लाइव अपडेट
यूपी के बीहड़ वन क्षेत्रों में ड्रोन सीडिंग का कार्य कल से
समस्त विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं तथा जन प्रतिनिधियों के सहयोग से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत दिनांक 22 जुलाई को एक ही दिन 30 करोड़ पौधों का रोपण किया गया है। इसी क्रम में कल 28 जुलाई को प्रदेश के बीहड़ वन क्षेत्रों के दुरूह (inaccesible) क्षेत्रों में प्रायोगिक तौर पर ड्रोन सीडिंग तकनीकी से रोपण कराने का कार्य कराया जायेगा। ड्रोन सीडिंग का कार्य वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरूण कुमार सक्सेना द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ कराया जायेगा।
संत कबीर नगर में वकीलों ने डीएम कार्यालय को घेरा, प्रदर्शन
संत कबीर नगर में वकीलों ने डीएम कार्यालय को घेर लिया है. डीएम को अपने कार्यालय से बाहर नहीं जाने दे रहे. वह तहसीलदार को हटाने की मांग कर रहे हैं. वकीलों में तहसीलदार की कार्यप्रणाली को लेकर नाराज हैं.
आईएएस एम देवराज को पावर कॉरपोरेशन से हटाया, आशीष गोयल, कल्पना अवस्थी और अनिल सागर को भी नई जिम्मेदारी
चर्चित आईएएस अधिकारी एम देवराज को पावर कॉरपोरेशन से हटाकर प्राविधिक शिक्षा में भेजा गया है. एम देवराज प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा बनाए गए हैं. वहीं आशीष गोयल यूपीपीसीएल के नए चेयरमैन बनाए गए हैं. कल्पना अवस्थी उपाम भेजी गईं हैं. अनिल सागर को आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स का अतिरिक्त प्रभार मिला है. नरेंद्र भूषण को प्रतीक्षारत कर दिया गया है.
ज्ञानवापी मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू
इलाहाबाद हाई कोर्ट में ज्ञानवापी मामले में फैसला सुरक्षित किया है वह अब 3 अपना फैसला सुनाएगा. तब तक सर्वे पर रोक रहेगी. सुनवाई का आज दूसरा दिन था.मस्लिम पक्ष सर्वे कराने के विरोध में अपने प्रमाण पीठ के सामने प्रस्तुत कर रहा है.
अजय कटारा की हत्या के प्रयास मामले में डीपी यादव समेत तीन बरी
नीतिश कटारा हत्याकांड मामले में गवाह अजय कटारा की हत्या की कोशिश मामले में 16 साल बाद फैसला आया है. इस मामले में गाजियाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट ने बाहुबली डीपी यादव समेत तीन लोगों को बरी कर दिया है.
यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने जारी किया रिजल्ट, कुल 109527 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने परीक्षा वर्ष 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार कुल 169796 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है, जिसमें 54481 छात्र एवं 55046 छात्रायें हैं. कुल 109527 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये हैं. मदरसा बोर्ड चेयरमैन इफ्तिखार अहमद ने कहा कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं को अच्छे से मॉनिटर किया गया था. पिछले साल की अपेक्षा इस बार पास होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है. आने वाले समय में उन्हें विभाग से सम्मानित किया जाएगा.
मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा धमाका, 2 की मौत
मुजफ्फरनगर के बजरंग एलम केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर के फटने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में दो व्यक्तियों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मेरठ रेफर किया गया है.
बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल,दुबौलिया थाना क्षेत्र के फेंसा गांव का पूरा मामला.
पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त आज जारी कर दी गई. यूपी के 1.86 करोड़ किसानों के खाते में 4167 करोड़ रुपए भेजे गए है.
आगरा में वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव
आगरा में मनिया-जाजऊ स्टेशन के बीच वंदे भारत ट्रेन पर में शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया. जानकारी के मुताबिक ट्रैक के किनारे खड़े कुछ युवकों ने पथराव किया है. पथराव में C7 कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है. आरपीएफ की टीम शरारती तत्वों की गिरफ्तारी में जुटी है.
हापुड़ में मामूली विवाद को लेकर 2 सगे भाइयों में मारपीट, धारदार हथियार से किया हमला
हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा के लखपत सिंह की मढैया में मामूली विवाद को लेकर 2 सगे भाइयों में मारपीट हो गई. सड़क पर एक दूसरे को बाल पकड़ कर जमकर मारपीट कर ने लगे. मारपीट के दौरान एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. वहीं, सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
लखनऊ में भाजपा की पसमांदा स्नेह यात्रा हुई रद्द
लखनऊ में भाजपा की पसमांदा स्नेह यात्रा को कुछ कारणों के चलते रद्द कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक यात्रा निकालने की तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई है. भाजपा की पसमांदा स्नेह यात्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को द्वारा आज से शुरू होनी थी. यूपी में स्नेह यात्रा 27 जिलों से होकर निकलनी थी.
कानपुर में बुलियन कारोबारी के घर में DRI की छापेमारी
कानपुर के बुलियन कारोबारी संजीव अग्रवाल से मिर्जापुर में पकड़े गए सोने के तस्करी के तार जुड़ गए हैं. डीआरआई की टीम ने कारोबारी के घर, गद्दी और होटल में छापा मारकर बारह घंटे पड़ताल की. डीआरआई को अहम सुराग मिले हैं. जिसके आधार पर डीआरआई टीम कारोबारी और उनके दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। टीम उनको लखनऊ पूछताछ के लिए ले गई है।
कारोबारी के घर और गद्दी से डीआरआई को सोना और नगदी भी बरामद हुई है, लेकिन नगदी कितनी है, यह अभी सामने नहीं आया है. सूत्रों के डीआरआई को बांग्लादेश के रास्ते कोलकाता और वहां से मिर्जापुर के रास्ते कानपुर तक सोने की तस्करी के सबूत मिलें है. डीआरआई लखनऊ में विस्तार के पूछताछ के बाद कोई अधिकारिक बयान जारी कर सकती हैं.
औरैया में प्रधान की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या
औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के शाबहदिया में ग्राम प्रधान की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. प्रधान की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया है.
राज्यमंत्री दानिश आजाद का दिल्ली दौरा आज, पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा में होंगे शामिल
राज्यमंत्री दानिश आजाद का आज दिल्ली जाएंगे. दिल्ली में वे पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. आपको बता दें कि यह संवाद यात्रा देश के 11 प्रदेशों से होकर गुजरेगी. 15 अक्टूबर 2023 को हरियाणा के नूह में समापन होगा.
बरेली में कब्रिस्तान की दीवार गिरने से मजदूर की मौत, 3 घायल
बरेली के बिथरी चैनपुर में भिंडोलिया कब्रिस्तान के प्लॉट की निर्माणधीन दीवार गिर गई, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं 2 मजदूर और ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.