25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: हृदयगति रुकने से कटिहार के कावंरिया की बासुकीनाथ धाम में हुई मौत

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

हृदयगति रुकने से कटिहार के कावंरिया की बासुकीनाथ धाम में हुई मौत

दुमका नगर : बासुकीनाथ धाम में हृदयगति रुकने से एक कावंरिया की मौत हो गयी. मृतक रंजीत कुमार वर्मा (45 वर्ष) बिहार के कटिहार नगर थाना क्षेत्र स्थित सलामत नगर रोड का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार, बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के बाद वह बेहोश होकर गिर गया. आनन-फानन में उसे जरमुंडी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर जरमुंडी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के आदेश पर पीजेएमसीएच में पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद डीसी के आदेश पर कांवरिया के शव को स्वास्थ्य विभाग की वाहन से कटिहार भेजवाया गया.

रांची डीसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

नामकुम : रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को नामकुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सभी वार्डों में जाकर साफ-सफाई, विधि-व्यवस्था, मौसमी बीमारी एवं वज्रपात में घायलों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा, विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 जूलाई से चल रहे परिवार कल्याण पखवाड़ा के तहत पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण ऑपरेशन की व्यवस्था को देखा. साथ ही जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने सहित अन्य रजिस्टरों की भी जांच की. सीएचसी प्रभारी ने सभी जानकारी दी. उन्होंने अस्पताल के सामने बह रहे दूषित पानी एवं रास्ते में गड्ढे की जानकारी दी, जिसपर डीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानशंकर जायसवाल को समाधान करने क निर्देश दिया. इसके बाद श्री जायसवाल ने तत्काल पाइप लगाकर गढ्डों को भरवाया. निरीक्षण के दौरान नामकुम बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल समेत प्रभारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

गढ़वा के भवनाथपुर ब्लॉक कॉ-ऑर्डिनेटर सिराज अंसारी की गोली मारकर हत्या

भवनाथपुर (गढ़वा) : गढ़वा जिला अंतर्गत भवनाथपुर ब्लाक के पीएम आवास कॉ-ऑर्डिनेटर सिराज अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. तुलसीदामर घाटी के समीप घटना को अंजाम दिया गया. बताया गया कि गढ़वा थाना क्षेत्र के झालुआ निवासी सिराज अहमद (35 वर्ष) पिता अब्दुल अजीज अंसारी भवनाथपुर प्रखंड में कार्यरत था. ऑफिस बंद हो जाने के बाद बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने तुलसीदामर घाटी में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद लोगों ने सिराज को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ प्रमोद केशरी, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, भवनाथपुर बीडीओ जयपाल महतो सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी लिया. वहीं, बीडीओ जयपाल महतो ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से अभी तक शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

रांची के संजय कुमार हत्याकांड का खुलासा, महिला सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

रांची : बिल्डर कमल भूषण के एकाउंटेंट संजय कुमार सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. एसआईटी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज अन्य जांच पड़ताल के बाद महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड रांची के होटवार जेल में बंद डब्ल्यू कुजूर और राहुल कुजूर है. डब्ल्यू की पत्नी सुशीला कुजूर ने शाहिल बाड‍़ा के माध्यम से दो शूटर को मारने की सुपारी दी थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार समेत मोबाइल फोन बरामद किया है.

पटना लाठीचार्ज की जांच समिति के संयोजक बने रघुवर दास

जमशेदपुर : पटना में लाठीचार्ज और बीजेपी कार्यकर्ता की मौत मामले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए इस संबंध में एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है. इसके तहत झारखंड के पूर्व सीएम सह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघवर दास को जांच समिति का संयोजक बनाया गया है. इसके अलावा सांसद मनोज तिवारी, विष्णु दयाल शर्मा और सुनीता दुग्गल को सदस्य बनाया गया है. कमेटी 15 जुलाई को क्षेत्र का दौरा कर मामले की जांच करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी.

सीएम हेमंत सोरेन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की कर रहे समीक्षा

रांची : सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार से विभागवार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस कड़ी में झारखंड मंत्रालय में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

कुजू पुलिस ने दिगवार फोरलेन सड़क से किया भारी मात्रा में शराब से लदा ट्रक जब्त

रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के दिगवार फोरलेन सड़क से कुजू पुलिस ने भारी मात्रा में ट्रक पर लदा शराब को पकड़ने में सफलता पायी है. बाद में पुलिस ने जब्त ट्रक कुजू ओपी लाया. साथ ही शराब का गिनती किया. इस संबंध में ओपी प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि राउरकेला से भारी मात्रा में शराब लेकर ट्रक संख्या आरजे52जीए- 4959 सिल्लीगुड़ी की ओर जा रही है. इसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए दिगवार फोरलेन के पास ट्रक को पकड़ा. साथ ही चालक से कागजात मांगने पर उसने मछली लदे होने का प्रस्तुत किया.संदेह होने पर छानबीन किया तो ट्रक के ऊपर हिस्से में रद्दी कपड़ों से बोरा था. वही अंदर में भारी मात्रा में पंजाब स्टेट के शराब था. जब्त शराब में इम्प्रियल ब्लू 180 एम एल, 360 एम एल, 750 एम एल व 750 एम एल के रॉयल चैलेंर्ज के शराब के पेटी लदा था. इसके बाद पुलिस से पूछताछ किया. जिसमें चालक ने अपना नाम गुरजीत सिंह व पता ऊना जिला हिमांचल प्रदेश का रहने वाला बताया. इधर पुलिस ने चालक गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि जब्त शराब करीब 10 लाख रुपये मूल्य के होने का अनुमान है.

पलामू में जमीन विवाद मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पलामू में जमीन विवाद मामले में पुलिस ने दो आरोपी प्रेम सिंह और मनोहर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चैनपुर थाना प्रभारी रुपेश कुमार के नेतृत्व में करवाई की गई. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र का है.

हजारीबाग में पांच वर्षीय बेटे के साथ महिला कुएं में डूबी, दोनो की हुई मौत

हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के मोक्तमा गांव की महिला एंव उसके एक बच्चे की मौत कुएं में डूबने से हो गई. मायके वालों ने हत्या कर दोनो शव को कुएं डाल देने का आरोप लगाया है. घटना गुरुवार रात की है. सूचना पाकर शुक्रवार को इचाक पुलिस पहुंची. एवम मां बेटे का शव को कुएं से निकालकर अंत्य परीक्षण उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. इधर, मृतका के मायके वालों ने महिला एवं बच्चे को हत्या करने का आरोप उसके पति एवं ससुराल वालों पर लगाया है.

चाईबासा में विशेष प्रमंडल का लेखपाल 50 हजार रुपये घूस लेते हुआ गिरफ्तार

एसीबी जमशेदपुर की टीम में आज शुक्रवार को लगभग 11 बजे ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चाईबासा के रोकड़पाल बीटी सिंह को 50,000 रुपये घुस लेते रंग हाथ गिरफ्तार किया है. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा मंझारी के रोलाडीह में खेल मैदान में चेंजिंग रूम , शौचालय निर्माण हेतु 12 लाख 46 हजार 700 रुपये की योजना स्वीकृत की गई थी. एसीबी की टीम गिरफ्तार लेखापाल बी टी सिंह को लेकर अपने साथ जमशेदपुर ले गई है. जमशेदपुर मानगो स्थित उनके आवास पर भी एसीबी छापामार कर रही है. एसीबी की टीम में डीएसपी, इस्पेक्टर सहित काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. बताया गया कि लेखापाल बीटी सिंह के खिलाफ शिकायत की गई थी और मामला दर्ज करा गया था जिसके बाद बीटी सिंह टीम ने जांच पड़ताल की और उसे पकड़ने के लिए आज पूरी तैयारी के साथ एसीबी की टीम सदर प्रखंड कार्यालय के पीछे विशेष प्रमंडल ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय पहुंची और 50000 घूस लेते लेखापाल बीटी सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

झारखंड के फुटबॉल लीजेंड प्रभाकर मिश्रा का निधन, खेल जगत में शोक की लहर

झारखंड के फुटबॉल लीजेंड प्रभाकर मिश्रा का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से झारखंड के खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है. धुर्वा डैम के पास फटया टोली में प्रभाकर मिश्रा का अंतिम संस्कार होगा.

लोहरदगा के भंडरा मे रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार

लोहरदगा जिले के भंडरा मे रिश्वत लेते कर्मचारी को पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाना ले आयी है. रविंद्र कुमार साहू भीएलडब्लू सह प्रभारी पंचायत सचिव को 16,500/- घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.

ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन

ट्रेन संख्या 18009 सांतरागाछी - अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन (वाया - मूरी) यात्रा प्रारम्भ दिनांक 14/07/2023 के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है, यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 13:00 बजे के स्थान पर 15:30 बजे सांतरागाछी से प्रस्थान करेगी.

हजारीबाग में मिला पेड़ में झूलता हुआ शव

हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र के घागरा गांव निवासी संदीप कुमार का शव एक पेड़ में फांसी से झूलता हुआ मिला. मृतक के परिजनों ने इसे हत्या की आशंका बताया है. दारू थाना प्रभारी अमित कुमार इस मामले में हत्या या आत्महत्या है इसकी जांच सभी बिंदुओं पर कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार मृतक संदीप ने प्रेम प्रसंग में दूसरी शादी की थी इस मामले को लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद चल रहा है. यह घटना 13 जुलाई को घाघरा के पनघटवा नदी के समीप घटी दारू पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

धनबाद के बरवाअड्डा में अपराधियों ने घर का दरवाजा तोड़कर की लाखों रुपये की लूटपाट

बरवाअड्डा. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव में बीती रात बबली शर्मा के हर में हथियारबंद अपराधियों ने घर का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति लूट लिए. इस संबंध भुक्तभोगी परिवार ने बताया कि दो दर्जन की संख्या में अपराधियों का दल देर रात घर का दरवाजा तोडकर अंदर घूसे. फिर सभी को बंधक बनाकर घर में रखे 70 हजार नगद समेत लगभग पांच लाख की संपत्ति लूटकर फरार हो गये. घटना की सूचना पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय एवं थाना प्रभारी विक्रम कुमार सिंह पहुंचे और भुकभोगी परिवार से घटना की जानकारी ली.

रांची के धुर्वा में मिला अज्ञात व्यकित का शव 

रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से रिंग रोड बलसिरिंग के पास एक अज्ञात शव मिला है. कहीं और हत्या कर शव को कंबल में बांधकर यहां फेंका गया है.

शिक्षक पुरस्कार के लिए आज होगी बैठक

जमशेदपुर. शुक्रवार को शिक्षक पुरस्कार के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में एक बैठक होगी. इस बैठक में प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों को लेकर चर्चा की जायेगी. दोपहर दो बजे आहूत इस बैठक में सभी बीइइओ को शामिल होने को कहा गया है. इसके साथ ही अलग-अलग शिक्षक संघों को भी इसकी जानकारी दी गयी है.

घंटी आधारित 358 शिक्षकों की सेवा आज हो जायेगी समाप्त

कल्याण विभाग द्वारा एसटी-एससी और पिछड़ा वर्ग के बच्चों को आवासीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले घंटी आधारित शिक्षकों की सेवा अवधि 14 जुलाई को खत्म हो रही है. राज्यभर में इन वर्गों के लिए विशेष तौर पर संचालित उच्च विद्यालय, प्लस टू विद्यालय, एकलव्य और आश्रम विद्यालय में करीब 358 घंटी आधारित शिक्षक कार्यरत हैं. पिछले वर्ष 15 जुलाई को इन शिक्षकों को एक वर्ष का अवधि विस्तार दिया गया था. इन शिक्षकों के वेतन मद में राज्य सरकार को करीब नौ करोड़ का वार्षिक व्यय आता है. इधर, पिछले 27 जुलाई को विभागीय अधिकारियों के साथ सचिव की हुई बैठक में इन शिक्षकों को सेवा विस्तार दिये जाने का मामला सामने आया था. विभागीय सचिव ने कहा था कि उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा अवधि विस्तार का निर्णय लिया जायेगा. विभिन्न जिलों में अवस्थित विद्यालयों में घंटी आधारित शिक्षकों का चयन भी उपायुक्त द्वारा गठित समिति ने ही किया है. फिलहाल शिक्षकों को अवधि विस्तार देने का आदेश नहीं मिला है. इससे शिक्षकों में संशय की स्थिति बनी हुई है.

सीएम आज से करेंगे विभागों की समीक्षा

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 14 जुलाई से विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे. यह बैठक 26 जुलाई तक चलेगी. सीएम 14 जुलाई को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, 20 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग, 21 जुलाई को ग्रामीण विकास विभाग, 24 जुलाई को कृषि विभाग एवं 26 जुलाई को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा करेंगे. सभी बैठक प्रोजेक्ट भवन में दिन के एक बजे से निर्धारित तिथि को होगी.

मेकन के डिजाइन पर HEC में बने लांचिंग पैड से आज उड़ान भरेगा चंद्रयान-3

रांची. चंद्रयान-3 शुक्रवार को जब इसरो के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लांच होगा, तो राजधानी रांची की दो कंपनियों के लिए भी यह गर्व का क्षण होगा. जिस एसएलपी सेकेंड लांचिंग पैड से चंद्रयान-3 की लांचिंग होगी, उसका कार्यादेश टर्न-की प्रोजेक्ट के तहत मेकन को मिला था. मेकन के अभियंताओं ने इसका डिजाइन बनाया था. इसके आधार पर सेकेंड लांचिंग पैड का निर्माण एचइसी में हुआ. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एसएलपी के लिए जरूरी उपकरणों का निर्माण एचइसी के वर्कशॉप में किया गया है. सेकेंड लांचिंग पैड 84 मीटर ऊंचा है. इसके अलावा एचइसी ने ही विभिन्न क्षमता के टावर क्रेन, प्लेटफॉर्म, स्लाइडिंग डोर, 400 टन इओटी क्रेन और मोबाइल लांचिंग पेडस्टल भी तैयार किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें