22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: राजस्व विभाग के 479 पदाधिकारियों का स्थानांतरण-पदस्थापन निरस्त

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

घर के अंदर घुस कर की मारपीट, गिरफ्तार

पटना. गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा चावल बाजार इलाके में संतोष कुमार गुप्ता के घर में देर रात घुस कर मारपीट करने के मामले में लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक का नाम राजकुमार उर्फ लोहा सिंह है. पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. राजकुमार नशे में भी था.

मड़वन : तीन संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ

मड़वन: रेवा रोड में मंगलवार को संदेह के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया़ उसकी पहचान पारू के मोहजम्मा निवासी अमरजीत, अंकित एवं रौशन के रूप में हुई है़ पुलिस ने उसके पास से विभिन्न कम्पनी के 30 मोबाइल बरामद किया़ पूछताछ में तीनों ने पुराने मोबाइल से बर्तन बदलने के कारोबार से जुड़े होने की जानकारी दी़ हालांकि पुलिस को चोरी का मोबाइल होने का शक है़ शाम में पहुंचे एसडीपीओ कुमार चंदन ने भी तीनों से पूछताछ की़ वहीं तीनों के नाम-पता का सत्यापन करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया़ थानाध्यक्ष राजेश कुमार राकेश ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है़ उसके घर एवं बताये गये ग्राहक से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी़

479 पदाधिकारियों का स्थानांतरण-पदस्थापन निरस्त

पटना राज्य में बिहार राजस्व सेवा के राजस्व अधिकारी और समकक्ष पद सहित अंचल अधिकारी और समकक्ष पर 479 पदाधिकारियों का स्थानांतरण-पदस्थापन मंगलवार को निरस्त कर दिया गया. यह कार्रवाई मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश पर की गयी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अब इससे संबंधित नयी सूची जारी की जायेगी. इन अधिकारियों के स्थानांतरण-पदस्थापन की अधिसूचना 30 जून को जारी की गई थी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने रद्द की अधिसूचना जारी कर दी है. इस सूची में अंचल अधिकारी, प्रभारी अंचल अधिकारी, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, प्रभारी सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, चकबंदी पदाधिकारी, प्रभारी चकबंदी पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, राजस्व अधिकारी- सह-कानूनगो, सहायक चकबंदी पदाधिकारी शामिल हैं.

पीएमसीएच में थैलेसीमिया की दवा खत्म

पटना. पीएमसीएच के गाइनी विभाग की पांचवीं मंजिल पर थैलेसीमिया, हीमोफिलिया और सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए बने डे केयर सेंटर में दो दिन से आयरन चिलेटिंग ड्रग डेजीरॉक्स खत्म है. इस दवा के नहीं मिलने से इस डे केयर सेंटर पर निर्भर करीब 350 से अधिक थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और वयस्कों की जान दांव पर लगी है. कई मरीजों के परिजन इस दवा को खरीदने में सक्षम नहीं हैं, जिस कारण शरीर में आयरन की मात्रा बढ़ने से उनकी किडनी, लिवर और हार्ट फेल्योर होने का खतरा है. वहीं अस्पताल प्रशासन के अनुसार तीन डिब्बे दवा का आर्डर फिर से भेज दिया गया है. एक से दो दिन में फिर से दवा मिलना शुरू हो जायेगी.

बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

पटना. समारोह या पार्टी के दौरान लगातार हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. अब एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक डांसर के नाचने के दौरान फायरिंग करते हुए दिख रहा है. इसके बाद पिस्टल को कमर में खोंस लेता है. किसी ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया. सूत्रों का कहना है कि उक्त वीडियो दीघा इलाके का है और फायरिंग करने वाला शख्स स्थानीय मिरचा कुमार है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. विदित हो कि रविवार को भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दुजरा का रंधीर यादव फायरिंग करता हुआ दिख रहा है. इसके खिलाफ में बुद्धा कॉलोनी थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.

