लाइव अपडेट
विपक्ष की गैरहाजिरी में सदन में प्रश्नोत्तर काल जारी
विपक्ष की गैरहाजिरी में गुरुवार को सदन में प्रश्नोत्तर काल चल रहा है. बीजेपी ने स्पीकर अवध बिहारी चौधरी पर सरकार के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए बिहार विधानसभा से वॉक आउट करते हुए सदन से बाहर निकल गए थे.
बीजेपी का सदन से वॉक आउट
स्पीकर अवध बिहारी चौधरी पर सरकार के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने बिहार विधानसभा से वॉक आउट कर गयी है.
मार्शल ने विधायकों को बाहर निकाला
बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन सदन में बीजेपी का हंगामा शुरू हो गया है. स्पीकर ने बीजेपी बीजेपी विधायक कुमार शैलेंद्र को मार्शलों से बाहर निकलवाया दिया है. इससे पहले जीवेश मिश्रा को मार्शलों ने बाहर निकाला था
चार्जशीटेड तेजस्वी यादव से सीएम लें इस्तीफा : विजय सिन्हा
विधानसभा में विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. कहा- कहां गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का क्राप्शन, क्राइम और काम्यूनिलिज्म पर जीरो टॉलरेंस का सिद्धांत? महज एफआइआर दर्ज होने पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम, मेवालाल चौधरी, मंजू वर्मा और कार्तिकेय जैसे मंत्रियों से इस्तीफा लेने वाले नीतीश कुमार आज चार्जशीटेड तेजस्वी यादव से इस्तीफा क्यों नहीं ले रहे हैं. विधानसभा परिसर स्थित अपने कक्ष में पत्रकारों से रूबरू हुए श्री सिन्हा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि जिस मंत्री के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया जा रहा है, वह कैबिनेट का हिस्सा नहीं हो सकता.
तीसरे दिन भी हंगामेदार होगा विधानमंडल का बैठक, भाजपा ने कमर कसी
विधानसभा में मंगलवार हंगामा भरा दिन रहा. सदन की कारर्यवाही महज 16 मिनट ही चल पायी. भोजनावकाश के पहले छह मिनट ही सदन में विधायी कामकाज हुआ. भाजपा के सदस्य उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हमलावर रहे. सुबह 11 बजे सत्र शुरू होते ही विपक्षी दल भाजपा के सभी सदस्य वेल में आ गये और पोस्टर दिखाते हुए उप मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते रहे. इन पोस्टरों पर चार्जशीटेड उप मुख्यमंत्री इस्तीफा दो, जैसे नारे लिखे हुए थे. आज भी हंगामे की उम्मीद है.