11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast : भारी बारिश से केरल में ‘रेड अलर्ट’, दिल्ली समेत इन राज्यों में ‘येलो अलर्ट’

Weather Forecast: मानसून की भारी बारिश से जहां एक ओर लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है, तो भारत के कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है. बारिश से पैदा होने वाली समस्याओं को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों में बाढ़ के पानी से पुल-पुलिया के ढहने, सड़कों के धंसने, भूस्खलन से राजमार्गों पर आवाजाही बंद होने और लोगों के बेघर-बार होने की खबरें भी आ रही हैं. केरल से कश्मीर तक कई राज्यों में तबाही का मंजर साफ दिखाई दे रहा है. पढ़ते रहें प्रभात खबर डॉट कॉम...

लाइव अपडेट

हिमाचल प्रदेश: उफान पर स्वान नदी

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली में भारी बारिश के कारण स्वान नदी उफान पर है. बारिश के बाद नदी का पानी लगभग पुल तक पहुंच चुका है.

शिमला में छाया कोहरा

हिमाचल प्रदेश के शिमला में गहरा कोहरा छाया हुआ है. यहां काफी समय से लगातार बारिश हो रही है.

चमोली में बोल्डर गिरने से रास्ता जाम

चमोली पुलिस ने कहा कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है.

मुंबई फिर से भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक दिन की राहत के बाद मंगलवार को एक बार फिर मध्यम से भारी बारिश हुई और शहर के कुछ हिस्सों में अभी भी बरसात हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुंबई स्थित क्षेत्रीय केन्द्र ने अगले तीन दिन के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी कर महानगर में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. मुंबई की जीवन रेखा मानी जाने वाली लोकल ट्रेनें मंगलवार को मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे कॉरिडोर पर सामान्य रूप से चल रही हैं. हालांकि, कुछ यात्रियों ने दावा किया कि ट्रेन सेवाएं दस से पंद्रह मिनट की देरी से चल रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण कुछ स्थानों पर यातायात धीमा हो गया, लेकिन कुल मिलाकर कहीं भी कोई यातायात जाम की स्थिति नहीं आई.

कश्मीर को गर्मी से मिल सकती है निजात

कश्मीर घाटी में इस साल मौसम में बड़ी अनिश्चितता नजर आ रही है, क्योंकि लंबी सर्दी के बाद अब तापमान में अचानक वृद्धि हो गयी है. इससे पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को बहुत असुविधा हो रही है. मौसम विज्ञानियों ने तापमान में इस वृद्धि के लिए घाटी में लंबे समय तक रहे शुष्क मौसम को जिम्मेदार ठहराया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा कि हमने शुष्क मौसम देखा है, जिसके फलस्वरूप तापमान में वृद्धि हुई है. जुलाई के महीने में घाटी में तापमान करीब 30-31 डिग्री सेल्सियस तथा जम्मू में 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां गर्मी है. उन्होंने कहा कि वैसे तो तापमान बहुत अधिक है, लेकिन लू की स्थिति नहीं है.

राजस्थान में जून में 123 साल की सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड

राजस्थान में जून में 123 सालों में सर्वाधिक बारिश हुई थी। इस वर्ष जून मेंराज्य में कुल 156.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो औसत से 185 प्रतिशत अधिक है. जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में जून 2023 के दौरान कुल 156.9 मिमी (औसत से 185 प्रतिशत अधिक) बारिश दर्ज की गई, जो इस माह में 1901 से आज तक दर्ज सर्वाधिक वर्षा का रिकार्ड है. इससे पूर्व वर्ष 1996 में जून माह में सर्वाधिक बारिश 122.8 मिमी दर्ज हुई थी. उन्होंने बताया कि जून के दौरान पूर्व राजस्थान में इसके औसत से अधिक 118 प्रतिशत अधिक और पश्चिमी राजस्थान में इसके औसत से 287 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है.

दिल्ली में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना

दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई तथा अगले छह से सात दिनों तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं तथा रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं. यह संभावना भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जताई है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम के कारण तीन उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है और दो उड़ानों को अमृतसर और एक को लखनऊ भेजा गया. आईएमडी ने कहा कि मंगलवार रात को शहर में और बारिश होने की संभावना है. सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल के इस वक्त के हिसाब से सामान्य है, जबकि न्यूनतम पारा 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी ने एक ‘येलो अलर्ट’ जारी कर चेतावनी दी है कि मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है, जिससे बुधवार को निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है, जिसके कारण प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है.

केरल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, तीन जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी

केरल के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार भारी बारिश से बड़े पैमाने पर पेड़ उखड़ गए. घरों को नुकसान पहुंचा और जलभराव हो गया. कोल्लम, अलाप्पुझा, त्रिशूर, कोट्टायम और एर्नाकुलम समेत कई जिलों में बड़े पेड़ उखड़ गए, जिससे कई लोग बाल-बाल बच गए. इन इलाकों में सोमवार रात से तेज बारिश हो रही है. राज्य के कई हिस्सों में पेड़ों के गिरने से बिजली के खंभों को हुए नुकसान के कारण बिजली गुल होने की खबर है. भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ों के गिरने से कई स्थानों पर घर क्षतिग्रस्त हो गए और व्यस्त कोल्लम-शेनकोट्टई मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया. हालांकि, सड़क पर गिरी लकड़ियों को हटाकर वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई. भारी बारिश के कारण मध्य केरल की कई नदियों में जल स्तर बढ़ गया है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के विस्थापित होने का खतरा पैदा हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें