लाइव अपडेट
मिठुन की मां के निधन पर कुणाल ने जताया शोक
कोलकाता. फिल्म अभिनेता व भाजपा नेता मिठुन चक्रवर्ती की मां शांतिरानी चक्रवर्ती का शुक्रवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से कई बीमारियों से पीड़ित थीं. वह मुंबई में रह रहीं थी. तृणमूल के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने श्री चक्रवर्ती की मां के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि “मैं मिठुन दा की मां के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें तथा उनके परिजनों को इस दुख से उबरने के लिए ईश्वर शक्ति प्रदान करें.
प्रत्येक बूथ पर 4 केंद्रीय जवानों के साथ राज्य पुलिस की होगी तैनाती
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर उलझनें कम नहीं हो रही हैं. पंचायत चुनाव में सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों को लाया जा रहा है. लेकिन उनकी सुरक्षा के बारे में कौन सोचेगा ? आईजी बीएसएफ और सेंट्रल फोर्स कोऑर्डिनेटर ने राज्य के विभिन्न इलाकों में हिंसा की घटनाओं का हवाला देते हुए सुझाव दिया कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम आधा सेक्शन यानी चार सक्रिय केंद्रीय बल के जवानों को तैनात किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य पुलिस को भी सतर्क रहना चाहिए. राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को केन्द्रीय बल की ओर से दिये गये सभी प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया.
जल्द हो हावड़ा नगर निगम का चुनाव
हावड़ा. साढ़े चार वर्षों से हावड़ा नगर निगम का चुनाव लंबित पड़ा है. शहरवासी इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि अगर समय पर पंचायत चुनाव पूरे राज्य में हो सकता है, तो ऐसी क्या दुविधा दीवार बनकर खड़ी है कि साढ़े चार साल से निगम का चुनाव नहीं हो पा रहा है. शहरवासियों की अपील है कि पंचायत चुनाव के बाद सरकार बिना देर किये हावड़ा नगर निगम का चुनाव करा दे, ताकि शहरवासियों को निगम से मिलने वाली सारी सुविधाएं मिल सके.
कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार
कुलपी. दक्षिण 24 परगना के कुलपी थाना क्षेत्र के दौलतपुर इलाके में हमले में गंभीर रूप से घायल कांग्रेस कार्यकर्ता अलफाज हालदार उर्फ अलफाजुद्दीन की गत गुरुवार को मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम खासमुर हालदार (25), मनोवर हुसैन हालदार (21), आमादुल्ला हालदार (21) और अमिरुल हालदार (29) है. इनमें से खासमुर और मनोवर दक्षिण गाजीपुर ग्राम पंचायत के तृणमूल उम्मीदवार नुरुद्दीन हालदार के बेटे हैं. सूत्रों के अनुसार, सोमवार की रात को अलफाज गाजीपुर ग्राम पंचायत के बूथ नंबर-59 के निर्दलीय उम्मीदवार गौतम बंद्योपाध्याय के समर्थन में किये गये चुनाव प्रचार में शामिल हुआ था और घर वापसी के दौरान उसपर हमला किया गया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुआ. वह कोलकाता के निजी अस्पताल में चिकित्साधीन था, जहां उसकी मौत हो गयी.
32 हजार नौकरियां रद्द करने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
कोलकाता/नयी दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश अभिजीत गांगुली के उस अंतरिम निर्देश को रद्द कर दिया, जिसमें पश्चिम बंगाल के अधिकारियों को अगस्त 2023 तक 32,000 शिक्षकों का नये सिरे से चयन करने के लिए कहा गया था. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जेके माहेश्वरी और केवी विश्वनाथन की खंडपीठ ने उच्च न्यायालय के एकल-न्यायाधीश पीठ के निर्देश पर रोक लगाने से इनकार करने के खिलाफ राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई कर रही थी. हाइकोर्ट ने राज्य प्राथमिक शिक्षा बोर्ड को नयी बनायी गयी रिक्तियों में भर्ती प्रक्रिया तीन महीने के भीतर पूरी करने के लिए कहा था.गौरतलब है कि कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय की एकल-न्यायाधीश पीठ ने 12 मई को 36,000 प्राथमिक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का आदेश दिया था. हालांकि, बाद में यह आंकड़ा संशोधित कर 32,000 कर दिया गया.
हाई कोई का फैसला : 200 मीटर के दायरे में रहेंगे शुभेंदु
पंचायत चुनाव के दौरान शुभेंदु अधिकारी को 200 मीटर के दायरे में ही रहना होगा. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को यह भी बताया कि राज्य में विपक्ष के नेता और नंदीग्राम के भाजपा विधायक चुनाव के दौरान अपने मतदान केंद्र के अलावा किसी अन्य बूथ पर नहीं जा सकते है.
हावड़ा से सिकंदराबाद जाने वाली फलकनुमा एक्सप्रेस की 3 बोगियों में भीषण आग
कोलकाता.पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन से शिकंदराबाद जा रही फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार को भयावह लग गई. आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग इतनी भयानक रुप में ले लिया की तीन डिब्बे जलकर खाक हो गये. समाचार लिखे जाने तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. गौरतलब है कि फलकनुमा एक्सप्रेस गुरुवार को लगभग 8 बजकर 35 मिनट पर हावड़ा से चली थी इस दौरान शिकंदराबाद पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गई .
मुर्शिदाबाद के रानीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या का आरोप तृणमूल पर
मुर्शिदाबाद.मुर्शिदाबाद के रानीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या का आरोप तृणमूल पर लगा है.
बंगाल में हिंसा का खेल जारी, दिनहाटा में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को लगी गोली
दिनहाटा .पश्चिम बंगाल में कल पंचायत चुनाव होना है लेकिन बंगाल में हिंसा का खूनी खेल जारी है. गुरुवार की रात दिनहाटा में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में एक और बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गया. भाजपा समर्थकों का आरोप है कि तृणमूल समर्थकाें ने घटना को अंजाम दिया है. हालांकि तृणमूल समर्थकों का कहना है कि भाजपा उन पर गलत आरोप लगा रही है.
राज्य चुनाव आयोग ने केंद्र से मांगे साढ़े तीन करोड़ रुपये
कोलकाता. पंचायत चुनाव के बाद संभावित हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए 10 दिनों तक केंद्रीय पुलिस बल के जवान राज्य में रहेंगे. ऐसे में राज्य चुनाव आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से साढ़े तीन करोड़ रुपये की मांग की है. सेना के जवानों के रख-रखाव के लिए इस रकम की मांग की गयी है. चुनाव आयोग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार से चर्चा के बाद केंद्र को पत्र भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, जवानों के खान-पान समेत अन्य खर्चों के लिए उक्त रकम की मांग केंद्र से की गयी है.
भाजपा बंगाल के लोगों से ले रही है बदला
कोलकाता . पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर आठ जुलाई को मतदान होगा. सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक रूप से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को हराने में नाकाम रहने पर भाजपा बंगाल के लोगों से बदला ले रही है. राज्य में हुए गत विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था. यही वजह है कि भाजपा नीत केंद्र सरकार प्रतिशोध की राजनीति कर रही है. यदि ऐसा नहीं होता, तो 100 दिनों रोजगार गारंटी योजना समेत कुछ अन्य केंद्रीय योजनाओं के फंड बंगाल को गत दो वर्षों में क्यों नहीं दिये गये हैं.