लाइव अपडेट
अलीगढ़ में निजी बैंक कर्मी से 55 हज़ार रुपये की लूट, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
अलीगढ़ में तमंचे की नोंक पर बाइक सवार बदमाशों ने मिनी बैंक कर्मी से 55 हज़ार रुपये की लूट कर ली. घटना थाना लोधा के राइट इलाके की है. जानकारी के मुताबिक मिनी बैंक का कलेक्शन कर्मचारी इलाके से रुपए कलेक्ट कर दूसरे क्षेत्र में जा रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने कर्मचारी को रोक लिया और तमंचा लगाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कासगंज के सीएमओ को किया सस्पेंड
अखिलेश यादव का वीडियो चर्चा में, स्टेडियम में छक्के उड़ाते दिख रहे सपा अध्यक्ष
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो चर्चा में है. कार्टून के रूप में बने इस वीडियों में अखिलेश यादव स्टेडियम में छक्का लगाते दिख रहे हैं. NDA vs PDA की लड़ाई को उन्होंने इस कार्टून वीडियो में उतारा है. जिसमें अखिलेश यादव बैटिंग कर रहे हैं. उनके हाथ में जो बैट है उस पर PDA लिखा है. जो गेंद उन्हें खेलने के फेंकी गयी है, उस पर NDA लिखा है.
Tweet
नोएडा अथॉरिटी में 3.90 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा
नोएडा अथॉरिटी में 3.90 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े की जानकारी मिली है. अथॉरिटी ने 200 करोड़ रुपये की एफडी करायी थी. बताया जा रहा है कि पुदुचेरी में फर्जी एकाउंट खोलकर उसमें से 3.90 करोड़ रुपये निकाल लिये गये.
लखनऊ में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की हत्याकर लूट
लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शक्तिनगर में बदमाशों ने एक घर में दिनदहाड़े घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्याकर दी और लूटपाट की. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गयी है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग नफ़ीस फातिमा (59) की लूट के दौरान हत्या की गयी है. घटना में तीन लुटेरे शामिल बताए जा रहे हैं. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. पुलिस का कहना है कि गला दबाकर हत्या और लूट की गयी है. घर से कई कीमती सामान गायब हैं.
Tweet
जालौन में स्विमिंग पूल में डूबकर युवक की मौत
सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर जिले में संचालित हो रहे स्विमिंग पूल. स्विमिंग पूल में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत. आनन-फानन में दोस्त ने युवक को इलाज के लिए पहुंचाया जिला अस्पताल. डॉक्टरों की टीम ने 25 वर्षीय युवक को किया मृत घोषित. उरई कोतवाली क्षेत्र के जालौन रोड स्थित स्विमिंग पूल का मामला.
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की जनता से अपील, UCC का करें विरोध
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लखनऊ में बैठक की. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देश के सभी नागरिकों से समान नागरिक संहिता का विरोध करने की अपील की है. बोर्ड ने इसके लिए एक पत्र जारी किया है और जनता से बोर्ड के पक्ष का समर्थन करने की अपील की है.
Tweet
अलीगढ़ में रियल स्टेट कारोबारी राजेश अग्रवाल की हार्ट अटैक से मौत का लाइव वीडियो आया सामने
अलीगढ़ में रियल स्टेट कारोबारी राजेश अग्रवाल की हार्ट अटैक से मौत का लाइव वीडियो सामने आया है. मौत से पहले अंतिम समय में अशोक अपार्टमेंट ऑफिस से अपना सामान जनकपुरी स्थित बांकनेर हाउस में शिफ्ट करा रहे थे, तभी उनको हृदयाघात हुआ और वो कुर्सी से गिर पड़े. अचानक आएं हार्ट अटैक से रियल स्टेट कारोबारी राजेश अग्रवाल कुर्सी से गिर गये. जिन्हें काम कर रहे वर्करों ने संभाला. लेकिन कारोबारी की जान नहीं बच पाई. इसका घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
योगी सरकार की बड़ी पहल, भीख मांगने वाले बच्चों को दी नई जिंदगी
सीएम योगी का नया पहल. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत सीएम योगी ने भीख मांगने वाले बच्चों को किट और प्रमाण पत्र दिए. साथ ही हर महीने इन बच्चों को पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा 2500 रुपए दी जाएगी.
सीएम योगी आज लखनऊ में भिक्षावृत्ति से मुक्त कराए गए 100 बच्चों को देंगे प्रमाण पत्र
सीएम योगी आज लखनऊ में भिक्षावृत्ति से मुक्त कराए गए 100 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत प्रमाण पत्र देंगे. साथ ही उन्हें 2500 रुपए प्रति माह प्रदान किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को इन बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ ही शैक्षणिक किट भी प्रदान करेंगे. बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के लिए सरकार अभियान चला रही है.
जौनपुर में पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर पति ने की आत्महत्या
जौनपुर में हत्या और आत्महत्या की वारदात सामने आई है. 4 लोगों की हत्या कर खुद कर ली आत्महत्या. पत्नी, 3 बच्चों की हत्या कर पति खुद आत्महत्या की. एक ही परिवार से 5 लोगों की मौत से हड़कंप. पति ने पत्नी को रॉड से पीट-पीटकर हत्या की. पत्नी की हत्या कर 3 बच्चों को भी मौत के घाट उतारा. चारों की हत्या कर युवक ने खुद आत्महत्या की. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी. मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव की वारदात.
लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक जारी
लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक जारी है. यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. AIMPLB की वर्चुअली बैठक हो रही है. जिसमें सभी सदस्य जुड़े हैं. UCC पर बनाए ड्राफ्ट पर बैठक में चर्चा हो रही है.
उन्नाव में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, कर्मियों ने भागकर बचाई जान
उन्नाव के केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में मौजूद कर्मियों ने भागकर जान बचाई. हालांकि दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बतायी जा रही है. फैक्ट्री में आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान है. बता दें पूरी घटनाअकरमपुर में संचालित SRP केमिकल फैक्ट्री की है.
नोएडा में आठवीं मंजिल से कूदकर छात्र ने किया सुसाइड
नोएडा में आठवीं मंजिल से कूदकर छात्र ने सुसाइड किया. 11वीं के छात्र ने सुसाइड नोट छोड़कर सुसाइड किया. सुसाइड नोट में किसी को दोषी नहीं बनाया. बताया जा रहा है छात्रा पढ़ाई की वजह से डिप्रेशन में चल रहा था. सुसाइड नोट में माता-पिता से माफी मांगी. सेक्टर 39 थाना के लोटस ब्लूवर्ड सोसाइटी की घटना.
मुरादाबाद में दारोगा थाने में तैनात महिला जवानों से करता था अश्लीलता
मुरादाबाद में सामने आई दारोगा की हैरान करने वाली करतूत. थाने में तैनात महिला जवानों से अश्लीलता करता था. रात में व्हाट्स एप्प कॉल करता था. मनचाही ड्यूटी का ऑफर देकर अपने पास बुलाता था. एसएसपी को दारोगा की करतूत का पत्र भेजा गया. दारोगा की आपत्तिजनक चैट भी एसएसपी को भेजी गई. एसएसपी ने आरोपी दारोगा जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया. सीओ कटघर को मामले की जांच के आदेश दिए गए. कटघर थाने में एसएसआई पद पर आरोपी दरोगा तैनात है.
आगरा में महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
आगरा में महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया. भाई ही निकला अपनी बहन का कातिल. हत्यारे भाई सत्यप्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अवैध पिस्टल, कारतूस और खोखा बरामद. तलाक के बाद प्रेमी के साथ महिला रह रही थी. प्रेमी के साथ रहने से आरोपी भाई नाराज था. आरोपी को बहन की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं. बता दें पूरा मामला खंदौली क्षेत्र के तान गड़ी का है.
लखनऊ में आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक
लखनऊ में आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक होगी. सुबह 10 बजे से बैठक शुरू होगी. यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर महत्वपूर्ण बैठक है. बैठक में बोर्ड के सभी सदस्य शामिल होंगे. UCC पर बनाए ड्राफ्ट पर बैठक में चर्चा होगी. जनता से UCC पर आपत्ति दर्ज कराने की अपील.