16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News Live: एमपी कांग्रेस के नेताओं ने भोपाल हवाई अड्डे पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की

Breaking News Live Update: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA होगा. विपक्ष के कई नेताओं ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी बैठक का मकसद देश, लोकतंत्र और संविधान बचाना है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का निधन हो गया है. देश विदेश की बड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ

लाइव अपडेट

मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने भोपाल हवाई अड्डे पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ले जा रहे विमान की आपातकालीन लैंडिंग के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने भोपाल हवाई अड्डे पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की.

आज विपक्ष ने अपनी एक ही पहचान बना ली है, हमें गाली देना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम केवल आज की जरूरतों के लिए काम नहीं कर रहे हैं, हम आने वाली पीड़ियों के भविष्य को भी सुरक्षित बना रहे हैं...हम विकास भी कर रहे हैं और विरासत को भी सहेज रहे हैं, हम मेक इन इंडिया पर भी बल दे रहे हैं और पर्यावरण की रक्षा भी कर रहे हैं, हमारी नीयत साफ है, नीति स्पष्ट है और निर्णय ठोस है. उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रतिस्पर्धा हो सकती है लेकिन शत्रुता नहीं होती लेकिन आज विपक्ष ने अपनी एक ही पहचान बना ली है, हमें गाली देना, हमें नीचा दिखाना. बावजूद इसके हमने देश को दलों के हित से उपर रखा है. यह NDA सरकार ही है जिसने प्रनब मुखर्जी को भारत रत्न दिया, हमने मुलायम सिंह यादव, शरद पवार, गुलाम नबी आज़ाद जैसे अनेक नेताओं को पद्म सम्मान दिया.

दलित और वंचितों को NDA पर भरोसा

पीएम मोदी ने कहा कि जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी से होता है, जब गठबंधन भ्रष्टाचार के इरादे से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया जाता है तो वह गठबंधन देश को बहुत नुकसान पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि NDA का मतलब है N-न्यू इंडिया, D- विकसित राष्ट्र, A- लोगों की आकांक्षा। आज युवा, महिलाएं, मध्यम वर्ग, दलित और वंचितों को NDA पर भरोसा है.

NDA के निर्माण में आडवाणी जी ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरह से NDA अटल जी की एक ओर विरासत है जो हमें जोड़े हुए है. NDA के निर्माण में आडवाणी जी ने भी बहुत अहम भूमिका निभायी थी और वो आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं...हाल ही में NDA के गठन के 25 साल पूरे हुए हैं, ये 25 वर्ष देश की प्रगति को गति देने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम जब विपक्ष में थे तब भी हमने सकारात्मक राजनीति की, हमने कभी नकारात्मक राजनीति नहीं की. हमने विपक्ष में रहकर सरकारों का विरोध किया, उनके घोटालों को सामने लाए लेकिन जनादेश का अपमान नहीं किया और न ही विदेशी ताकतों की मदद मांगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को विकसित देश बनाना है. लोगों का विश्वास अब भी एनडीए के साथ है.

विदिशा में बोरवेल में गिरी ढाई वर्षीय बच्ची की मौत

विदिशा में बोरवेल में गिरी ढाई वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गयी. दीपक शुक्ला ( SP, विदिशा) ने बताया कि आज हमारी प्राथमिकता बच्ची को रेस्क्यू करना और उसे बाहर निकालना था. मामले में जांच की जाएगी और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

विदिशा में बोरवेल में गिरी ढाई वर्षीय बच्ची को बाहर निकाला गया

मध्य प्रदेश के विदिशा में बोरवेल में गिरी ढाई वर्षीय बच्ची को बाहर निकाला गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया है.

अमरनाथ यात्रा में तैनात पुलिसकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत

शहर के बाहरी इलाके में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जिसके साथ ही दक्षिण कश्मीर के हिमालय पर्वत में होने वाली अमरनाथ यात्रा में इस वर्ष मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई. उन्होंने बताया कि विशेष पुलिस अधिकारी जहूर अहमद खान को शहर के मलूरा इलाके में सोमवार देर रात एक वाहन ने उस वक्त टक्कर मार दी जब वह अमरनाथ यात्रा के लिए ड्यूटी पर थे.

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को एशियन गेम ट्रायल से छूट मिलेगी

सूत्रों के हवाले से न्यृज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि छूट दिए जाने के बाद पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ट्रायल में शामिल हुए बिना सीधे एशियाई खेलों में जा सकते हैं.

एनडीए की बैठक में NDA के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया स्वागत

दिल्ली में एनडीए की बैठक में NDA के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माला पहनाई. 2024 के लोकसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन 'INDIA' से मुकाबला करने के लिए एक संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए NDA के नेताओं की बैठक शुरू हो गयी है. इस दौरान NDA के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को माला पहनाई गई.

अजीत पवार और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल NDA की बैठक के लिए पहुंचे द अशोक होटल

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर NDA की बैठक के लिए 'द अशोक होटल' पहुंचे. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (अजित पवार गुट) भी NDA की बैठक के लिए पहुंचे.

विपक्षी दलों के गठबंधन नाम होगा ‘इंडिया’

अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को कड़ी चुनौती देने के प्रयास में जुटे 26 विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ रखा है. बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारे गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ होगा. सभी ने एक स्वर में इस प्रस्ताव का समर्थन किया.

विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA होगा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA होगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष की अगली मीटिंग मुंबई में होगी.

विपक्षी दलों का 2024 के लिए मंथन, ‘इंडिया’ हो सकता है गठबंधन का नाम

अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कड़ी चुनौती देने की रणनीति पर चर्चा कर रहे 26 विपक्षी दलों के संभावित गठबंधन का नाम ‘भारतीय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक समावेशी गठबंधन’ (इंडिया) हो सकता है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. हालांकि उनका यह भी कहना है कि इस नाम पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन ज्यादातर विपक्षी नेताओं की इस नाम पर सहमति है. इस नाम का संकेत देते हुए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ट्वीट किया, ‘‘इंडिया की जीत होगी.’’ तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘चक दे इंडिया....’’

नियमित जमानत याचिका पर गुरुवार को दलीलें सुनेगी अदालत

भाजपा सांसद और डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह दिल्ली की एक अदालत के समक्ष आज पेश हुए और जमानत मांगी. दिल्ली की अदालत ने महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न मामले में उनको दो दिन की अंतरिम जमानत दी. अदालत बृजभूषण शरण सिंह की नियमित जमानत याचिका पर गुरुवार को दलीलें सुनेगी.

बृजभूषण शरण सिंह को अंतरिम जमानत मिली

बृजभूषण शरण सिंह को महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के मामले में अंतरिम जमानत आज मिल गयी. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को उनकी अर्जी पर बेल मंजूर की. भाजपा के सांसद खुद अदालत में पेश हुए.

संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई

संसद के गुरुवार से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र से एक दिन पहले 19 जुलाई को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों के साथ चर्चा की जायेगी. संसदीय मामलों के मंत्रालय के अनुसार, 19 जुलाई को संसद के मानसून सत्र की पूर्वसंध्या पर दोनों सदनों के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक अपराह्न 3 बजे संसदीय ग्रंथालय भवन में बुलाई गई है.

एनडीए की एकजुटता का देंगे संदेश

केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एनडीए की बैठक के लिए देशभर से राजनीतिक दल दिल्ली आ रहे हैं. हम एनडीए की एकजुटता का संदेश देंगे और एनडीए फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में सीट बंटवारे का कोई एजेंडा नहीं है. देश के लोगों ने विपक्षी दलों को खारिज कर दिया है.

महाराष्ट्र में सड़क हादसे में गई 6 लोगों की जान

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा हुआ है. ठाणे जिले में एक कंटेनर ट्रक ने एक जीप को टक्कर मार दी है. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए है.

बड़े नहीं हैं आपसी मतभेद- खरगे

बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हम जानते हैं कि राज्य स्तर पर हममें से कुछ लोगों के बीच मतभेद हैं. ये मतभेद वैचारिक नहीं हैं. ये मतभेद इतने बड़े नहीं हैं कि हम आम आदमी और मध्यम वर्ग, युवाओं, गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के लिए इन्हें अपने पीछे नहीं रख सकते, जिनके अधिकारों को पर्दे के पीछे चुपचाप कुचला जा रहा है.

वास्तविक जमाकर्ताओं का पैसा हो वापस

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल के उद्घाटन के मौके पर कहा कि चार सहकारी समितियों का सारा डेटा ऑनलाइन है. यह पोर्टल 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को खुद को पंजीकृत करने में मदद करेगा. वास्तविक जमाकर्ताओं को उनका पैसा वापस मिलेगा. इन जमाकर्ताओं के दावे का निपटान किया जाएगा. जमाकर्ताओं के बैंक खाते में 45 दिनों के भीतर पैसा वापस कर दिया जाएगा.

मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है. इस मामले में राहुल गांधी गुजरात कोर्ट ने दो साल जेल की सजा सुनाई थी. वहीं, राहुल गांधी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मामले को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष तत्काल सूचीबद्ध करने का उल्लेख किया था.

ओमान चांडी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे कांग्रेस नेता

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने बेंगलुरु में केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी को अंतिम श्रद्धांजलि दी. बता दें ओमान चांडी का मंगलवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है.

ओमन चांडी के अंतिम दर्शन को जाएंगे डीके शिवकुमार

बीजेपी सोचती है कि वे एक बड़ा खतरा हैं. कांग्रेस पार्टी इन सभी ताकतों से लड़ने के लिए तैयार है.कर्नाटक डिप्टी कहते हैं सीएम डीके शिवकुमार अभी, कुछ ही मिनटों में हम केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी के आवास पर जाएंगे और अपना सम्मान व्यक्त करेंगे.

पीएम मोदी ने ओमन चांडी के निधन पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी के निधन पर दुख जताया और कहा कि उनके चले जाने से देश ने जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ओमन चांडी के निधन से हमने एक विनम्र और प्रतिबद्ध नेता खो दिया है, जिन्होंने अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित कर दिया और केरल की प्रगति के लिए काम किया.

चार आतंकी ढेर

पुंछ के सिंधरा इलाके में सुरक्षा बलों ने संयुक्त ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षा बलों के बीच पहली मुठभेड़ कल रात करीब साढ़े 11 बजे हुई जिसके बाद अन्य रात्रि निगरानी उपकरणों के साथ ड्रोन तैनात किए गए. मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी के साथ मुठभेड़ फिर से शुरू हो गई. भारतीय सेना के विशेष बल, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अन्य बलों के साथ ऑपरेशन का हिस्सा थे. ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादी संभवतः विदेशी आतंकवादी भी शामिल हैं. भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है.

लोगों के जीवन से करीब से जुड़े रहने वाले व्यक्ति थे चांडी- पिनाराई

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हम एक ही वर्ष में विधान सभा के लिए चुने गए थे. इसी चरण में हम छात्र जीवन के माध्यम से राजनीतिक क्षेत्र में आए थे. हमने एक ही समय में सार्वजनिक जीवन जीया था और उन्हें विदाई देना बेहद कठिन है. ओमन चांडी केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने यह भी कहा कि एक सक्षम प्रशासक और लोगों के जीवन से करीब से जुड़े रहने वाले व्यक्ति थे.

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का निधन

कांग्रेस के दिग्गज नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का आज यानी मंगलवार सुबह निधन हो गया है. बीते कुछ महीनों से उनकी सेहत ठीक नहीं चल रही थी. उनका बेंगलुरु में इलाज चल रहा था. उनके निधन की खबर उनके बेटे ने सोशल मीडिया के जरिये दी. बता दें, ओमन चांडी ने 2004 से 2006 और 2011 से लेकर 2016 की अवधि के दौरान केरल के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें