24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का साथ, कहा- हम आंदोलन के साथ

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का साथ, कहा- हम आंदोलन के साथ

बिहार शिक्षक अभ्यर्थियों को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का साथ मिल गया है. इसे लेकर डॉ संतोष मांझी ने कहा कि हम डोमिसाइल नीति को हटाए जाने के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के साथ है. इसे हटाने को लेकर पूरे बिहार की जनता में आक्रोश की लहर है. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ० संतोष कुमार सुमन "मांझी" ने कहा डोमिसाइल नीति हटाने के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करते हैं.

बिहार में पशु व मत्स्य संसाधन विभाग में 33 अधिकारियों का तबादला

बिहार सरकार ने पशु व मत्स्य संसाधन विभाग में 33 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें मत्स्य निदेशक, सहायक मत्स्य निदेशक, प्रभारी जिला मत्स्य पदाधिकारी व प्रसार पदाधिकारी के 30 अधिकारी शामिल हैं. वहीं, सांख्यिकी संवर्ग के तीन अधिकारी भी इधर -से -उधर किये गये हैं.

नेपाल और बिहार में बारिश से बागमती और लालबकेया के जलस्तर में वृद्धि, कटाव तेज

नेपाल से निकलने वाली बागमती एवं लालबकेया नदी में नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. बारिश के पानी से देवापुर संगम घाट के नजदीक मोतिहारी-शिवहर पथ के देवापुर से बेलवा घाट नवनिर्मित बांध तक कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिसके कारण इस रास्ते भारी वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है. नदी के जलस्तर में अगर बढ़ोतरी जारी रहा तो शिवहर मोतिहारी पथ के देवापुर से बेलवाघाट तक के टूटे सड़क पर चढ़ सकता है.

भभुआ में शराब के नशे में लाठी-डंडे से महिलाओं को पीटा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

भभुआ सदर थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव में शराब के नशे में रहे एक बदमाश ने महिला और दो अन्य लोगों को लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हालांकि, शराब के नशे में मारपीट करनेवाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इधर, इस मामले में अखलासपुर गांव निवासी गणेश पासवान की पत्नी अंजली देवी ने सदर थाने में ललन चौहान के बेटे पिंटू चौहान पर शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में महिला ने बताया है कि शनिवार को सुबह नौ बजे उसके सास, ससुर और उसका बेटा घर पर थे, इसी दौरान आरोपित पिंटू चौहान शराब के नशे में आया और आते ही उनलोगों के साथ गाली गलौज करने लगा. इस पर जब उसे गाली देने से मना किया, तो आरोपित डंडा उठा कर उसके बेटे और सास-ससुर को पीटने लगा. पिटाई से उसकी सास का हाथ टूट गया और उसके ससुर भी बुरी तरह से घायल हो गये. इसके बाद अगल-बगल के लोग जुट गये. इसी दौरान सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी, जिसके बाद आरोपित को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले गयी. इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पटना में जांच में मिला सोना लेकर फरार हुआ ट्रैफिक पुलिस का जवान, एसपी कर रहे जांच

पटना के गांधी मैदान में पुलिस को जांच के दौरान लाखों का सोना मिला था. इसे लेकर एक ट्रैफिक पुलिस का जवान फरार हो गया है. इस मामले के जांच की जिम्मेदारी ट्रैफिक एसपी को दी गयी है.

राजद कार्यलय के सामने धरना पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थी

पटना के डाक बंगला चौराहे से हटाये जाने के बाद, अपनी मांगों को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी अब राजद कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए हैं. वो अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं.

सावन मेला की तैयारियों को ले प्रशासनिक सेवा के 34 पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

बिहार में सावन मेला को लेकर सरकार की तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है. इसके लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के 34 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भागलपुर एवं बांका जिले के लिए की गई है. ये अधिकारी, वहां कांवर लेकर जाने वाले भक्तों की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे.

राजधानी पटना में पत्थर से कुचल कर अज्ञात महिला की हत्या, पुलिस कर रही जांच

राजधानी पटना के दीदारगंज थाना के मिर्जापुर जाने वाले मार्ग में रक्षा बांध से सटे अज्ञात 26 वर्षीय महिला की लाश शनिवार की सुबह बरामद किया गया. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है. पुलिस मामले मे छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक महिला की शरीर व चेहरे पर जख्म और चोट के निशान है. ऐसे संभवाना है कि महिला की ईट पत्थर से कुचल कर हत्या की गयी होगी. पुलिस सूत्रो की माने तो गोली मारने के जख्म मिले है. दीदारगंज थानाध्यक्ष चेतनानंद झा ने बताया कि पुलिस अज्ञात महिला के हत्या मामले में छानबीन कर रही है. मृतक की पहचान होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. पुलिस मार्ग में लगे सीसीटी फुटेज को भी खंगाल रही है. हत्या की गुत्थी सुलझ सके.

बिहार में आज से तीन महीने के लिए बंद होगा बालू खनन 

बिहार में आज से तीन माह के लिए बालू खनन बंद कर दिया गया है. सभी जिलों में चल रहे निर्माण कार्य के लिए बालू का बंपर स्टॉक रखने का निर्देश खान एवं भूतत्व विभाग ने जारी किया है.

पटना में धरने पर बैठक शिक्षक अभ्यर्थी

पटना में डोमिसाइल नीति को लेकर विरोध में हजारों की तादाद में शिक्षक अभ्यर्थी और पुलिस आमने-सामने हो गयी है. जेपी गोलंबर के पास सभी धरने पर बैठ गये हैं वहीं पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोकने के लिए बल प्रयोग भी किया. कई हिरासत में लिए गए.

सभी मेल-एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनें सुल्तानगंज स्टेशन पर रूकेंगी

श्रावणी मेला में भागलपुर-जमालपुर रूट पर चलनेवाली सभी मेल-एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों का ठहराव सुलतानगंज स्टेशन पर होगा. डिवीजन द्वारा यह निर्णय लिया गया. मालदा डिवीजन के एडीआरएम राम कुमार प्रसाद ने ये जानकारी दी.

दरभंगा में ट्रेन के चक्के के पास निकला धुंआ

दरभंगा के हायाघाट में संपर्क क्रांति ट्रेन को अचानक रोकना पड़ गया. हायाघाट के पास एक बोगी में चक्के के पास से धुंआ निकलने लगा. हालाकि थोड़ी देर बाद ट्रेन रवाना कर दी गयी.

गांधी मौदान में बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी जुटे, पुलिसकर्मी तैनात

गांधी मौदान में बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी जुट गए है. पुलिसकर्मी भी तैनात है. डोमिसाइल नीति के विरोध में अभ्यर्थी पटना पहुंचे हैं.

सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आज आयेंगे एडीआरएम

भागलपुर : श्रावणी मेला की तैयारी की जायजा लेने के लिए मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद शनिवार को सुलतानगंज स्टेशन जायेंगे. संभावना है कि उनके साथ रेलवे सुरक्षा आयुक्त भी साथ रहेंगे. सुलतानगंज स्टेशन के निरीक्षण के बाद मालदा लौटने के क्रम में वह भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सकते हैं. मालदा के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद जमालपुर पहुंच चुके हैं.

समस्तीपुर में कुत्ते ने आधे दर्जन लोगों को किया जख्मी

मिर्जापुर वार्ड नौ में पागल कुत्ते ने आधे दर्जन से अधिक बच्चे व बुजुर्गों को काटकर जख्मी कर दिया. इसमें धर्मेंद्र कुमार की पुत्री खुशी कुमारी (15), सोंगर के रामबली सहनी, पलटन राय आदि शामिल हैं. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चंदौली में दवा उपलब्ध नहीं होने से लोगों को सूई के लिए भटकना पड़ रहा है.

गरमाया डोमिसाइल नीति का मामला

बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी डोमिसाइल नीति को हटाने के विरोध में आंदोलन के लिए आज पटना में एकजुट हो रहे हैं. वहीं सरकार की ओर से कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है जबकि स्कूलों में आज से शिक्षकों की उपस्थिति चेक की जाएगी.

बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय

बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. पटना व भागलपुर समेत अधिकतर जगहों पर शुक्रवार को तेज बारिश हुई. वहीं अगले 24 घंटे के अंदर बारिश की स्थिति अभी बनी हुई है. तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट है.

शेखपुरा में पेट्रोल पंप संचालक के वाहन पर गोलीबारी

शेखपुरा के बरबीघा में पेट्रोल पंप संचालक के वाहन पर गोलीबारी की गयी. घटना शुक्रवार देर रात की है. इस हमले में अरविंद सिंह बाल-बाल बच गए. वहीं गोलीबारी मामले में एक अपराधी के गिरफ्तार होने की सूचना है.

ड्यूटी से गायब रहने वाले 23 डाॅक्टरों को योगदान करने की अनुमति

स्वास्थ्य विभाग ने ड्यूटी से गायब रहने वाले 23 डाॅक्टरों को फिर से वापस योगदान करने की अनुमति दे दी है. इन डाॅक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने नियंत्री पदाधिकारी के समक्ष वापस सेवा में योगदान करें. स्वास्थ्य विभाग ने 23 डाॅक्टरों को बगैर अनुमति के ड्यूटी से करीब साल, सवा साल अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की थी. इनमें पांच विशेषज्ञ डाॅक्टर, एक टेन्योर डाॅक्टर और 17 सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी शामिल थे.

अररिया में पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत

अररिया के कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित कब्रिस्तान के निकट खेत में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार शुक्रवार की शाम डहुआबाड़ी वार्ड संख्या 14 निवासी मो अफाक पिता मो हसन उर्फ कारू शौच करने गड्ढे के पास गया था. पानी लेने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया. जानकारी मिलते ही परिजनों के द्वारा गड्ढे में खोजबीन की गयी. खोजबीन में युवक बरामद हुआ. जिसे परिजनों व स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया. परिजनों के रुदन क्रंदन से पीएचसी का वातावरण गमगीन बना रहा.

बिहार में तीन महीने के लिए बालू खनन बंद

बिहार की नदियों से बालू खनन पहली जुलाई से 30 सितंबर तक के लिए बंद हो गया. हालांकि निर्माण कार्यों में बालू की आपूर्ति जारी रखने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने सभी जिलों को बालू का बफर स्टॉक रखने का निर्देश दिया है. करीब पांच दिन पहले तक 17 लाख सीएफटी बालू का बफर स्टॉक सुरक्षित कर लिया गया था. एनजीटी के आदेश पर हर साल एक जुलाई से 30 सितंबर तक बालू का खनन बंद रहता है.

बिहार में ठनके से 10 लोगों की मौत

बिहार के 12 जिलों में मौसम का कहर देखने को मिला. शुक्रवार को सूबे के एक दर्जन जिलों में ठनके की चपेट में आकर लोगों की मौत हुई. कुल 10 लोग शुक्रवार को वज्रपात की जद में आकर जान गंवा गए.

डोमिसाइल नीति हटाने के विरोध में आंदोलन आज

बिहार में 1.7 लाख पदों पर होने वाली शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति हटाने के विरोध में शिक्षक अभ्यर्थी बड़े स्तर पर आज पटना में आंदोलन करेंगे. बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के आह्वान पर हो रहे आंदोलन में पूरे बिहार के हजारों सीटेट, बीटेट, एसटीइटी पास शिक्षक अभ्यर्थी जुटेंगे.

बिहार में 1700 से अधिक कर्मियों के तबादले

बिहार सरकार में जून माह के अंतिम दिन शुक्रवार को विभिन्न संवर्गों के 1700 से अधिक कर्मियों के तबादले किये गये. तबादला किये गये कर्मियों में सीनियर डाॅक्टर, इंजीनियर, डीसीएलआर और तृतीय श्रेणी के भी कर्मी हैं. बड़ी संख्या में सीडीपीओ, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, करीब ढाई सौ बीडीओ और सीओ को भी बदला गया है. नगर विकास विभाग में सिटी मैनेजर से लेकर कार्यपालक अधिकारियों का भीतबादला किया है. सरकार में अब जून और दिसंबर साल में दो बार तबादला किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें