28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: पलामू के हुल्सम गांव में बंगाली उरांव की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पलामू के हुल्सम गांव में बंगाली उरांव की गोली मार कर हत्या

पलामू : छतरपुर थाना क्षेत्र के हुल्सम गांव में अज्ञात लोगों ने बंगाली उरांव की गोली मारी हत्या कर दी. बताया गया कि बंगाली को तीन गोली मारी गयी जिसमें एक गोली पेट और दूसरी गोली पैर में लगी. गंभीर रूप से घायल बंगाली को इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना में चार लोग घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया.

पलामू के हुल्सम गांव में बंगाली उरांव को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

पलामू : छतरपुर थाना क्षेत्र के हुल्सम गांव में बंगाली उरांव को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारने की सूचना है. छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अज्ञात लोगों ने बंगाली उरांव को गोली मार कर घायल किया है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.

रांची के कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण को लेकर बिशप स्कूल तक वाहनों की नो एंट्री

रांची : कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण को लेकर 12 से 26 जुलाई, 2023 तक बहू बाजार से कांटाटोली चौक जाने वाले मार्ग पर बिशप स्कूल तक सभी प्रकार के वाहनों की नो एंट्री रहेगी. ट्रैफिक एसपी द्वारा जारी सूचना के तहत फ्लाईओवर निर्माण कार्य में लगी कंपनी के आवेदन के आलोक में ऐसा किया गया है. बताया गया कि सिरमटोली चौक से बहू बाजार होकर कांटाटोली चौक की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन बहू बाजार चौक-संत पॉल स्कूल-बसरटोली मार्ग-बिशप स्कूल होकर कांटाटोली की ओर जाएंगे. वहीं, बिशप स्कूल की तरफ से बसरटोली मार्ग पर वाहनों की नो एंट्री रहेगी.

रांची के तुपुदान में 8 किलो से अधिक अफीम जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

रांची : राजधानी रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र से पुलिस ने आठ किलो 200 ग्राम अफीम जब्त किया है. इस मामले में दो आरोपी श्रवण कुमार और प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अभिषेक झा को मिली नियमित जमानत

रांची. मनी लॉउंड्रिंग मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को पीएमएलए के विशेष कोर्ट ने मंगलवार को नियमित जमानत दे दी. कोर्ट ने एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर अभिषेक झा को नियमित जमानत प्रदान की है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बेटी की इलाज के लिए अभिषेक झा को पांच जुलाई को सशर्त अग्रिम जमानत दी थी.

28 जुलाई से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई . इस बैठक में पंचम झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आहूत करने संबंधी प्रस्ताव को पारित किया गया. इसके तहत 28 जुलाई से चार अगस्त, 2023 तक मानसून सत्र चलेगा.

सीएम हेमंत सोरेन से सीसीएल सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी ने की मुलाकात

Jharkhand Breaking News: पलामू के हुल्सम गांव में बंगाली उरांव की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Jharkhand breaking news: पलामू के हुल्सम गांव में बंगाली उरांव की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस 1

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में सीसीएल सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री से उन्होंने कोयला के उत्पादन एवं डिस्पैच में वर्ष 2023-24 के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मार्गदर्शन का आग्रह किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उत्पादन एवं डिस्पैच लक्ष्य प्राप्त होने से राज्य को राजस्व की प्राप्ति में वृद्धि भी होगी. डॉ रेड्डी ने राज्य सरकार द्वारा इस कार्य के लिए सहयोग किये जाने का विश्वास जताया.

उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 10,590 विद्यार्थी हुए सफल

रांची : 80 उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ. उपलब्ध 11,936 सीटों के लिए आयोजित चयन परीक्षा में 10,590 छात्र-छात्राएं सफल हुए. इनमें से अबतक 7,499 छात्र- छात्राओं ने नामांकन कराया है. रिक्त सीटों के लिए नामांकन जारी है.

रांची के बुंडू में धान व्यापारी को अपराधियों ने मारी दो गोली

रांची : बुंडू में धान व्यापारी रोशन भगत को अपराधियों ने दो गोली मार दी है. जिसके बाद अपराधियों ने दो लाख पचास हजार पैसा भी लुटकर फरार हो गया है. यह घटना बुंडू थाना क्षेत्र के बारूहातू गांव की है. घटना सुबह 9 बजे की है. घायल अवस्था में रिम्स रेफर किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गृह मंत्री अमित शाह से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने की मुलाकात

केंद्रीय गृह एंव सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से नई दिल्ली में आज भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुलाकात की. राज्य के विकास के संबंध में विस्तृत चर्चा की.

Jharkhand Breaking News: पलामू के हुल्सम गांव में बंगाली उरांव की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Jharkhand breaking news: पलामू के हुल्सम गांव में बंगाली उरांव की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस 2

एसीबी की टीम ने झुरझुरी मुखिया को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड के झुरझुरी पंचायत के मुखिया सुमन कुमार को एसीबी की टीम ने चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. हजारीबाग एसीबी की टीम ने डोभा निर्माण के बाद शेष राशि की निकासी के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी. एसीबी ने मंगलवार को शिकायतकर्ता ग्राम झुरझुरी निवासी मुकेश कुमार पिता मणि महतो के आवेदन पर कार्रवाई की.

विकास कार्यो के कारण कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यो के चलते ब्लॉक लिया जाएगा जिसके कारण निम्न ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. ट्रेन संख्या 13351 धनबाद – अलपुझा एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 11/07/2023, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 14/07/2023 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 15/07/2023 को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम तथा एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. ट्रेन संख्या 12835 हटिया- सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 11/07/2023 को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 18637 हटिया- सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 15/07/2023 को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी.

राज्यपाल से भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की मुलाकात

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने राजभवन में भेंट की. राज्यपाल महोदय ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे राष्ट्रहित में सदैव कुशलतापूर्वक दायित्वों के निर्वहन के लिए तत्पर रहें.

लोहरदगा में अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त, मालिक और चालक गिरफ्तार

लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना पुलिस ने बालू के अवैध उठाव और परिवहन मामले में बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने दो ट्रैक्टर बालू जब्त किया. इसके साथ ही ट्रैक्टर मालिक और चालक को गिरफ्तार किया.

धनबाद में वाहन की चपेट में आने से आउटसोर्सिंग कर्मी की मौत

धनबाद जिले के बरोरा थाना अंतर्गत बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र संख्या एक के एएमपी कोलियरी स्थित डेको आउटसोर्सिंग में मंगलवार को अहले सुबह बड़े वाहन की चपेट में आने से आउटसोर्सिंग कर्मी धनंजय सिंह की मौत हो गयी. मृतक गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के बेरिया गांव का रहने वाला था. मृतक तीन चार महीने से कंपनी में ड्रिल हेल्पर में काम कर रहा था. बरोरा पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मृतक के आश्रित को नियोजन मुआवजा की मांग को लेकर बरोरा थाना में हुई वार्ता में कंपनी की ओर से 15 लाख का मुआवजा देने पर सहमति बनी. विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने मृतक के पिता लालमणि सिंह को चेक सौंपा.

हजारीबाग में सांप काटने से स्कूली बच्चे की मौत, परिजन 12 घंटे से कर रहे मुआवजे की मांग

हजारीबाग जिले के चौपारण के एक सरकारी स्कूल में मध्यान भोजन के दौरान एक बच्चे को सांप काटने से इलाज के दौरान मौत सोमवार को देर रात हो गयी. घटना के दूसरे दिन मृतक रिषु कुमार भुइयां पिता भुनेश्वर भुइयां के शव को लेकर परिजन स्कूल पहुंचे गए. परिजनों ने स्कूल के शिक्षक पर लापरवाही बरतने एवं मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ 12 घंटे से स्कूल में जमे हैं. घटना झापा पंचायत के ब्रजदास केंदुआ के प्राथमिक विद्यालय का है. सूचना के बाद बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा एवं थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर लोगों को समझाने में जुटे है.

वर्कर्स कॉलेज में आज से हो सकेगा एडमिशन

जमशेदपुर. अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में 17 जुलाई तक एडमिशन होगा. एडमिशन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा. 40 फीसदी सीटों पर सीधा आवेदन लिया जायेगा. जबकि 60 फीसदी सीटों पर मेरिट के आधार पर होगा. वाणिज्य व कला में एडमिशन के लिए 50 फीसदी कट ऑफ जबकि विज्ञान में एडमिशन के लिए ओवरऑल 40 फीसदी अंक तय किये गये हैं. वहीं, जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में भी मंगलवार से ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

नीति आयोग की टीम का झारखंड दौरा, आज दिल्ली से पहुंचेगी रांची

नीति आयोग की टीम शाम 7:30 बजे दिल्ली से रांची पहुंचेगी. डॉ. विनोद कुमार पाल सहित झारखंड सरकार के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय में 12 जुलाई को 12:30 बजे समीक्षा बैठक होगी. बैठक में झारखंड में चल रही योजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है. जैसे हर घर नल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, केंद्रीय मार्ग से बन रही सड़कें, स्वास्थ्य और रेल हवाई मार्गों के लिए जमीन अधिग्रहण से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा. नीति आयोग की टीम इस दौरे में क्षेत्र भ्रमण के साथ-साथ राज्य में चल रही केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करेगी. इससे वे वर्तमान मामलों और समस्याओं के बारे में अवगत होंगे, इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे.

आज नौ घंटे विलंब से खुलेगी कोशी एक्सप्रेस

धनबाद. पूर्णिया कोर्ट से हटिया जानेवाली कोशी एक्सप्रेस मंगलवार को सात घंटे से अधिक विलंब से चलने के कारण हटिया से चलने वाली ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है. सोमवार रात को पहुंचने वाली ट्रेन मंगलवार की अलसुबह हटिया पहुंचेगी. इस कारण मंगलवार की सुबह 5:55 बजे हटिया से खुलने वाली ट्रेन अपराह्न 2:55 बजे चलेगी.

बोकारो स्थित हंस मंडप में लगी भीषण आग, मंडप पूरी तरह से जलकर खाक

बोकारो में सेक्टर वन स्थित हंस मंडप में भीषण आग लग गई. मंडप पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि हंस मंडप में ही इस्कॉन का राधा कृष्ण मंदिर है, वह भी जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है. पांच दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है. करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

राजभवन से विवि निरीक्षक आज रांची विवि आयेंगे

रांची. राजभवन में नियुक्त विवि निरीक्षक संजीव राय मंगलवार को रांची विवि मुख्यालय का दौरा करेंगे. वह सुबह साढ़े दस बजे विवि मुख्यालय आयेंगे. विवि के कुलपति सहित अन्य अधिकारियों से मिलेंगे और विवि द्वारा चलायी जा रही गतिविधियों की जानकारी लेंगे.

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, आवास बोर्ड के हाउसिंग प्रोजेक्ट को मिल सकती है मंजूरी

रांची. झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होगी. प्रोजेक्ट भवन में होनेवाली कैबिनेट की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इसमें राज्य के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं पर विचार के बाद निर्णय लिया जायेगा. योजना प्राधिकृत समिति की मंजूरी के बाद झारखंड राज्य आवास बोर्ड के धुर्वा स्थित बिरसा नगर हाउसिंग कॉलोनी प्रोजेक्ट को कैबिनेट के समक्ष रखा जायेगा. कुल 89 एकड़ पर प्रस्तावित इस इंटीग्रेटेड टाउनशिप के निर्माण पर 3300 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनायी गयी है. प्रस्तावित टाउनशिप में सुपर एचआइजी, एचआइजी, एमआइज व एलआइजी हाउसिंग के कुल 5780 फ्लैटों का निर्माण किया जायेगा. टाउनशिप में 300 वर्गफीट के 30 प्लॉट व 240 वर्ग मीटर के 23 इंडी विजुअल प्लॉट भी निकाले गये हैं. कैबिनेट की सहमति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू करने की कार्यवाही की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें