11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast: डालटेनगंज में 16 मिलीमीटर वर्षा, जानें जमशेदपुर और रांची में कितना बरसा बदरा

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

डालटेनगंज में 16 मिलीमीटर वर्षा, जानें जमशेदपुर और रांची में कितना बरसा बदरा

डालटेनगंज में शनिवार को 16 मिलीमीटर वर्षा हुई है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र रांची ने बताया है कि डालटेनगंज का आज का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामानाय से 0.3 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. पिछले 24 घंटे के दौरान उच्चतम तापमान में 1.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के बाद यह 26.6 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जो सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

जमशेदपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आयी कमी

लौहनगरी जमशेदपुर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. उच्चतम तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट आयी है, जबकि न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. यहां का उच्चतम तापमान आज 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 1 डिग्री घटकर 25.8 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. जमशेदपुर में आज 0.6 मिलीमीटर वर्षा हुई.

रांची का पारा गिरा

रांची के अधिकतम तापमान में आज 0.7 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री सेंल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी. आज यहां का उच्चतम तापमान 30 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा. रांची में आज 0.3 मिलीमीटर वर्षा हुई.

झारखंड के इन जिलों में आज हुई वर्षा

झारखंड की राजधानी रांची समेत 8 जिलों में वर्षा हुई. गोड्डा में सबसे ज्यादा 19.5 मिलीमीटर वर्षा हुई. जमशेदपुर में 16 मिलीमीटर, गुमला में 11.5 मिलीमीटर, सिमडेगा में 8.5 मिलीमीटर, गिरिडीह में 5 मिलीमीटर, साहिबगंज में 1.5 मिलीमीटर, देवघर में 1 मिलीमीटर जमशेदपुर में 0.6 मिलीमीटर और रांची में 0.3 मिलीमीटर वर्षा हुई.

11-12 को पूरे राज्य में भारी बारिश का अलर्ट, कैसा रहेगा अगले 7 दिनों तक का हाल

मौसम केंद्र रांची ने चार्ट जारी कर बताया है कि आने वाले 7 दिनों में झारखंड में मौसम का कैसा हाल रहेगा. मौसम पूर्वानुमान के दौरान राज्य में 13-14 जुलाई तक बारिश होगी. 11 और 12 जुलाई को राज्यभर में भारी बारिश की चेतावनी है. नीचे दिए गए चार्ट में देख सकते हैं कि विभाग ने क्या-क्या पूर्वानुमान किया है.

Jharkhand Weather Forecast: डालटेनगंज में 16 मिलीमीटर वर्षा, जानें जमशेदपुर और रांची में कितना बरसा बदरा
Jharkhand weather forecast: डालटेनगंज में 16 मिलीमीटर वर्षा, जानें जमशेदपुर और रांची में कितना बरसा बदरा 1

13 जुलाई तक हर दिन होगी बारिश

जमशेदपुर शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. मानसून झूम कर बरसने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आठ जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक शहर में हर दिन बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को भी शहर में मध्यम दर्जे की बारिश हुई. तीन एमएम बारिश दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. हवा में आद्रर्ता की अधिकतम मात्रा 83 प्रतिशत रही. न्यूनतम मात्रा 80 प्रतिशत रही.

लातेहार में जल-जमाव होने से घरों में घुस जाता है बारिश का पानी

लातेहार के महुआडांड़ में जल जमाव की वजह से महावीर मंदिर के समीप पीपल पेड़ के आसपास रहनेवाले लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस जाता है. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि नाली का निर्माण नहीं होने से हर साल बारिश के मौसम में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है. घर में पानी घुसने से मुहल्ला के 25 से अधिक परिवार परेशान हैं. जल जमाव की वजह से बीमारी फैलने का खतरा मंडराने लगता है.

गुमला के रायडीह में बारिश से गोशाला ध्वस्त

गुमला के रायडीह प्रखंड अंतर्गत बिरकेरा गांव में बारिश से सुनीता देवी की गोशाला ध्वस्त हो गयी, जिससे वहां मौजूद बैल व बकरी बाल-बाल बच गये. उन्होंने प्रशासन से एक गाय शेड बनाने की मांग की है.

मानसून कमजोर, बराज में धीमी गति से जमा हो रहा पानी

मानसून कमजोर होने से सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर नहीं बढ़ रहा है. इसके कारण गालूडीह बराज के सभी गेट बंद करने के बाद भी काफी धीमी गति से पानी जमा हो रहा है. 18 में से सिर्फ दो गेट थोड़ा खुला है. डैम में अबतक 90 मीटर आरएल पानी जमा नहीं हो पाया है. परियोजना पदाधिकारी कहते हैं कि दायीं नहर में पानी छोड़ने के लिए डैम में पानी जमा किया जा रहा है. दायीं नहर से पानी ओडिशा जायेगा. इस बार दायीं नहर में पानी छोड़ने में विलंब हो रहा है. दारीसाई मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों तक 10 से 17 मिमी ही बारिश हो सकती है. 7 जुलाई को 15 मिमी, 8 जुलाई को 12, 9 जुलाई को 10, 11 जुलाई को 17 मिमी बारिश संभव है, जो काफी कम है. मौसम विभाग कहता है कि मानसून कमजोर है.

रांची समेत इन इलाकों में आज भी होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी रांची और आसपास के जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. विभाग के मुताबिक आज भी इन इलाकों में भारी बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है. वज्रपात के मद्देनजर मौसम विभाग ने किसानों को बारिश के समय खेत में नहीं जाने व लोगों को पेड़ व बिजली के खंभों के नहीं रहने की चेतावनी दी. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, झारखंड में फिलहाल मानसून कमजोर है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने व पश्चिम बंगाल व ओडिशा के बीच साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से झारखंड में 12-13 जुलाई तक आकाश में बादल छाये रहेंगे व रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें