लाइव अपडेट
बुजुर्ग महिला नफीस की हत्या करने वाले लुटेरे पकड़े गये, ड्राइवर जितेंद्र ने रची थी साजिश
बुजुर्ग महिला नफीस फातिमा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासाकर दिया है. पुलिस ने इस मामले में जितेंद्र व संतोष को गिरफ्तार किया है. इरशाद नाम का एक आरोपी फरार है. जितेंद्र नफीस फातिमा का ड्राइवर था. उसने ही इस लूट की साजिश रची थी. पुलिस के अनुसार नफीस फातिमा का मुंह और गला दबाकर लुटेरों ने हत्या की थी. लूटी हुई ज्वैलरी भी बरामद हो गयी है. जितेंद्र को एक माह पहले नौकरी से निकाला गया था.
इटावा पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
इटावा में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 3 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. करीब 15 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने 40 क्विंटल 60 किलोग्राम डोडा चुरा पाउडर बरामद किया है.
महोबा में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
महोबा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गयी. वहीं महिला के पति सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
गोरखपुर में सुबह साढ़े 10 बजे तक ही खुले रहेंगे स्कूल
गोरखपुर के नगर निगम क्षेत्र के कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय 7 जुलाई की सुबह 10 बजकर 30 मिनट तक ही खुलेंगे. प्रशासनिक कार्यों के चलते यह निर्णय लिया गया है.
लखनऊ में भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
लखनऊ में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गयी है. डालीगंज, वज़ीरगंज सिटी स्टेशन, नबी उल्लाह रोड समेत कई इलाकों में जलभराव हुआ है. जलभराव के चलते लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है.
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान बोले- रामगोपाल सपा की चिंता करें, भाजपा में नहीं होगी टूट
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने अखिलेश यादव के एनडीए को हराने के लिए PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) के बयान पर कहा कि जब सपा अध्यक्ष सरकार में थे तब PDA याद नहीं आया. भाजपा पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यकों के लिए काम कर रही है. 2024 के चुनाव में नि:संदेह भाजपा फिर जीतेगी. सचान ने कहा कि रामगोपाल यादव अपनी पार्टी की चिंता करें. भाजपा में कोई टूट नहीं होगी.
सहारनपुर में कार और बाइक की जोरदार टक्कर, एक की मौत
सहारनपुर में कार और बाइक की जोरदार टक्कर हुई. टक्कर के बाद बाइक सवार की मौत हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें यह हादसा बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरौली पर हुआ है.
नोएडा में युवक ने सिर में मारी खुद को गोली, हालत नाजुक
नोएडा में युवक ने सिर में खुद को गोली मारी. युवक ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी. बताया जा रहा है युवक की हालत नाजुक है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने गोली मारी है. थाना सेक्टर 39 क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांटे पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र
सीएम योगी आदित्यनाथ आज 1148 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से चयनित हुए. 217 SI (गोपनीय),587 ASI (लिपिक) को नियुक्ति पत्र, 344 ASI (लेखा) को नियुक्ति पत्र वितरित किए. बता दें यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे लोकभवन में हुआ.
सीएम योगी ने दी जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि
जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती आज है. सीएम योगी सिविल अस्पताल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की. सीएम योगी बोले स्वतंत्र भारत में पहली सरकार में मंत्री के रूप में नेहरू सरकार ने तुष्टिकरण की नीति पर चल कर जिन त्रासदियों से देश उबरने का प्रयास कर रहा था. तब उन्ही संकंटों को जबरन देश पर लादने का प्रयास किया तो इन्होंने(श्यामा प्रसाद मुखर्जी) खुद को कैबिनेट से अलग कर भारतीय जन संघ की स्थापना और उसके प्रथम अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी. सरकार से उनके मद भेद कई बार देखे गए. डॉ. श्यामा प्रसाद द्वारा देश के लिए किए गए उनके योगदान को कभी भूला नहीं जा सकता.
Tweet
सीएम योगी आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पर अर्पित करेंगे पुष्प
लखनऊ में आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है. सीएम योगी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्री नेता मौजूद रहेंगे.
कानपुर में टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी
कानपुर में टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी होने से आम जनता परेशान है. एक व्यक्ति ने बताया सब्जी अब सोने की कीमत में आ रही है. बारिश होने के बाद टमाटर अब 150-160 रुपए किलो बिक रहा है. धनिया 200 रुपए किलो, अदरक 200-260 रुपए किलो बिक रहा है. लोगों की आमदनी कम हो रही है और महंगाई बढ़ रही है, ये सोचने का विषय है.
Tweet
लखनऊ में आज स्वच्छ भारत मिशन को लेकर निकाली जाएगी रैली
लखनऊ में आज स्वच्छ भारत मिशन को लेकर रैली निकाली जाएगी. 1090 चौराहे से लेकर झंडेवाली पार्क तक रैली निकलेगी. अभियान में तमाम स्कूल कॉलेजों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ,डीएम,नगर आयुक्त समेत सिंह विधायक योगेश शुक्ला, तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी 7 जुलाई को वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
पीएम मोदी 7 जुलाई को वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. गोरखपुर और लखनऊ के बीच वंदे भारत चलने जा रही है. यह ट्रेन गोरखपुर से शाम 3.40 बजे रवाना होगी और रात आठ बजे वंदे भारत ट्रेन लखनऊ पहुंच जाएगी. 9 जुलाई से इसकी टाइमिंग नियमित हो जाएगी.
आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रहेंगी अमेठी दौरे पर
आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरे पर रहेंगी. स्मृति सुबह 9.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी. अमेठी के जगदीशपुर में 8 कार्यक्रमों में शामिल होंगी. 11 बजे बेचूगढ़ जगदीशपुर में जनसंवाद विकास यात्रा. 12 बजे हुसैनगंज कला में जनसंवाद विकास यात्रा. 1 बजे लाला का पुरवा में जनसंवाद विकास यात्रा. 2.45 बजे गूंगेमऊ में जनसंवाद विकास यात्रा होगी. 3.45 बजे मंगौली में जनसंवाद विकास यात्रा होगी. 4.45 बजे लखनीपुर में जनसंवाद विकास यात्रा होगी. 5.45 बजे मंगरौली में जनसंवाद विकास यात्रा. 6.45 बजे रामलीला मैदान में जनसंवाद विकास यात्रा. 7.45 बजे BHEL गेस्ट हाउस जाएंगी.
सीएम योगी आज 1148 पुलिसकर्मियों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र
सीएम योगी आदित्यनाथ आज 1148 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से चयनित हुए. 217 SI (गोपनीय),587 ASI (लिपिक) को नियुक्ति पत्र, 344 ASI (लेखा) को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. बता दें गुरुवार सुबह 11 बजे लोकभवन में सीएम नियुक्त पत्र वितरित करेंगे.