नीलामी की राशि विद्यालय कोष में जमा की जायेगी

पटना राज्य के विद्यालयों में अनुपयोगी सामग्रियों की नीलामी 31 जुलाई को की जानी है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि नीलामी से प्राप्त राशि को विद्यालय के विकास कोष में जमा किया जाये. विशेषकर प्रारंभिक विद्यालय में यह राशि सरकार के खाते में डाली जायेगी. उल्लेखनीय है कि राज्य के सरकारी स्कूल के खराब हो चुके सामान की नीलामी की जा रही है. शिक्षा विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं.

किशनपुर-रामभद्रपुर रेलखंड पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन, स्पीड ट्रायल पूरा

पटना. समस्तीपुर-दरभंगा के बीच किशनपुर से रामभद्रपुर रेलखंड पर जल्द ही ट्रेनें दौड़ेंगी. करीब 38 किमी लंबे समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 6.5 किमी लंबे किशनपुर-रामभद्रपुर रेलखंड का संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता सुवोमोय मित्रा ने मंगलवार को निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले मोटर ट्रॉली से किशनपुर से रामभद्रपुर तक गहन निरीक्षण किया. इसके बाद संरक्षा आयुक्त ने विशेष ट्रेन से किशनपुर से रामभद्रपुर तक 120 किमी/घंटे की गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया. पूमरे की सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि किशनपुर-रामभद्रपुर नव दोहरीकृत रेलखंड समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत 519 करोड़ रुपये से निर्माणाधीन 38 किमी लंबे समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना का एक भाग है. इस परियोजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है.

1.60 लाख कीमत की सोने की चेन छीन कर भाग गये बदमाश

पटना. मधेपुरा के साहुगढ़ इलाके के रहने वाले दीपक कुमार के गले से 1.60 लाख की सोने की चेन व लॉकेट छीन कर बाइक सवार बदमाश भाग गये. यह घटना कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड में सम्राट होटल की बगल वाली गली में घटित हुई. वे किसी काम से पटना आये हुए थे और मगध होटल में ठहरे हुए थे. इसी दौरान गुमटीनुमा दुकान से कुछ खरीद कर वापस लौट रहे थे और उनके पीछे से बाइक पर सवार बदमाश पहुंचे और चेन व लॉकेट को छीन कर फरार हो गये. इस संबंध में दीपक कुमार ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

घर के अंदर घुस कर की मारपीट, गिरफ्तार

पटना. गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा चावल बाजार इलाके में संतोष कुमार गुप्ता के घर में देर रात घुस कर मारपीट करने के मामले में लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक का नाम राजकुमार उर्फ लोहा सिंह है. पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. राजकुमार नशे में भी था.

बाढ़ के स्वर्ण कारोबारी का बेटा लापता, अपहरण की आशंका

बाढ़ में छह वर्षीय मासूम के अपहरण की बात सामने आ रही है. बच्चे के अचानक लापता होने के बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी है. बाढ़ स्टेशन रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल से 6 साल का छात्र अचानक गायब हो गया है. परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शुभम की तलाश में जुट गयी है. अभी तक शुभम का पता नहीं चल पाया है. बाढ़ के एएसपी भारत सोनी शुभम के पिता सुनील कुमार से पूरी घटना की जानकारी ली है. सुनील कुमार पेशे से स्वर्ण कारोबारी है.

शराब के नशे में हंगामा करता पियक्कड़ गिरफ्तार

चैनपुर. स्थानीय पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अमांव गांव में छापेमारी कर शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार पियक्कड़ अमांव गांव निवासी विनोद सिंह का पुत्र श्रीकांत सिंह बताया जाता है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि अमांव में शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पर पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे श्रीकांत सिंह को हिरासत में लेकर उसकी मेडिकल जांच करायी गयी. इसमें उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई. शराब के नशे में होने की पुष्टि होने के बाद उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 35 एजेंडों पर लगी मुहर

मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट की बैठक में कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगी है. नीतीश कैबिनेट ने विभिन्न विभागों के जुड़े 35 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा दी है.

307 के मामले में एक गिरफ्तार, जेल

दरौंदा. थाना अंतर्गत बालबंगरा गांव में मारपीट मामले में एक अभियुक्त को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज है. बताया जा रहा है की दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसके बाद प्रथम पक्ष द्वारा पहले आवेदन दिया गया. जिसमें थाना प्रभारी द्वारा 239/23 में धारा 307 लगा कर प्राथमिकी दर्ज की गयी. तब तक दूसरे पक्ष आवेदन लेकर थाना गया. जिसका नाम प्राथमिकी में दर्ज था. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर को हुई. जिसके बाद पुलिस ने वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आरोपित को पुलिस ने सीवान जेल भेज दिया है.

बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला

बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. मुजफ्फरपुर, शिवहर, सारण समेत पांच जिलों मेंआसमान में बादल छा गए हैं. सुबह से जारी धूप की तपिश से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने इन पांच जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है. भारी वज्रपात की चेतावनी दी गई है.

कार में लदा 45 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मधुबन. थाना क्षेत्र स्थित नौरंगियाडीह गांव के समीप उत्पाद पुलिस ने एक संदिग्ध बैगनआर कार का पीछा करते हुए पकड़ा. कार से उत्पाद पुलिस ने 45 ीटर विदेशी शराब जो रायल स्टैंड ब्रांड का है. इस दौरान गाड़ी के अंदर से एक तस्कर नौरंगिया डीह के राजा कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया है.

दुष्कर्म के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

मधुबन. थाना क्षेत्र के लाही गांव में दुष्कर्म के आरोपी के विरुद्ध पुलिस द्वारा शुक्रवार को इस्तेहार चिपकाये जाने के बाद आरोपी शहजाद अंसारी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. आरोपी लाही गांव का रहने वाला है, जिसके विरुद्ध मधुबन थाना में प्राथमिकी दर्ज था, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था. थानायक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि आरोपी इस्तेहार के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई के भय से आरोपी ने सरेंडर किया है. मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी हैं.

प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक प्रकाश झा के पिता का निधन

प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक प्रकाश झा के पिता तेजनाथ झा का पटना में निधन हो गया. बताया गया कि तेजनाथ झा की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता उन्होंने दम तोड़ दिया. वह 95 साल के थे. 95 वर्षीय तेज नारायण झा बेतिया (बरहरवा) के निवासी थे. फिलवक्त झा पटना में एजी कॉलोनी के जय प्रकाश नगर में रह रहे थे. उन्होंने मंगलवार को सुबह 5.30 बजे एजी कॉलोनी स्थिति आवास पर अंतिम सांस ली. वे पिछले दो माह से बीमार चल रहे थे. अंतिम संस्कार राजेंद्र घाट (बांस घाट)पर संपन्न हुआ. मुखागनि प्रकाश झा ने दी. झा के निधन की खबर मिलते ही फिल्म अभिनेता दिप्ती नवल पटना पहुंची. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

नशे में पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज बाजार के समीप से पुलिस ने सोमवार की रात नशे की हालत में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति सुनील कुमार ग्राम राजापुर थाना कैंट जिला प्रयागराज इलाहाबाद यूपी, रघुनाथ गोस्वामी ग्राम अमरपुर हाउस जिला बर्दवान, सत्यम सिंह व रोशन कुमार भैरोपुर थाना भगवानपुर, लोकेश कुमार ग्राम सिकठा थाना धीना जिला चंदौली के निवासी हैं. पुलिस द्वारा मेडिकल जांच के बाद सभी लोगों को संबंधित धाराओं में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

हेरोइन व गांजा बरामदगी के मामले में सुनायी सजा

भभुआ कोर्ट. अपर सेशन जज चतुर्थ सह विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट की अदालत ने हेरोइन व गांजा बरामदगी के मामले में सजा सुनायी है. इसमें भभुआ थाना अंतर्गत ग्राम मचियाव निवासी दिनेश्वर पांडे पिता राम सागर पांडे को तीन सौ ग्राम हेरोइन बरामदगी के मामले में पांच माह सश्रम कारावास सहित 2000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी गयी है. साथ ही अर्थदंड नहीं देने पर एक माह की अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी गयी है. वहीं, इसी न्यायालय में मौजा पट्टी थाना मोहनिया निवासी रामसूरत राम के पुत्र रामाशीष राम को 105 ग्राम अवैध गांजा बरामदगी मामले में चार माह सश्रम कारावास सहित 2000 रुपये अर्थदंड और दंड की राशि नहीं देने पर एक माह अतिरिक्त कारावास की सजा सजा सुनायी गयी है. इसकी जानकारी एनडीपीएस के विशेष लोक अभियोजक मिथिलेश कुमार सिंह ने दी है.

सड़क किनारे बेहोश पड़े बुजुर्ग को अस्पताल में कराया भर्ती

कुदरा. थाना स्थित कुदरा-भभुआ रोड से निशान सिंह स्टेडियम की तरफ जाने वाली सर्विस सड़क के किनारे सोमवार की देर रात बेहोशी की हालत में एक अज्ञात बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने देख इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. लोगों की सूचना पर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुजुर्ग व्यक्ति को इलाज के लिए लाया गया. यहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद अज्ञात बुजुर्ग की गंभीर हालत को देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. इलाज के दौरान बेहोशी की हालत में रहे बुजुर्ग की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी है.

चंपारण में कंटेनर की ठोकर से स्कूटी सवार दो बहनों की मौत

मेहसी(पूचं). थाना के महेन्द्र चौक के निकट एनएच 28 पर कंटेनर की ठोकर से स्कूटी सवार दो सगी बहनों की मौत हो गयी. उसी ट्रक की चपेट में आये एक अन्य बाइक सवार 70 वर्षीय सीताराम पांडेय घायल हो गये. घटना सोमवार को दोपहर बाद की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कंटेनर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार कोठिया हरिराम पंचायत के अमवा गांव निवासी नरेश ठाकुर की पुत्री गुंजा कुमारी (22) व प्रतिमा कुमारी (19) केवाइसी के लिए बैंक जा रही थीं. दोनों बहने जीवक्ष महाविद्यालय मोतीपुर की में पढ़ रही थीं.

मशरक दुष्कर्म कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

छपरा के मशरक दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपी नौशाद आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण 

सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को मीठापुर से डुमरी के बीच बन रहे एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी मौजूद रहे. जिन्हें सीएम ने कई दिशा निर्देश दिए. सीएम ने सड़क के कार्य को दिसंबर तक पूरा करने को कहा. बता दें कि मीठापुर से महुली के बीच बन रहे लगभग छह किलोमीटर की सड़क में पांच किलोमीटर एलिवेटेड रोड है.

बेगूसराय में गंगा में डूबने से दो की मौत 

बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना के ज्ञान टोल बहलोरिया गांव में गंगा स्नान करने के दौरान दो छात्रों की डूब कर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने दोनों का शव बरामद कर लिया है. स्कूल से दोनों छात्र गंगा घाट पर पहुंचे थे.

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पहुंचा लालू यादव के पास 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के फरमानों से परेशान बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ लालू यादव के दरबार में पहुंच गया है. संघ के आला अधिकारियों ने लालू यादव से मुलाकात कर के के पाठक के ताजा निर्देशों पर नाराजगी जताई है. संघ ने विद्यालय निरीक्षण, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किए जाने के निर्देश का विरोध किया है.

लाठीचार्ज मामले की जांच करने राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम पहुंची पटना

पटना में महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज मामले की जांच करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम पटना पहुंच चुकी है. टीम ने कई स्थानों का दौरा कर लोगों से बातचीत की है. वहीं अब टीम द्वारा अधिकारियों से पूछताछ करने के साथ ही पुलिस महानिदेशक से भी बात करेगी. लाठीचार्ज में कई महिलाएं घायल हुई थी.

सुप्रीम कोर्ट में लाठीचार्ज मामले में सुनवाई आज 

पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. भाजपा मामले की जांच किसी सीटींग जज से करवाना चाहती है. वहीं भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने इस मुद्दे पर कहा कि बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट में जवाब दे, उन्होंने कहा कि कोर्ट में साक्ष्य के साथ मामला रखा गया है. उन्होंने कहा कि बयानबाजी करने से कोर्ट का फैसला नहीं बदलेगा.

नवादा में बालू माफियाओं ने प्रशिक्षु दारोगा को ट्रैक्टर से रौंदा 

नवादा में बालू माफियाओं ने प्रशिक्षु दारोगा को ट्रैक्टर से रौंद दिया जिसकी वजह से SI गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. पुलिस ने मामले में दो बालू माफियाओं को गिरफ्तार करने के साथ दो बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. थाली थाना के कोरियाना गांव का यह पूरा मामला है.

आज शाम 4.30 बजे से बिहार कैबिनेट की बैठक

पटना में आज शाम 4.30 बजे से बिहार कैबिनेट की बैठक होने वाली है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.

शिक्षकों के मुद्दे को लेकर डिप्टी सीएम से मिले पालीगंज विधायक 

पालीगंज विधायक डॉ. संदीप सौरभ ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व राजद सुप्रीमो लालू यादव से मूलक्त की है. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के मुद्दों पर चर्चा की. इस चर्चा में तेजस्वी यादव ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों के मुद्दे पर 3-4 दिनों में वार्ता की तिथि तय की जाएगी.

इंडो-नेपाल बॉर्डर से मानव तस्कर गिरफ्तार 

मधुबनी में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर SSB की 48वीं बटालियन ने मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसएसबी ने नेपाल के चार नाबालिग सहित 5 लोगों को कब्जे में लिया है. गिरफ्तार सभी तस्कर हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं. SSB ने सभी लोगों को जयनगर पुलिस को सौंप दिया है.

कंटेनर की ठोकर से स्कूटी सवार दो बहनों की मौत

पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना के महेन्द्र चौक के निकट एनएच 28 पर कंटेनर की ठोकर से स्कूटी सवार दो सगी बहनों की मौत हो गयी. उसी ट्रक की चपेट में आये एक अन्य बाइक सवार 70 वर्षीय सीताराम पांडेय घायल हो गये. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कंटेनर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार कोठिया हरिराम पंचायत के अमवा गांव निवासी नरेश ठाकुर की पुत्री गुंजा कुमारी (22) व प्रतिमा कुमारी (19) केवाइसी के लिए बैंक जा रही थीं. दोनों बहने जीवक्ष महाविद्यालय मोतीपुर की में पढ़ रही थीं.

बिहटा में सिंचाई विभाग कर्मी के बेटे की घर में घुस कर की हत्या

पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के पावर हाउस के समीप सिंचाई विभाग के क्वार्टर में एक कर्मी के इकलौते बेटे की रविवार देर रात घर में घुस कर गोली मार हत्या कर दी गयी. गोली की आवाज सुन परिजन बाहर निकल पाते तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसएफएल की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल की मैगजीन बरामद की है. मौत के बाद से मृतक की मां, पत्नी समेत अन्य परिजनों के कोहराम मच गया. युवक की पहचान नालंदा जिला निवासी स्व सुरेंद्र सिंह के बेटे अंकित कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई. 

पटना में वर्चस्व को लेकर मारपीट व फायरिंग

पटना के नौबतपुर थाने के अलावलपुर गांव में वर्चस्व को लेकर मारपीट और अंधाधुंध फायरिंग हुई. फायरिंग से गांव में सन्नाटा पसर गया. हालांकि वारदात में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इसे लेकर पीड़ित अलावलपुर निवासी राम अयोध्या प्रसाद ने गांव के ही पांच लोगों को नामजद करते हुए थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. 

स्टंट के दौरान तीन बाइकों में टक्कर, पटना के तीन समेत पांच युवक घायल

बाइकों से एनएच 19 पर स्टंट करने के दौरान स्टंट करने वाले युवक के साथ सड़क से गुजर रहे दो युवक समेत कुल पांच युवक गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल हो गये. सबों की स्थिति चिंताजनक है. घटना छपरा-हाजीपुर एनएच -19 पर दिघवारा थाने के मानूपुर गांव में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सोमवार की सुबह हुई. जानकारी के मुताबिक पटना से आर वन फाइव नामक तीन बाइकों पर सवार होकर छह युवक तीसरी सोमवारी पर पूजा करने आमी आये थे. टक्कर इतनी भयावह थी कि दो बाइकों के परखचे उड़ गये. स्टंट में शामिल दो अन्य बाइकों के चालक घटना के बाद बाइक लेकर भागने में सफल रहे. सभी पांच घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा पहुंचाया गया, जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें