लाइव अपडेट
बिहार में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द
बिहार में संभावित बाढ़ को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों में तैनात सभी सरकारी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश को नहीं मानने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही गई है.
सुपौल में ठनका गिरने से चार लोग झुलसे, दो लोगों की हुई मौत
सुपौल जिले के मरौना अंचल इलाके में रविवार की सुबह तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई. मरौना अंचल के नदी थाना क्षेत्र स्थित सिसौनी गांव में वज्रपात से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि वज्रपात की चपेट में आने से दो अन्य लोग भी बुरी तरह से झुलस कर जख्मी हो गए.
कोर्ट में पेशी से पहले फरार हो गया लूटकांड का आरोपी
नालंदा के बिहारशरीफ में रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे चार बदमाशों ने कैश काउंटर से हथियार के बल पर 20 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे, हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.
पूर्व सांसद पप्पू यादव के पिता की हालत बिगड़ी
पूर्व सांसद पप्पू यादव के पिता की हालत बिगड़ी. पटना के पारस हॉस्टिटल में भर्ती कराया गया.
वैशाली में करंट लगने से राजद नेता की मौत
वैशाली में करंट लगने से राजद नेता की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि वो टूटे तार के संपर्क में आ गए थे. मृतक महनार थाना क्षेत्र के मानिकपुर की है.
गोपलगंज में ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
गोपालगंज में एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. कुचायकोट पुलिस ने बल्थरी चेकपोस्ट पर इस ट्रक को पकड़ा है. शराब पंजाब से दरभंगा ले जायी जा रही थी. पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
मुजफ्फरपुर में एक और बच्चे में चमकी बुखार की पुष्टि, इलाज के बाद डिस्चार्ज
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में दो दिन पूर्व कटरा के दस माह के बालक रितिक कुमार को भर्ती किया गया. यह एइएस से पीड़ित था. इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. एसकेएमसीएच में अब तक एइएस से पीड़ित 52 बच्चे भर्ती किये गये, जिसमें 50 स्वस्थ होकर घर लौटे. दो बच्चे लामा घोषित किये गये.
पटना और दरभंगा में PFI मामले में एनआईए और बिहार एटीएस की छापेमारी
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार NIA और बिहार ATS के द्वारा संयुक्त रुप से पटना और दरभंगा में पीएफआई मामले में छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों पर सुबह छह बजे से छापेमारी जारी है. दरभंगा में बहेड़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है.
सुपाैल में कोसी नदी में बढ़ा जलस्तर, मौजहा पंचायत का पांच घर नदी में विलीन
सुपौल में कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौजहा पंचायत के वार्ड नंबर 08 निवासी विद्यानंद यादव एक घर और जगदीश यादव का तीन घर, विनोद यादव का एक घर कटकर नदी में विलीन हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण कटनियां तेज हो गया है. कोसी प्रभावित क्षेत्र के चार सौ एकड़ में लहलहाती फसल को क्षति पहुंची है. सड़क पर भी पानी चढ गया है. एक दर्जन से अधिक परिवार के घर कटने के कगार पर हैं. पंचायत के वार्ड 1,2 ,3, 4 ,5, 6, और 8 में पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
बिहार के 12 जिलों में आज तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट, चल सकती है तेज हवा
बिहार में पिछले तीन-चार दिनों से मानसून सक्रिया है. इसके कारण लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के 12 जिलों में बारिश की संभावना है. इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही, वज्रपात और तेज हवा भी चल सकती है.
आज से तीन दिनों तक नीतीश करेंगे जदयू सांसदों से मुलाकात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू विधायकों और विधान पार्षदों से मिलने के बाद अब पार्टी के सांसदों से मुलाकात करेंगे. इसका मकसद आगामी चुनाव की तैयारी, ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर विचार-विमर्श करना सहित संसदीय क्षेत्र में विकास की हालत, सरकारी योजनाओं के हालत की जानकारी लेना आदि बताया जा रहा है. फिलहाल लोकसभा में जदयू के 16 और राज्यसभा में पांच सदस्य हैं. इन सभी से मुख्यमंत्री विस्तृत बातचीत करेंगे. इसकी शुरुआत रविवार से होने की संभावना है और अलगअलग सांसदों को बुलाकर उनसे बातचीत का सिलसिला अगले तीन दिन तक चलने की संभावना है.