लाइव अपडेट
बिहार माल सेवा कर संशोधन विधेयक पारित
लंच के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे के बाद शुरू हुई. बिहार माल सेवा कर संशोधन विधेयक पारित हो गया. इसके बाद फिर से विपक्ष की ओर से हंगामा शुरू होते ही सदन को बुधवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
पटना पुलिस ने आंदोलनकारी शिक्षकों को खदेड़ा
राजधानी पटना के गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को पुलिस ने भगाने के लिए लाठी चार्ज किया है. बताते चलें कि यहां पर हजारों की संख्या में शिक्षकों का महाजुटान हुआ था. वे अपनी मांग को लेकर यहां पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे.पटना पुलिस ने आर ब्लॉक के पास शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर उनको वहां से खदेड़ दिया है.
]तेजस्वी के इस्तीफा होने तक विरोध होता रहेगा
बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जब तक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं दे देते हैं तब तक सदन में विरोध होता रहेगा
शिक्षक अभ्यर्थियों से बात करेंगे मुख्यमंत्री
बिहार शिक्षक नियमावली 2023 के खिलाफ मंगलवार को अभ्यर्थियों का एक बड़ा जुटान पटना में हुआ है.आज के प्रदर्शन के लिए एक लाख से ज्यादा शिक्षक अभ्यर्थी जुटे हुए हैं. बीजेपी अभ्यर्थियों के पक्ष में खड़ी हो गई है. विधान परिषद में इसको लेकर विजय चौधरी ने एक बयान दिया है. चौधरी ने कहा कि मानसून सत्र के बाद होगी सीएम शिक्षक नेताओं से बात करेंगे.
विधान परिषद में सम्राट चौधरी और विजय चौधरी भिड़े
बिहार विधानसभा में हंगामे के बाद विधान परिषद में भी हंगामा की सूचना आ रही है. दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्यों ने शिक्षक नेताओं को नजरबंद करने का मुद्दा उठाया. भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने सदन में कहा कि बिहार में इमरजेंसी से भी गंभीर हालात हो गए हैं. पुलिस शिक्षकों व उनके नेताओं को घऱ में बंद कर दी है. उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.
]तेजस्वी चार्जशीटेड हैं, सीएम इस्तीफा लें
Tweet
पूर्व में नीतीश कुमार कई मंत्रियों के आरोपी होने पर इस्तीफा लिया है.'तेजस्वी पर तो FIR नहीं हुआ है वे चार्जशीटेड हैं' फिर सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से इस्तीफा क्यों नहीं ले रहे हैं. जबकि 'सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है' 'चार्जशीटेड व्यक्ति संवैधानिक पद पर नहीं रह सकता' 'नीतीश कुमार SC के निर्देश का पालन करें- नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा
नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मियों का दर्जा देने के लिए प्रदर्शन
Tweet
लालू प्रसाद यादव सबके गुरू हैं
महागठबंधन की एकता से BJP में बौखलाहट है. 'लालू प्रसाद यादव सबके गुरू हैं' 'महागठबंधन के माध्यम से देश को दिशा दी जाएगी' 'BJP विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है' 'शिक्षकों की मांग पर विचार कर फैसला लिया जाएगा- RJD विधायक भाई वीरेंद्र
तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग
Tweet
सीएम के खिलाफ विधान सभा में लगे नारे
विधानसभा में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगे. विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव को बचाने का आरोप भी लगाया. बीजेपी के विधायकों ने तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की
विधान सभा में प्रश्न काल के दौरान हंगामा
Tweet
चार्जशीटेड उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर विपक्ष का विधानसभा के अंदर हंगामा. विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्टिंग टेबल पर कुर्सियां उठाकर पटकी सदन की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित
पटना पहुंचे राज्यभर के शिक्षक
बिहार के सभी जिले से शिक्षकों का जत्था सोमवार की रात से ही पटना पहुंचने लगे हैं. ये शिक्षक कुछ ही देर में राजधानी पटना के गर्दनीबाग से बिहार विधानसभा के समक्ष धरना -प्रदर्शन में शामिल होने के लिए निकलेंगे. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राज्यव्यापी आह्वान पर बिना शर्त राज्यकर्मी के दर्जे की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे.
]
बिहार सरकार ने स्कीम मद में 25699.86 करोड़ रुपये की व्यवस्था की
बिहार विधानमंडल में माॅनसून सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय से संबंधित 43775 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा पेश किया गया. अभी चालू वित्तीय वर्ष के तीन महीने भी बीते हैं, सरकार ने अपनी योजनाओं पर 43774.75 करोड़ अतिरिक्त राशि खर्च करने का निर्णय लिया है. इसमें वार्षिक स्कीम मद में 25699.86 करोड़, स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 18071.10 करोड़ और केंद्रीय क्षेत्र स्कीम मद में 3.78 करोड़ की व्यवस्था की गयी है.
बिहार के विकास के लिए 43775 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट विधानमंडल में पेश
बिहार विधानमंडल में माॅनसून सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय से संबंधित 43775 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा पेश किया गया. अभी चालू वित्तीय वर्ष के तीन महीने भी बीते हैं, सरकार ने अपनी योजनाओं पर 43774.75 करोड़ अतिरिक्त राशि खर्च करने का निर्णय लिया है.