15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Business News in Hindi: बीएसई सेंसेक्स 205.21, निफ्टी 19,749.25 अंक के रिकॉर्ड स्तर हुआ बंद

Business News in Hindi: स्टॉक मार्केट से मंगलवार की सुबह अच्छे संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. GIFT Nifty हरे निशान के साथ खुला है. अभी ये 19800 पर ट्रेड कर रहा है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 205.21 अंक की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 66,795.14 अंक पर बंद हुआ. जबकि, एनएसई निफ्टी भी 37.80 अंक मजबूत होकर 19,749.25 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर रहा.

लाइव अपडेट

बीएसई सेंसेक्स 205.21, निफ्टी 19,749.25 अंक के रिकॉर्ड स्तर हुआ बंद, आईटी के शेयर चमके

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 205.21 अंक की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 66,795.14 अंक पर बंद हुआ. जबकि, एनएसई निफ्टी भी 37.80 अंक मजबूत होकर 19,749.25 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर रहा. आज बाजार में आईटी के शेयर चमके. वहीं, मेटल में बिकवाली का दौर रहा.

केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया ऑनलाइन गेमिंग पर 28% GST का विरोध

ऑनलाइन गेमिंग उद्योग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाए जाने के विरोध काफी तेज हो गया है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय राज्य मंत्री (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी) राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि वह मिनिस्ट्री जीएसटी काउंसिल से नए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करेंगे. ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री जीएसटी परिषद के 28 फीसदी जीएसटी लगाने के फैसले से परेशान है. इस क्षेत्र से जुड़े कुछ लोगों का दावा है कि हाई टैक्स इस सेक्टर को खत्म कर देगा. साथ ही, रोजगार के अवसर भी खत्म हो जाएंगे.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने जून में तोड़े सारे रिकार्ड, 7.77 टन हुआ सोने में निवेश

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) के द्वारा साल की पहली तिमाही की रिपोर्ट जारी की गयी है. कंपनी ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिया है. अब तक की सबसे ज्यादा कीमत 5,926 रुपए प्रति ग्राम के बावजूद रिकॉर्ड 77.69 लाख यूनिट (1 यूनिट में 1 ग्राम) बेचा है. इसका अर्थ है कि लोगों ने वर्चुअली 7.77 टन गोल्ड में निवेश किया है. इस सीरीज में 4,604 करोड़ रुपए का गोल्ड बॉन्ड बिका है.

Infosys ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेवलपमेंट पर करेगी 2 अरब डॉलर खर्च

Infosys ने ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ऑटोमेशन डेवलपमेंट के लिए अपने मौजूदा स्ट्रेटेजिक ग्राहकों में से एक के साथ समझौता किया है. कंपनी के द्वारा ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेवलपमेंट पर करीब 2 अरब डॉलर खर्च किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि इसमें कई तरह के समझौते शामिल हैं, जैसे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और AI, ऑटोमेटिक डेवलपमेंट मॉडर्नाइजेशन और मेंटिनेंस सर्विसेज. कंपनी के पहले तिमाही की रिपोर्ट 20 जुलाई को आने की उम्मीद है.

कई कंपनिया‍ं आज पहली तिमाही के नतीजे करेगी जारी

IndusInd Bank के साथ कई कंपनियों के द्वारा आज अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही है. जो कंपनियां अपने नतीजे जारी करेगी उसमें ICICI Lombard GIC, ICICI Prudential, JSW Ispat, L&T Technology, Polycab India, CIE Automotive India, HeidelbergCement India और Himadri Speciality Chemical शामिल है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे बढ़कर 81.98 पर पहुंचा

आज फिर शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे बढ़कर 81.98 पर पहुंचा.

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए वित्तपोषण एक बड़ी चुनौती: सीआईआई रिपोर्ट

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों लिए वित्तपोषण एक चुनौती बना हुआ है और इसलिए ऐसे विकल्प पेश करना जरूरी है जो लागत को समायोजित करने में मदद कर सकें तथा इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) वाले वाहनों की लागत के बराबर ला सकें. सीआईआई ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह बात कही. रिपोर्ट में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक वाहन के लिए वाहन वित्तपोषण एक चुनौती बना हुआ है. इसलिए ऐसे विकल्प पेश करना जरूरी है जो लागत को समायोजित करने में मदद कर सकें और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को आंतरिक दहन इंजन मॉडल की लागत के बराबर ला सकें.

इंफोसिस का शेयर 1.5% की तेजी के साथ टॉप गेनर

मंगलवार को बाजार खुलते ही तेजी दिख रही है. BSE में लिस्टेट शेयरों में काफी तेजी देखने को मिल रही है. आज इंफोसिस का शेयर 1.5% की तेजी के साथ टॉप गेनर है, जबकि टाइटन का शेयर टॉप लूजर है.

Business News In Hindi: बीएसई सेंसेक्स 205.21, निफ्टी 19,749.25 अंक के रिकॉर्ड स्तर हुआ बंद
Business news in hindi: बीएसई सेंसेक्स 205. 21, निफ्टी 19,749. 25 अंक के रिकॉर्ड स्तर हुआ बंद 1

रिकॉर्ड हाई पर खुला बाजार, Sensex में करीब 350 अंको की तेजी

ग्लोबल अच्छे संकेतों के बीच बाजार एक बार फिर ये रिकार्ड हाई पर खुला है. BSE Sensex करीब 350 अंकों की तेजी के साथ पहली बार 66950 के पार पहुंचा. इसी तरह निफ्टी भी लाइफ हाई पर जाकर खुला है. इससे पहले कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन GIFT Nifty हरे निशान के साथ खुला था. ये 19800 पर ट्रेड कर रहा है.

अमेरिकी बाजार में नरमी, भारत में भी सामान्य कारोबार की उम्मीद

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन में GIFT Nifty हरे निशान के साथ खुला है. अभी ये 19800 पर ट्रेड कर रहा है. जबकि, एशियाई बाजारों में इसका मिलाजुला असर देखने को मिलेगा. एक तरफ जहां जापान का निक्केई मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई मार्केट लाल निशान में हैं. इस बीच भारतीय बाजार में नरमी देखने को मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें