लाइव अपडेट
आज झारखंड के इन जिलों में हुई वर्षा
सोमवार को झारखंड के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. बोकारो में 0.5 मिलीमीटर, देवघर में 3.5 मिलीमीटर, साहिबगंज में 0.5 मिलमीटर, हजारीबाग में 6 मिलीमीटर, गोड्डा में 14 मिलीमीटर, पाकुड़ में 7.5 मिलीमीटर और लातेहार में सबसे ज्यादा 21.5 मिलमीटर वर्षा हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. ये आंकड़े शाम 5:30 बजे के हैं.
डालटेनगंज का न्यूनतम तापमान बढ़ा, अधिकतम तापमान चढ़ा
डालटेनगंज का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 26.9 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है, जो सामान्य से 0.3 डिग्री अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है, जिसके बाद शहर का उच्चतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
जमशेदपुर में 1 डिग्री गिरा पारा
जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 1 डिग्री सेंटीग्रेड घटकर 36.6 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री बढ़कर 29.2 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक हो गया है, जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया है.
रांची का पारा 33.6 डिग्री पहुंचा
राजधानी रांची का तापमान आज 33.6 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया. यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. पिछले 24 घंटे के दौरान हालांकि अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आयी है. उधर, न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री की वृद्धि हुई है. आज का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस हो गया है.
गोड्डा और लातेहार में थोड़ी देर में होगी बारिश, मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि गोड्डा और लातेहार जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में थोड़ी देर में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका
एक से तीन घंटे के भीतर पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, लातेहार, पूर्वी सिंहभूम और गुमला जिले के कुछ भागों में वर्षा होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान मेघ गरजेंगे. वज्रपात होने की भी आशंका है. ऐसे में लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. पेड़ और बिजली के पोल से लोगों को दूर रहने की सलाह दी गयी है.
झारखंड के कई जिलों में मानसून की गति हुई धीमी, संताल में सक्रिय
झारखंड के कई जिलों में मानसून की गति थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन संताल में मानसून सक्रिय है. इस कारण संताल के जिलों में अच्छी बारिश हुई है. संताल परगना के जिलों में 5 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. अब तक साहिबगंज के राजमहल में 198 मिमी से अधिक बारिश हुई है. जमुआ में 80 मिमी के आसपास बारिश हुई. संताल परगना के अन्य स्थानों में 40-50 मिमी के आसपास बारिश हुई है. राजधानी समेत मध्य झारखंड में मानसून की गति कमजोर है. इस कारण यहां धूप खिली रही.
आज से इन जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी, पूरे झारखंड में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वनुमान किया है कि 3 से 5 जुलाई तक लगभग पूरे झारखंड में बारिश होगी. इन दो दिनों में गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और दुमका में भारी बारिश की चेतावनी है. विभाग की ओर से इन दो दिनों के लिए पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि राज्यभर में बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है. ऐसे में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.