तेज बारिश के बीच साहिबगंज जिले के डीसी रामनिवास यादव,एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बुके देकर स्वागत किया. बरहरवा सार्जेंट सुनील कुमार के नेतृत्व में जैप-9 के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री झामुमो कार्यकर्ताओं ने बुके देकर व माला पहनाकर सीएम का स्वागत किया.
वनांचल एक्सप्रेस से बरहरवा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड के वीर सपूत सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज साहिबगंज जिले के भोगनाडीह और क्रांति स्थल पचकठिया जायेंगे. सीएम वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से शुक्रवार सुबह बरहरवा पहुंचे. स्टेशन पर एसपी और डीसी ने उनका स्वागत किया. जवानों ने स्टेशन पर ही सीएम हेमंत सोरेन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वनांचल एक्सप्रेस सुबह 6:11 बजे अपने निर्धारित समय से 22 मिनट विलंब से बरहरवा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर पहुंची.सीएम के साथ कई और लोग भी थे.